शनिवार, 31 अक्टूबर 2020
राजा और सर्प
TO-LET
SEC-37 EXCELLENT
LOCATION FULLY FURNISHED ROOM, AC, TV, FRIDGE,GEYSER, PARK FACING,
NEAR METRO. ON SINGLE/TWIN SHARING.
CONTACT: 9810107726,0120-4318747
FOR RENT
FOR RENT KOTHI IN SECTOR-39
(FULLY FURNISHED)
OPTION 1
GROUND,1ST & 2ND FLOOR
OPTION 2
GROUND & 1ST - DUPLEX
OPTION 3
2ND FLOOR INDEPENDENT
CONTACT: 9810843412
शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020
कांग्रेसी नेताओ ने किया नोएडा में सचिन पायलट का स्वागत
नोएडा। नोएडा महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने डीएनडी पर पूर्व उप मुख्यमंत्री राजस्थान सचिन पायलट का स्वागत किया। सचिन पायलट बुलंदशहर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मैं चुनाव प्रचार के लिए बुलंदशहर दौरे पर आए थे।
पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता
भारतीय पिता पुत्र की जोड़ी भी बड़ी कमाल की जोड़ी होती है ।
दुनिया के किसी भी सम्बन्ध में,
अगर सबसे कम बोल-चाल है,
तो वो है पिता-पुत्र की जोड़ी में ।
एक समय तक दोनों अंजान होते हैं,
एक दूसरे के बढ़ते शरीरों की उम्र से, फिर धीरे से अहसास होता है,
हमेशा के लिए बिछड़ने का ।
जब लड़का,
अपनी जवानी पार कर,
अगले पड़ाव पर चढ़ता है,
तो यहाँ,
इशारों से बाते होने लगती हैं,
या फिर,
इनके बीच मध्यस्थ का दायित्व निभाती है माँ ।
पिता अक्सर पुत्र की माँ से कहता है,
जा, "उससे कह देना"
और,
पुत्र अक्सर अपनी माँ से कहता है,
"पापा से पूछ लो ना"
इन्हीं दोनों धुरियों के बीच,
घूमती रहती है माँ ।
जब एक,
कहीं होता है,
तो दूसरा,
वहां नहीं होने की,
कोशिश करता है,
शायद,
पिता-पुत्र नज़दीकी से डरते हैं ।
जबकि,
वो डर नज़दीकी का नहीं है,
डर है,
उसके बाद बिछड़ने का ।
भारतीय पिता ने शायद ही किसी बेटे को,
कभी कहा हो,
कि बेटा,
मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करता हूँ ।
पिता के अनंत रौद्र का उत्तराधिकारी भी वही होता है,
क्योंकि,
पिता, हर पल ज़िन्दगी में,
अपने बेटे को,
अभिमन्यु सा पाता है ।
पिता समझता है,
कि इसे सम्भलना होगा,
इसे मजबूत बनना होगा,
ताकि,
ज़िम्मेदारियो का बोझ,
इसका वध न कर सके ।
पिता सोचता है,
जब मैं चला जाऊँगा,
इसकी माँ भी चली जाएगी,
बेटियाँ अपने घर चली जायेंगी,
तब,
रह जाएगा सिर्फ ये,
जिसे, हर-दम, हर-कदम,
परिवार के लिए,
आजीविका के लिए,
बहु के लिए,
अपने बच्चों के लिए,
चुनौतियों से,
सामाजिक जटिलताओं से,
लड़ना होगा ।
पिता जानता है कि,
हर बात,
घर पर नहीं बताई जा सकती,
इसलिए इसे,
खामोशी से ग़म छुपाने सीखने होंगें ।
परिवार के विरुद्ध खड़ी,
हर विशालकाय मुसीबत को,
अपने हौसले से,
छोटा करना होगा।
ना भी कर सके,
तो ख़ुद का वध करना होगा ।
इसलिए,
वो कभी पुत्र-प्रेम प्रदर्शित नहीं करता,
पिता जानता है कि,
प्रेम कमज़ोर बनाता है ।
फिर कई बार उसका प्रेम,
झल्लाहट या गुस्सा बनकर,
निकलता है,
वो गुस्सा अपने बेटे की
कमियों के लिए नहीं होता,
वो झल्लाहट है,
जल्द निकलते समय के लिए,
वो जानता है,
उसकी मौजूदगी की,
अनिश्चितताओं को ।
पिता चाहता है,
कहीं ऐसा ना हो कि,
इस अभिमन्यु का वध,
मेरे द्वारा दी गई,
कम शिक्षा के कारण हो जाये,
पिता चाहता है कि,
पुत्र जल्द से जल्द सीख ले,
वो गलतियाँ करना बंद करे,
क्योंकि गलतियां सभी की माफ़ हैं,
पर मुखिया की नहीं,
यहाँ मुखिया का वध
सबसे पहले होता है ।
फिर,
वो समय आता है जबकि,
पिता और बेटे दोनों को,
अपनी बढ़ती उम्र का,
एहसास होने लगता है,
बेटा अब केवल बेटा नहीं, पिता भी बन चुका होता है,
कड़ी कमज़ोर होने लगती है ।
पिता की सीख देने की लालसा,
और,
बेटे का,
उस भावना को नहीं समझ पाना,
वो सौम्यता भी खो देता है,
यही वो समय होता है जब,
बेटे को लगता है कि,
उसका पिता ग़लत है,
बस इसी समय को समझदारी से निकालना होता है,
वरना होता कुछ नहीं है,
बस बढ़ती झुर्रियां और
बूढ़ा होता शरीर
जल्द बीमारियों को घेर लेता है ।
फिर,
सभी को बेटे का इंतज़ार करते हुए माँ तो दिखती है,
पर,
पीछे रात भर से जागा,
पिता नहीं दिखता,
पिता की उम्र और झुर्रियां,
और बढ़ती जाती है ।
ये समय चक्र है,
जो बूढ़ा होता शरीर है बाप के रूप में उसे एक और बूढ़ा शरीर झांकता है आसमान से,
जो इस बूढ़े होते शरीर का बाप है,
कब समझेंगे बेटे,
कब समझेंगे बाप,
कब समझेगी दुनिया..
ये इतने भी मजबूत नहीं,
पता है क्या होता है,
उस आख़िरी मुलाकात में,
जब,
जिन हाथों की उंगलियां पकड़,
पिता ने चलना सिखाया था,
वही हाथ,
लकड़ी के ढेर पर पड़े
पिता को
लकड़ियों से ढकते हैं,
उसे घी से भिगोते हैं,
और उसे जलाते हैं,
ये कोई पुरुषवादी समाज की
चाल नहीं है,
ये सौभाग्य भी नहीं है,
ये बेटा होने का,
सबसे बड़ा अभिशाप है ।
ये होता है,
हो रहा है,
होता चला जाएगा ।
जो नहीं हो रहा,
और जो हो सकता है,
वो ये,
कि,
हम जल्द से जल्द,
कहना शुरु कर दें,
हम आपस में,
कितना प्यार करते हैं.
हे मेरे महान पिता..
मेरे गौरव,
मेरे आदर्श,
मेरा संस्कार,
मेरा स्वाभिमान,
मेरा अस्तित्व...
मैं न तो इस क्रूर समय की गति को समझ पाया..
और न ही,
आपको अपने दिल की बात,
कह पाया......🙏
डेडिकेटेड to all fathers
औध्योगिक सेक्टर 4 व 9 की सड़कों के अवैध कब्जे हटाए जाए
नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने प्राधिकरण से मांग की है कि औद्योगिक सेक्टरों पर से अवैध कब्जे हटाए जाएं। देखा गया है कि सेक्टर 4 व 9 में दुकानदारों ने अपना सामान सड़कों पर रखा हुआ है। और सड़कें पूरी तरह घेर रखी है। सामान के अलावा अपनी-अपनी गाड़ियां भी सड़कों पर दोनों तरफ खड़ी कर लेते हैं। और इन सेक्टरों की सड़कों से निकलना लगभग नामुमकिन है। उन्होंने प्राधिकरण से मांग की है कि इन अवैध कब्जों को हटाया जाए व कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
नोएडा में औद्योगिक सेक्टरों में पुरानी पड़ गई विधुत लाइने बदली जाएं
नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीस के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर मांग की है। कि नोएडा के औद्योगिक सेक्टरों में पुरानी पड़ गई विद्युत लाइनों को बदला जाए। उन्होंने कहा कि सेक्टर 9,10 व 4 में विद्युत लाइने काफी पुरानी हो गई है। और आए दिन फॉल्ट होता है। इसके अलावा पुरानी पड़ गए तारों के टूटने व एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है। विभाग को इन्हें बदलना चाहिए।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे : भाजपा के राज में जारी है कालाबाजारी
उत्तर प्रदेश। गत सप्ताह 'नोएडा दर्पण' ने यमुना एक्सप्रेस वे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लगी दुकानों/ मॉल पर हो रही कालाबाजारी की रिपोर्ट लगाई थी। दोनों एक्सप्रेस वे पर समान डेढ़ से 2 गुना ज्यादा रेट पर बिक रहा है। और ऐसा नहीं है कि कोई इसकी शिकायत नहीं कर रहा बल्कि शिकायतों पर ना तो मौजूदा भाजपा सरकार कोई कार्यवाही कर रही है और ना ही संबंधित विभाग कोई कार्यवाही करता।
इसकी जिम्मेदारी संबंधित जिला अधिकारी व नाप-तोल विभाग की है कि समान MRP से ज्यादा रेट पर न बिके। गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के तमाम ठेके दिल्ली के ही एक व्यवसाई को दे दिए जो अब यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने दामों पर जरूरी सामानों की बिक्री कर रहा है। इसका उद्घाटन भाजपा के ही कैबिनेट में श्री सतीश महाना के हाथों हुआ था। इस संबंध में कई प्रयासों के बाद मंत्री जी से संपर्क हुआ तो उनके स्टाफ ने बताया कि मंत्री जी ने 'नोएडा दर्पण' में छपी खबर का संज्ञान ले लिया है और जांच की जा रही है। लेकिन इस बात का कोई जवाब न तो संबंधित विभाग के पास है और न ही मंत्री जी के पास कि यात्रियों को यात्रा के दौरान पानी, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स तथा अन्य सामान MRP से ज्यादा रेट पर क्यों बेचा जा रहा है।
क्या जानबूझकर भाजपा सरकार यात्रियों को लूट रही है.? क्या तमाम विभाग व जिलाधिकारी सो रहे हैं या उनकी सरपरस्ती में यह सब हो रहा है? जब तक 'नोएडा दर्पण' और आम जनता को इन सब सवालों का जवाब नहीं मिल जाता, उनको कौन लूट रहा है तब तक यह मुहिम जारी रहेगी।
TO LET
TO LET 3 ROOM SET, 2ND FLOOR, SECTOR-27, NOIDA. ATTACHED BATHS (2), KITCHEN AND TERACE. CONTACT: 9910928346
TO-LET
2 ROOM SET (GROUND FLOOR) SEMI FURNISHED,BIG KITCHEN, BATHROOM, CENTRAL LOCATION. ALL AMENITIES, NEAR PARK, COMPLETE WOOD WORK, INDEPENDENT ENTRY,
OWNER : 8076482201
TO-LET
PARK FACING FURNISHED TWO ROOM SET WITH KITCHEN ACCESSORIES FOR WORKING
BOYS OR GIRLS IN SEC-19 NEAR METRO STATION. 4332489,9873762310....H
TO-LET
SEC-27, FIRST FLOOR,
2 ROOM SET ATTACHED KITCHEN BATHROOM FRONT BALCONY ONLY FOR MARRIED COUPLE.
# 7838386411,8368839609 (BROKER EXCUSE)....H
TO-LET
SPACIOUS TWO-ROOM SET,
WITH BATH,DRESSER, KITCHEN, COMPLETE WOODWORK,
LARGE TERRACE, FIRST FLOOR,
SECTOR-36, CORNER HOUSE. FAMILY ONLY.
CONTACT : 9818695165
TO-LET
FOR RENT KOTHI DUPLEX 5
BR, 4 BATH, SQ, STILT PARKING IN SECTOR-26, 18 MT ROAD.
CONTACT : 9891078672,9899156382
TO-LET
FOR RENT 3BR,3BATH
RENOVATED,GF/FF, SECTOR-37
ONE ROOM SET WITH KITCHEN,GF, SECTOR-29
CALL: 9891078672,9899156382
TO-LET
FOR RENT RAM VIHAR
APPT.2BR,STUDY /3BR,SQ POWER BACK UP CAR PARKING,3F, SECTOR-30
ONLY FAMILY. 9891078672,9899156382
TO-LET
SECTOR-37 2BHK, DD, ONE STUDY, BALCONY, AC, RO, ALMIRAH BEDS, 2ND FLOOR, # 1025, SECTOR-37
CONTACT MANISHA : 9811602625,9999699762.CALL AFTER 4 PM.
OTHERTIME TEXT ONLY.
TO- LET
TWO LARGE SPACIOUS ROOMS WITH STORE AND BIG TERRACE AVAILABLE ON 2ND FLOOR. BEST SUITABLE FOR SMALL FAMILIES OR WORKING PROFESSIONALS. CALL: 0120-4208975 OR VISIT C-521, SECTOR-19, NOIDA
गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020
भारतीय नौसेना के लिए अमेरिका ने दिए ऐफ-18 विमानों का प्रस्ताव
ईरान में परमाणु हथियारों के लिए बनाया नया ठिकाना
बर्लिन। ईरान में परमाणु हत्यारों को तैयार करने के लिए नातांज़ क्षेत्र में अंडरग्राउंड एडवांस सेंट्रीफ्यूज प्लांट बनाना शुरू कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र संघ की निगरानी करने वाली एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है।
सेटेलाइट से मिली फोटो इस जानकारी को और पुख्ता कर रही है। एपी से बात करते हुए इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी के प्रमुख राकेश ग्रोसी ने बताया कि इस भूमिगत सेंट्रीफ्यूज असेंबली प्लांट को बनाने के साथ ईरान कम समृद्ध यूरेनिया भी भारी तादाद में इकट्ठा कर रहा है। ईरान का परमाणु केंद्र नतांज 2002 में दुनिया की नजर में आया था। बाद में इस केंद्र पर चल रही गतिविधियों के नष्ट होने की जानकारी ईरान ने ही दी थी। विश्लेषक जेम्स मार्टिन व जेफ्रे लुईस के मुताबिक सेटेलाइट से मिली तस्वीरों से पता चलता है कि ईरान ने दक्षिण नातांज की तरफ सड़क का निर्माण किया है।
मोदी ने दिलाया कश्मीर में घर बनाकर रहने का अधिकार : योगी
पटना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 वर्ष पहले बिहार का नौजवान देश में अपनी पहचान छिपता था। यहां के लोग जंगलराज से त्रस्त थे। भ्रष्टाचार चरम पर था।
सरकार बदलने पर बिहार विकास की राह पर आगे बढ़ा। राज्य का युवा देश-दुनिया के नाम रोशन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत दुनिया का महानतम राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। विहार के नौजवानों ने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है। अब देश का कोई भी नागरिक जम्मू- कश्मीर में मकान बना सकता है।
लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाने पर ट्विटर को फटकार
यीडा कर्मियों को दिवाली का एडवांस और वेतन वृद्धि का तोहफा
महात्मा बुद्ध के अहंकार
शरद पूर्णिमा पर निशुल्क मिलेगी दवा
मीडिया क्लब में 71 वा स्थापना दिवस मनाया
गार्डेनिया गेट-वे बाजार में 25 क्योस्क ध्वस्त
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की तोड़फोड़ टीम ने अवैध रूप से बनाए गए सेक्टर-75 गार्डेनिया गेट-वे बाजार में 25 युवक को ध्वस्त कर दिया।बाजार के व्यापारियों ने कार्यवाही का विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिस बल के आगे उनकी एक न चली। बता दें कि सोमवार को प्राधिकरण वर्ग और प्लानिंग की संयुक्त टीम गार्डेनिया गेट-वे बाजार में अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को ध्वस्त करने पहुंची थी। लेकिन पुलिस बल नहीं होने वालों के विरोध के कारण कार्रवाई नहीं हुई थी। इस मामले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद बुधवार को दल बल के साथ प्रति करण की टीम पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि अभी तक की दुकानों को नहीं छोड़ा गया है। लेकिन प्राधिकरण जल्द कार्रवाई करेगा। वर्क सर्किल 6 प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि गेट आउट मंजूर कर लिया है। इस को ध्वस्त करने के लिए अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने आदेश दिया था।
बुधवार, 28 अक्टूबर 2020
यूपीसीडा के प्रधान महाप्रबंधक अरुण मिश्रा गिरफ्तार
अखी दास ने दिया फेसबुक से इस्तीफा
विकास के साथियों के नौ शस्त्र लाइसेंस निरस्त
तमिलनाडु के थाने में पिता-पुत्र को 7 घंटे तक की गई थी यातनाएं
Trainee PR Officers
Darpan Group of Publications requires PR officers (Females) for its Noida Office:
- Candidate must have excellent communication skill, must be graduate in PR/ Communications with good computer knowldge.
- Fresher or 1-2 yrs experience
Apply to with full details:
Manager (HR)
todayseconomics1@gmail.com
or
Walk in at:
Today's Economics
A-6, 2nd Floor, Sector-10, Noida-201301
(M): 9910928346
आरोग्य सेतु एप पर सीआईसी का नोटिस
कंजूस व्यक्ति
कोरोना से 157 लोग संक्रमित, 155 ठीक हुए
बिजली बकायेदारों के समर्थन में उतरी आप
ओपी भारतीय बने कारखाना प्रभाग के निदेशक
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित
हापुड़ : सांसद के भाई के घर व दूध प्लांट पर भी छापा
एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुरू की धर्मेंद्र की संपत्ति की जांच
मायावती पर टिकट के लिए 2 करोड रुपए मांगने का आरोप लगा व्यवसायी ने दी जान
आयकर विभाग ने जारी किए 1.26 लाख करोड़ के रिफंड
30 गुना तक तेज चलते मिले स्मार्ट मीटर, दबा दी थी रिपोर्ट
रायबरेली : निकाह से इनकार करने पर किशोरी को मारी गोली
रायबरेली। निकाह से इंकार करने पर ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे उसरैना निवासी सैफ अली उर्फ नौसे ने एक किशोरी को उसके ही घर में ही गोली मार दी। एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपी नौसे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। नौसे अपने गांव की एक सजातीय किशोरी से एक तरफा प्रेम करता था। सोमवार रात नौसे अपने साथी अंकुर साहू के साथ किशोरी के घर पहुंचा और परिजनों पर निगाह के लिए दबाव बनाया। निकाह करने से किशोरी के इंकार करने पर नौसे ने किशोरी को गोली मार दी। किशोरी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।
संभल : चौकी में चली सरकारी पिस्टल, सिपाही की मौत
महिला ने की आत्महत्या
चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार
छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती का पैर तोड़ा
एयरटेल की कमाई 22% बढ़ी पर घाटा 763 करोड़
पुरी ने जगदीशन को सौंपी एचडीएफसी बैंक की कमान
केंद्रीय मंत्री अठावले संक्रमित
जिले में अब 212 कंटेनमेंट जोन
तीन महीने बाद 1 दिन में 40 हजार से कम नऐ केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का कहर कम होते नजर आ रहा है। नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। 3 महीने से भी अधिक समय बाद मंगलवार को देश भर में 40 हजार से कम नऐ केस सामने आए, जबकि लगातार दूसरे दिन मरने वालों की संख्या 500 से कम रही।
मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020
यूएन की परमाणु प्रतिबंध संधि प्रभावी हुई
उत्तराखंड के चारो धाम के कपाट बंद करने की तारीख घोषित
गढ़वाल। शीतकाल के लिए चारों धाम के कपाट बंद करने की तारीख तय कर दी गई है। गंगोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर और बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद किए जाएंगे। इसके अलावा तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट 4 नवंबर को और भविष्य बद्री और केदार मध्यमेश्वर धाम के कपाट भी 19 नवंबर को बंद होंगे।
युवती ने लगाया अभद्रता का आरोप
नोएडा। एक युवती ने युवक पर शराब पीकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस से शिकायत की है। युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन उसके घर के पास ही एक युवक ने शराब के नशे में अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्रता की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नो पार्किंग जोन में खड़े 38 वाहनों को क्रेन से उठवाया
नोएडा। सेक्टर-18 में नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ रविवार को प्राधिकरण और यातायात पुलिस ने मिलकर अभियान चलाया 38 वाहनों को क्रेन से उठाकर पास ही बने केंद्र पर ले जाया गया। वाहन मालिकों के पहुंचने पर 400-400 का चालान किया। वहीं 42 वाहन स्वामियों के तुरंत मौके पर पहुंचने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि सेक्टर-18 में वाहनों की अधिकता के कारण बाजार में ग्राहकों ने जाना बंद कर दिया था। दुकानदार परेशान होने लगे थे। इसे देखते हुए बाजार में नो पार्किंग जोन बनाए गए हैं। वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। रविवार को नो पार्किंग जोन में खड़े 38 वाहनों को क्रेन से उठाया गया। बाद में मौके पर पहुंची वाहन स्वामियों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि इस अभियान के जरिए त्योहारों पर दुकानों दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया जा रहा है।
एनसीबी ने अभिनेत्री प्रीतिका समेत दो को किया गिरफ्तार
स्पा सेंटर पर संदिग्ध हालत में पकड़े लोग, तीन गिरफ्तार
कारगिल कुछ जनरल की कारस्तानी:नवाज
कराची। पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने कारगिल युद्ध को फौज की बजाय कुछ चैनलों की कारस्तानी करार दिया। शरीफ ने कहा पाकिस्तानी फौज के पास ना तो हथियार थे और ना ही खाना।
किरायेदारों के पुलिस सत्यापन की मांग
नोएडा। सेक्टर-82 पॉकेट 7 में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने रविवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई। आरडब्ल्यू अध्यक्ष एनके सोलंकी ने कहा कि सोसायटी के मेन गेट पर सप्ताहिक बाजार लगता है। जिससे यहां आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। चैन स्नेचिंग की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। वहीं सोसायटी किरायेदारों का पुलिस सत्यापन होना आवश्यक है। वहीं फेस 2 थाना प्रभारी नेता चौधरी ने जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर राघवेंद्र दुबे, पंकज झा, सुधीर मिश्रा, राजेश पाठक, रणजीत बीस्ट, ओम थापा, एल्बम फुलेरा, शिव शंकर सिंह, घनश्याम जोशी, कपिल देव गुप्ता, आरती दुबे, मुकेश रावत, रविंद्र चौहान, मनोज कुमार, किशोर कपूर, सुभाष शर्मा, आरपी सिंह, रवि राघव, संजय शुक्ला, एसके तिवारी, गुरमेल सिंह, आनंद सिंह, तोमर बलराम, मुरारी आदि मौजूद रहे।
भरोसा
पूरे देश में अनलॉक हो चुका था। सभी अपने-अपने कामों में व्यस्त हो चुके थे। व्यापार-व्यवस्था फिर से गति पकड़ने लगा था। अमन कॉलोनी में कुछ आवश्यक सामान लेने निकला तो देखा कि संतोषी लाल जी की दुकान के आगे लाइन लगी थी। अमन कुछ देर इंतजार कर दुकान में पहुंच गया। अमन ने सामान खरीदने के बाद संतोषी लाल जी से आज फिर पूछ लिया। अंकल जी आपकी दुकान पर आजकल बहुत लंबी लाइन होती है। जबकि सामने वाले अंकल के यहां तो अब कोई दिखाई ही नहीं देता संतोषी लाल जी संतोषी हंसी हंसते हुए बोले बेटा उन्होंने लॉकडॉन के समय पैसा कमाया और हमने भरोसा।
शहर को किया गंदा तो लगेगा जुर्माना, होगी जेल
दरोगा ने बकरा बरामद करने के बाद रिश्वत में लिया मांग
दनकौर। कोतवाली में तैनात एक दरोगा द्वारा बतौर रिश्वत बकरा लेने का आरोप लगा है। दरोगा ने रिश्वत में लिए उस बकरे को कस्बा निवासी एक व्यक्ति को बेच दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने इसकी शिकायत एसीपी ग्रेटर नोएडा से की है। हालांकि, आरोपी दरोगा ने मामले को बेबुनियाद बताया है। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव निवासी पिता से नाराज एक युवक ने विगत 20 अक्टूबर को बिलासपुर निवासी एक युवक के साथ मिलकर अपने पिता का बकरा चुरा लिया। उसे बेचने के लिए बिलासपुर क़स्बा पहुंचा। पिता को बकरा चोरी होने की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी। बिलासपुर पुलिस ने बकरे को बेचने से पहले ही दोनों युवकों को दबोच लिया। इसके बाद बकरा व युवक को लेकर पुलिस चौकी आ गई। पीड़ित को बकरा चोर के पकड़े जाने की जानकारी दी गई। कुछ देर बाद पीड़ित पुलिस चौकी पहुंचा। तो चोर के रूप में अपने बेटे को देखकर चौंक पड़ा। पीड़ित ने पुलिस से अपने बेटे की रिहाई की गुहार लगाई आरोप है। कि इस पर वहां उपस्थित दरोगा ने शर्त रखी कि बकरा ले गए तो बेटे को जेल जाना पड़ेगा। यदि बेटा ले जाना है, तो बकरा छोड़ कर जाना होगा। मजबूर पिता बकरे को पुलिस चौकी में छोड़कर बेटे को घर ले गया। इसके बाद आरोपी दरोगा ने बकरे को बिलासपुर कस्बा निवासी एक युवक को 5000 रुपए में बेच दिया। मामले की जानकारी होने पर कस्बे के कुछ निवासियों ने इसकी शिकायत एसीपी ग्रेटर नोएडा से की है।
शबरी
शिकारी और सियार
लीबिया के पास समुद्र में 11 शरणार्थी डूबे
काइरो। यूरोप पहुंचने के प्रयास में जुटे 11 शरणार्थी रविवार को लीबिया तट के पास डूब गए। इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। 1 सप्ताह के भीतर भूमध्य सागर में शरणार्थियों की नौका दुर्घटना का यह तीसरा मामला है।
नेट्रोल को चार हजार करोड़ में बेचेगी अरबिंदो फार्मा
आठवले की पार्टी में शामिल हुई अभिनेत्री पायल घोष
गुजरात की उपमुख्यमंत्री पर फेंकी चप्पल
अहमदाबाद। गुजरात के करजण में एक चुनावी सभा के बाद मीडिया से बातचीत करते समय राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पर किसी असामाजिक तत्व ने चप्पल फेंक दी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। चप्पल फेंकने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। सोमवार देर शाम पटेल वडोदरा कि करजण विधानसभा क्षेत्र के करौली गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से मुखातिब थे। इस दौरान चैनल के माइक पर एक चप्पल आकर गिरा। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी।
सावरकर को अभी तक भारत रत्न क्यों नहीं : शिवसेना
सेक्टर 18 से उठाई 32 कारें व 17 बाइक
लाइनमैन पर हमले का आरोप
नोएडा। बरोला गांव में एक लाइनमैन पर हमले का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से आगरा के रहने वाले आवेश कुमार बरौला गांव में रहते हैं। वे सेक्टर-47 स्थित बिजलीघर पर संविदा लाइनमैन है। बीते 20 अक्टूबर की शाम करीब 8:30 बजे सुबह बरोला में फोन पर बात कर रहे थे कि अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया।
607 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे
नोएडा। बिजली कनेक्शन लगने के बाद से बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली निगम की कार्यवाही शुरू है। जिले में ऐसे 39 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। जिन पर विभाग का करीब 90 करोड़ रूपये बकाया है। सोमवार को इस के कनेक्शन काटने की कार्यवाही हुई। 607 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। इन उपभोक्ताओं पर निगम का 1.18 करोड रुपए बकाया है। अभियान के दौरान 207 उपभोक्ताओं ने मौके पर 24.14 लाख रुपए जमा कराएं। अब तक करीब 7500 के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। वही दो हजार तीन सौ के करीब बकायेदारों ने 3.40 करोड़ रुपए जमा कराएं है। बकौल अधीक्षण अभियंता बीएल मौर्य, नोएडा जोन में करीब 50 टीम बकायेदारों पर कार्यवाही कर रही है। प्रतिदिन की कार्यवाही की रिपोर्ट मेरठ स्थित पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्यालय भेजी जा रही हैं। अभियान जारी रहेगा।
बिना एनओसी के संचालित हो रही थी फैक्ट्री
बरात घरों की बुकिंग के लिए हो ऑनलाइन सुविधा
सोमवार, 26 अक्टूबर 2020
निराशा या दुख
बहुत समय तक प्रयत्न करने पर भी श्री गोपालचंद्र घोष को भावसमाधि न होती थी; जबकि अनेक व्यक्तियों को हो रही थी। एक दिन उन्होंने अपनी यह निराशा श्री रामकृष्ण परमहंस के सम्मुख प्रकट की। श्री रामकृष्ण परमहंस ने कहा- "तू बड़ा कम बुद्धि का है। इसमें निराशा या दुख की क्या बात है? क्या तू समझता है कि भावसमाधि होने से सब कुछ हो जाता है। क्या यही सबसे बड़ी चीज है? सच्चा त्याग भाव और परमात्मा में पूरी आस्था उससे भी बड़ी चीज है। भावसमाधि न सही उच्च भावों का विकास करो उस नरेंद्र (स्वामी विवेकानंद) को देखो न, भावसमाधि की चिंता किए बिना ही अपने त्याग, विश्वास, निष्ठा और आस्था के कारण कितना तेजवान और उन्नत मन वाला तरुण है।" श्री गोपालचंद्र जी की समझ में यह तथ्य आया कि आस्था में स्थित होना भी समाधि रुप ही है। देश साधना क्रम में उत्साहपूर्वक बढ़ गए।
योग
योग का सच्चा अर्थ अपने मूल स्वरूप में स्थित हो जाना है। जो अपने व्यक्तित्व में केंद्रित हो जाता है।
स्वस्थ उचित हो जाता है। सुख-दुख से रास्ते से मान अपमान से परे व पार हो जाता है। उसके लिए जीवन योग में आनंद में शांति में हो जाता है। ज्यादातर मनुष्य सतह पर स्वस्थ होने का दिखावा भर करते हैं। जो अपने व्यक्तित्व में समग्रता के साथ केंद्रित हो जाता है उसके लिए जीवन उत्सव बन जाता है। व्यक्तित्व मालिक बन जाता है। मनुष्य यदि अपने भीतर बटा हुआ है तो उसके लिए एक समृद्ध सोच को एक स्वस्थ चिंतन को प्रस्तुत कर पाना संभव नहीं है इसलिए लोग बाहर के भटका वह को छोड़कर अंदर की स्थिरता को प्राथमिकता देता है।
चित्त की शुद्धि मन का ठहरा व्यक्तित्व की समग्रता वा जीवन का संतुलन ही योग की सच्ची परिभाषाएं उचित विवेचना है। इस सत्य की झलक दिखाती संत तिरुवल्लुवर की एक कथा है। एक व्यक्तित्व उनके पास अत्यंत व्यथित मन स्थिति के साथ पहुंचा वह बोला भगवान मुझे मन की शांति दे। भारत का ऐसा कोई मठ,, आश्रम, मंदिर नहीं जहां में न गया हूं। ऐसा कोई संत नहीं जिसके चरणों में मैंने माथा टेका हो। पर मुझे शांति ना मिल सकी। संत तिरुवल्लुवर ने उत्तर में पास रखा एक सिक्का उठाया उसे अपनी मुट्ठी में डाल लिया और फिर उससे पूछा क्या तुम इस सिक्के को बाहर बाग में ढूंढ कर ला सकते हो। आश्चर्य मिश्रित वर्ग में वह व्यक्ति बोला भगवान जो आपके हाथ के भीतर अरे मुझे बाहर कैसे मिलेगा। संत तिरुवल्लुवर भोले पुत्र तब तुम शांति भी बाहर क्यों ढूंढ रहे हो मन स्थिर करो मन स्थिर हो जाएगा तो यही शांति तुम्हारे भीतर मिल जाएगी मन का ठहराव व्यक्तित्व का संतुलन ही योग है मायावती मानवीय व्यक्तित्व का चरमोत्कर्ष भी है।
रविवार, 25 अक्टूबर 2020
DTP OPERATORS/ DESIGNERS
DARPAN GROUP REQUIRES:
1. DTP OPERATORS (5 NOS) FOR ITS NOIDA OFFICE. HINDI TYPING MUST. COREL, PM, PHOTOSHOP.
2. COMPUTER DESIGNERS (2 NOS.) MUST HAVE ALEAST 2-3 YRS OF EXPERIENCE.
CONTACT:
MANAGER (HR)
9910928346
RECEPTIONIST
NOIDA DARPAN PUBLICATION IMMEDIATE REQUIRES: RECEPTIONIST (FEMALE) FOR ITS NOIDA OFFICE. CANDIDATE MUST BE ATLEAST 10+2, GOOD ENGLISH AND GOOD COMPUTERS KNOWLEDGE.
CANDIDATE MAY WALK IN WITH THEIR RESUME AT:
A-6, 2ND FLOOR, SECTOR-10, NOIDA-201301 OR CALL AT : 7456845166
शनिवार, 24 अक्टूबर 2020
कंगना राणावत पर एक और अपराधी शिकायत दर्ज
मुंबई। अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ एक और अपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। मुंबई के वकील अली का सिर्फ देशमुख ने अंधेरी कोर्ट में दर्ज कराई गई। शिकायत में कंगना पर न्यायपालिका के अपमान का आरोप लगाया है। वकील का कहना है कि कंगना ने जो ट्वीट किया है। वह न्यायपालिका के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण वह अपमानजनक है। वकील ने अपनी शिकायत में कंगना के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मामले पर 10 नवंबर को सुनवाई होगी। कोर्ट के आदेश पर बांद्रा पुलिस ने कंगना के खिलाफ दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने वालों देशद्रोह में एफ आई आर दर्ज की थी। इसके बाद कंगना की तरफ से इस मामले में किए गए ट्वीट को लेकर अब शिकायत की गई है।
वीजा पर ट्रंप के आदेश से हुआ 100 अरब डालर का नुकसान
हाथरस : छापे में 4.20 करोड रुपए का अवैध गांजा बरामद
सादाबाद (हाथरस)। पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कोतवाली सादाबाद पुलिस और एसओजी की टीम हाथरस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए समय करीब 4:00 बजे हाथरस रोड पर भार्गव कॉलोनी के सामने एक प्लॉट पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से करीब 4.20 करोड़ रूपये कीमत के 840 किलो अवैध गांजे के अलावा एक ट्रक, एक होंडा अमेज कार और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भाग निकले।
चीनी से शहद बनाने वाली फैक्ट्री सील
शाहजहांपुर। निगोही रोड पर एक कारखाने में चीनी से नकली शहद बनाई जा रही थी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की टीम ने सर्विलांस से गोपनीय जानकारी जुटाने के बाद शुक्रवार को नकली शहद बनाने वाले कारखाने में छापा मारा वहां भारी मात्रा में गोल्डन ब्रांड नाम का नकली शहद, मयूरी ब्रांड की टॉफी और मुस्कान ब्रांड की नमकीन पकड़ी गई। जो घटिया किस्म की बताई जाती है। टीम ने शहद, नमकीन और टॉफियों का सैंपल लेने के बाद कारखाना सील कर दिया।
बिना टेंडर बांट दिए 22 लाख के काम
झांसी। योगी सरकार पारदर्शिता के लिए जहां ई टेंडरिंग पर लगातार जोर दे रही वही, सिंचाई विभाग, सकरार प्रखंड ने बिना टेंडर कराएगी। 22 लाख का काम गुपचुप तरीके से चाहतों में बांट दिया। अब नहर शुरू होने से पहले मामला सामने आ गया। टेंडर कराए बिना काम करने की शिकायत शासन तक पहुंच गई है। यह नहर 25 अक्टूबर से शुरू होनी है। इसी तरह एक मामले में बेतवा प्रखंड ने तत्कालीन एसडीएम समेत तीन कर्मचारी बृहस्पतिवार को ही निलंबित किए गए हैं।
बांकेबिहारी मंदिर खोलने के आदेश का पालन हो : कोर्ट
मथुरा। वृंदावन की श्री बांकेबिहारी मंदिर को खोलने की 15 अक्टूबर के आदेश को सिविल जज जूनियर डिविजन में शुक्रवार को बहाल कर दिया। मंदिर खोलने की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूर्व आदेश के अनुसार मंदिर खोलने का निर्देश दिया। जज ने कहा मंदिर खोलने का आदेश 15 अक्टूबर को दिया गया था। आदेश आज भी प्रभावी है इसलिए दोबारा आदेश देने का औचित्य नहीं है। कोर्ट ने कहा पूर्व के आदेश का पालन करना सुनिश्चित किया जाए।
अमेरिका में अवैध ढंग से रह रहे 11 भारतीय छात्र गिरफ्तार
वाशिंगटन। अमेरिका में अवैध ढंग से रहने के आरोप में 15 विदेशी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 11 भारतीय हैं। आव्रजन एवं सीमा शुल्क अधिकारियों ने इन छात्रों को बोस्टन, वॉशिंगटन, ह्यूस्टन अमेरिका के दूसरे शहरों से गिरफ्तार किया है। इन छात्रों को ऑप्टिकल इल्यूजन अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान के तहत उन गैर आवश्यक छात्रों को गिरफ्तार किया जाता है। जो ऑप्टिकल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कार्यक्रम के जरिए अमेरिका में बने रहते हैं। पकड़े गए छात्र अमेरिका में ऐसी कंपनियों में काम करने का दावा कर रहे थे जो कंपनी वास्तव में है ही नहीं।
अमेरिका में रेमडेसिविर से इलाज को मंजूरी
वाशिंगटन। कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रही दवा रेमडेसिविर पर डब्ल्यूएचओ की रोक के बाद अमेरिका को इसके इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। एफडीए ने दवा का कोरोना के प्रति मरीजों के इलाज में इस्तेमाल की को मंजूरी दे दी है। इससे स्पष्ट है कि रेमडेसिविर के असर और सुरक्षा पर अमेरिकी सरकार को पूरा भरोसा है। w.h.o. ने 30 देशों के 11 हज़ार मरीजों पर अध्ययन के बाद कहा था कि यह दवा मौत को रोकने में कारगर और असरदार नहीं है.
विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड 555.12 अरब डॉलर
मुंबई। आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.61 अरब डॉलर बढ़कर रिकॉर्ड 555.12 अरब डॉलर पहुंच गया है आरबीआई के अनुसार 16 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एक बार फिर सबसे बड़ी बढ़ोतरी डॉलर यूरो पाउंड जैसी विदेशी मुद्रा के भंडार में आई है। जो 3.5 अरब डॉलर बढ़ गया। सोने का भंडार भी 8.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 36.68 अरब डॉलर पहुंच गया है।
सेक्टर-62 : रजत विहार में पेड़ काटने पर विरोध
शिक्षिका पर अश्लील टिप्पणी, केस दर्ज
नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाली एक शिक्षिका पर अश्लील टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली सेक्टर-39 के एक गांव में रहने वाली अध्यापिका ने आरोप लगाया है। कि कई महीने से एक युवक पीछा कर रहा है। यह वह अश्लील टिप्पणी भी करता रहता है। 2 दिन पहले भी वह स्कूल से लौट रही थी। तभी आरोपी ने उसे रोक लिया और अश्लील टिप्पणी और हरकतें करने लगा। आरोपी की पहचान की जा रही है।
SECTOR-27: 3 ROOM SET FOR RENT
FOR RENT
3 ROOM SET IN SECTOR-27, 2ND FLOOR, KITCHEN, 2 BATHS, VARANDA FOR 16000/- PM ONLY.
CONTACT:
9910928346
COMPLETION PLOT FOR SALE
FOR SALE
COMPLETION PLOT, SECTOR-112, 450 SQ MTRS., 9X 12 MTRS CORNER PLOT.
INTERESTED PARTIES MAY CONTACT:
9910928346
TO LET OFFICE SPACE
TO LET
OFFICE SPACE, 3RD FLOOR, 3500 SQFTS., 6 CABINS, 70 SEATS, RECEPTION, 2 TOILETS, FLOORING, FALL CEILING (FULLY FURNISHED), DND ROAD, SECTOR-10, NOIDA-201301
CONTACT:
9910928346
शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020
ढाई अक्षर
ढाई अक्षर का वक्र,
और ढाई अक्षर का तुण्ड।
ढाई अक्षर की रिद्धि,
और ढाई अक्षर की सिद्धि।
ढाई अक्षर का शम्भु,
और ढाई अक्षर की सत्ती।
ढाई अक्षर के ब्रह्मा
और ढाई अक्षर की सृष्टि।
ढाई अक्षर के विष्णु
और ढाई अक्षर की लक्ष्मी।
ढाई अक्षर के कृष्ण
और ढाई अक्षर की कान्ता।(राधा रानी का दूसरा नाम)
ढाई अक्षर की दुर्गा
और ढाई अक्षर की शक्ति।
ढाई अक्षर की श्रद्धा
और ढाई अक्षर की भक्ति।
ढाई अक्षर का त्याग
और ढाई अक्षर का ध्यान।
ढाई अक्षर की तुष्टि
और ढाई अक्षर की इच्छा।
ढाई अक्षर का धर्म
और ढाई अक्षर का कर्म।
ढाई अक्षर का भाग्य
और ढाई अक्षर की व्यथा।
ढाई अक्षर का ग्रन्थ,
और ढाई अक्षर का सन्त।
ढाई अक्षर का शब्द
और ढाई अक्षर का अर्थ।
ढाई अक्षर का सत्य
और ढाई अक्षर की मिथ्या।
ढाई अक्षर की श्रुति
और ढाई अक्षर की ध्वनि।
ढाई अक्षर की अग्नि
और ढाई अक्षर का कुण्ड।
ढाई अक्षर का मन्त्र
और ढाई अक्षर का यन्त्र।
ढाई अक्षर की श्वांस
और ढाई अक्षर के प्राण।
ढाई अक्षर का जन्म
ढाई अक्षर की मृत्यु।
ढाई अक्षर की अस्थि
और ढाई अक्षर की अर्थी।
ढाई अक्षर का प्यार
और ढाई अक्षर का युद्ध।
ढाई अक्षर का मित्र
और ढाई अक्षर का शत्रु।
ढाई अक्षर का प्रेम
और ढाई अक्षर की घृणा।
जन्म से लेकर मृत्यु तक
हम बंधे हैं ढाई अक्षर में।
हैं ढाई अक्षर ही वक़्त में,
और ढाई अक्षर ही अन्त में।
समझ न पाया कोई भी
है रहस्य क्या ढाई अक्षर में।
भारत और ताइवान के बीच हो सकती है ट्रेड पर बातचीत
भारत चीन के बीच चल रही तनातनी में एक नया मोड़ आया है। खबर है कि चीन के दुश्मन ताइवान के साथ भारत ट्रेड पर बात करनेवाला है। इससे चीन को अब एक साथ दो देशों से दुश्मनी लेनी पड़ रही है। हालात यह है कि ताइवान और चीन के बीच दुश्मनी अब तक के सबसे खराब दौर में पहुंच गई है।
ताइवान और चीन के बीच युद्ध का खतरा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान और चीन के बीच युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। सूत्रों के मुताबिक भारत और ताइवान के बीच जल्द ही ट्रेड वार्ता होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो यह चीन के लिए बड़ा झटका साबित होगा। इससे यह साफ हो जाएगा कि भारत अब चीन की वन चाइना पॉलिसी को नहीं मानता है।
रिलायंस जियो ने अमेरिका में किया ट्रायल
रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अमेरिका में 5G का परीक्षण किया है। रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमान ने क्वालकॉम इवेंट में कहा कि क्वालकॉम और रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनी रेडिसिस के साथ मिलकर हम 5G टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, ताकि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सके। 5G की सेवा फिलहाल वैश्विक स्तर पर करीबन 70 देशों में चालू है।
सोने की कीमतें 59 रुपए बढ़कर 50,825 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची
शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में बढ़त के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 59 रुपए बढ़कर 50,825 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी मजबूत मांग के चलते 56 रुपए बढ़कर 62,671 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
नैफेड ने सस्ती प्याज की बिक्री शुरू की
कोऑपरेटिव सोसायटी नैफेड के सचिव का कहना है कि प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए होलसेल मार्केट में बफर स्टॉक से आपूर्ति बिक्री शुरू कर दी गई है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल आउटलेट के जरिए रिटेल में सस्ती प्याज की बिक्री शुरू हो गई है। सरकार अब तक बफर स्टॉक से 30 हजार टन प्याज बाजार में उतार चुकी है। 2019-20 की रबी फसल के दौरान सरकार ने 1 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक तैयार किया था।
25 टन प्याज का भंडारण कर सकते हैं होलसेल कारोबारी
उपभोक्ता मामलों की सचिव लीना नंदन ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन नियमों के तहत रिटेल कारोबारी 2 टन तक प्याज का स्टॉक रख सकता है। वहीं, होलसेल कारोबारी को 25 टन प्याज का स्टॉक रखने की इजाजत होगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट करके यह जानकारी दी है।
प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने लगाई स्टॉक लिमिट
देश के कई शहरों में प्याज की खुदरा कीमत 90 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई हैं। लगातार बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए केंद्र ने स्टॉक लिमिट लागू कर दी है। यह स्टॉक लिमिट होलसेल और रिटेल दोनों प्रकार के कारोबारियों पर 31 दिसंबर तक लागू रहेगी।
टेस्टिंग का आंकड़ा 10 करोड़ के पार
देश में टेस्टिंग का आंकड़ा 10 करोड़ 1 लाख 13 हजार 85 पर पहुंच गया। यानी इतने लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक गुरुवार को 14 लाख 42 हजार 722 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए।
अब तक 77.63 लाख केस
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 77 लाख 63 हजार 67 पहुंच गया है। इनमें से 69 लाख 47 हजार 844 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 6 लाख 94 हजार 783 एक्टिव केस हैं। इस बीच कर्नाटक सरकार ने 17 नवंबर से कॉलेज (इंजीनियरिंग, डिप्लोमा, डिग्री) खोलने का फैसला किया है। स्टूडेंट्स अपनी सुविधा से ऑफलाइन, ऑनलाइन या मिक्स लर्निंग सेशन चुन सकेंगे। एक बैच में कितने स्टूडेंट्स होंगे, यह रजिस्ट्रेशन के आधार पर तय किया जाएगा। कॉलेजेज में कोरोना गाइडलाइंस फॉलो करवाने के टास्क फोर्स तैनात की जाएंगी।
गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020
एक्सप्रेसवे पर MRP से ज्यादा रेट पर सामान बेचा जा रहा है : तरुण भरद्वाज
नोएडा। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि नोएडा से लखनऊ तक दोनो एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह विश्राम करने और खाने पीने की जगह बनाई गई है वहां MRP से ज्यादा रेट पर सामान बेचकर यात्रिओ को लूटा जा रहा है।
तरुण भरद्वाज ने इस सम्बंद में योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि यह सारा खेल खुलेआम हो रहा जो जो कि धोखाधड़ी व कालाबाजारी है। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार यात्रिओ को लूटवा रही है जिससे लोग परेशान भी है और नाराज भी।
उन्होंने कहा कि इन जगहों का उद्घाटन भी भाजपा सरकार के मंत्री आदरणीय सतीश महाना द्वारा किया गया है जिन पर उनके नाम का शिलालेख भी लगा हुआ है, अफसोस इन सभी जगहों पर सिगरेट, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक व अन्य खाने पीने का समान MRP से डेढ़ गुना ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है, जोकि इन दोनों एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों से खुली लूट है क्योंकि एमआरपी से ज्यादा रेट पर समान बेचना अपराध है, धोखाधड़ी व कालाबाजारी की श्रेणी में आता है। और यह लूट सरकारी संरक्षण में की जा रही है और इसका हिस्सा किसी बड़े अधिकारी व नेता को मिल रहा है। आम जनता व यात्रियों को साजिशन लूटा जा रहा है जो बिल्कुल भी उचित नहीं है, तथा सभी जगह MRP पर ही चीजें उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है। ऐसा ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। खुद मुख्यमंत्री को देखना चाहिए कि लोगो की परिस्थिति का फायदा न उठाया जाये और इस प्रकार की धांधली को रोका जाये।
आईटीबीपी पूर्वी कमान का जिम्मा अमृत मोहन प्रसाद को
नई दिल्ली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी ने हाल ही में गुवाहाटी मैं बनाई गई नई पूर्वी कमान के लिए पहले अधिकारी की नियुक्ति की है। यह कमान इलाके में सीमा पर बटालियन की तैनाती का काम देखती है। आईटीबीपी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मुख्यालय में तैनात अतिरिक्त महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद का तबादला कर उन्हें पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर तैनात किया गया है।
बिहार में आयकर छापे में 2.4 करोड़ की नकदी व सोना जब्त
आजम की याचिका खारिज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौहर विश्वविद्यालय द्वारा किसानों की जमीन का बैनामा कराने के मामले में मौलाना मोहम्म्द अली जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष मो. आजम खां की याचिका करने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी है। याचिका में राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के निर्णय को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने कहा है। कि राजस्व परिषद के निर्णय में कोई वैधानिकता नहीं है। इसलिए हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं है याचिका पर न्यायमूर्ति अनिल कुमार मिश्र ने सुनवाई की।
पीस पार्टी अध्यक्ष अयूब की जमानत अर्जी मंजूर
लखनऊ। राजद्रोह और दो वर्गों में वैमनस्यता फैलाने के मामले में जेल में बंद पीस पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ.मोहम्मद अयूब की जमानत अर्जी अदालत ने मंजूर कर ली है। एमपी एमएलए के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने 50-50 हजार की दो जमानत और मुचलका दाखिल करने पर आरोपी को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है।
भाजपा सरकार की न तो नीतियां सही और न नियत :अखिलेश
लखनऊ। अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की न तो नीतियां सही है और न ही नियत नतीजतन प्रदेश के विकास का पहिया थम गया है। समाजवादी सरकार के कामों में हेराफेरी करके वह अपना चेहरा बचाती आ रही है। अगर उसने कहा कि लखनऊ में कैंसर इंस्टिट्यूट का शिलान्यास 2013 में समाजवादी सरकार ने किया था
आयुक्त से जांच अधिकारी बदलने की मांग
नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर गांव में 1 माह पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में गोली चलने से 4 बच्चों के घायल होने के मामले मैं मुख्य आरोपी के खिलाफ कार्यवाही न होने से पीड़ित परिजनों में नाराजगी है। कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। बुधवार को परिजन पुलिस आयुक्त से मिले परिजनों ने जांच अधिकारी बदलने व आरोपी का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।
135 नए कोरोना संक्रमित, सक्रीय केस घटकर 1090
नोएडा। जिले में सक्रीय संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से घट रही है। 20 दिन पहले जहां सक्रिय केसों का ग्राफ 2000 पार कर गया था। वहीं, अब यह 1090 हो गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, सक्रिय केस कम होना संक्रमण कम होने की दृष्टि से अच्छा संकेत है। वही, बुधवार को 135 में कोरोना संक्रमित मिले जबकि 151 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,308 हो गया है। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि सुरक्षित और सजग रहने की जरूरत है। जनपद में हालात कुछ नियंत्रण में आए हैं। सक्रिय केस घटे हैं। और कोविड-19 अस्पतालों का दबाव कम हुआ है। श्रमिकों की संख्या कम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में बंद पड़ी योजनाओं को दोबारा से चालू करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके अलावा मृत्यु दर में भी कमी आ रही है। अब तक 15,153 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 93 फीसदी हो गया है। मृतकों की कुल संख्या 65 है।
टेंपो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
नोएडा। सेक्टर 55 में टेंपो की टक्कर से एक साइकिल सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मूल रूप से मऊ निवासी राजेश खोड़ा गाजियाबाद में रहते थे। 18 अक्टूबर को वह साइकिल से सेक्टर 58 से घर लौट रहे थे। रेडिसन होटल के पास एक टेंपो की टक्कर से उन्हें काफी चोट लग गई थी। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया था।
बिना अनुमति दाढ़ी रखने पर दरोगा निलंबित
बागपत। विभाग की अनुमति के बगैर दाढ़ी रखने पर एसपी ने दरोगा इंतसार अली को निलंबित कर दिया है। तीन बार हिदायत देने के बाद भी दरोगा दाढ़ी नहीं कटवा रहे थे। इंसार अली रमाला थाने में तैनात है। एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि दरोगा इंतसार अली विभाग की अनुमति के बिना चेहरे पर दाढ़ी रख रहे थे। तीन बार उन्हें दाढ़ी कटवाने की हिदायत वह स्वंय दे चुके थे। दरअसल पुलिस ने किसी भी धर्म के व्यक्ति को यदि दाढ़ी रखनी होती है। तो विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है। उधर दरोगा इंतसार अली का कहना है। कि 1 साल में वह तीन बार एसपी व आईजी कार्यालय में दाढ़ी रखने को अनुमति मांग चुके हैं। उनका पत्र लंबित पड़ा है। मंगलवार को एसपी ने कहा कि हिदायत के बाद भी दाढ़ी नहीं कटवाई है। क्यों न तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही कर दी जाए।
यमुना प्राधिकरण में मिले दस कोरोना संक्रमित
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण कार्यालय में कोरोना वायरस का शिकंजा एक बार फिर कस गया है। प्राधिकरण के 10 कर्मचारी एवं अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके मद्देनजर प्राधिकरण कार्यालय को बृहस्पतिवार को बंद रखने का फैसला किया गया है। कार्यालय को सैनिटाइजर किया जाएगा। सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की कोरोना की जांच भी कराई गई है। एहतियात के लिए बृहस्पतिवार को कार्यालय बंद रखने का फैसला किया गया है।
अट्टा गांव में किया दौरा
सरकारी कर्मचारी कानून तोड़ने में सबसे आगे
नोएडा। सेक्टर -18 हीरा स्वीट्स के सामने कड़ी गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ है और साथ में भी बोर्ड पर लिखा है कि यहाँ पार्किंग या गाड़ी खड़ी करने पर रूपए 1000 का जुरमाना है। देखा गया है की कानून तोड़ने का काम सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी ही करते है। सबसे ज्यादा सुविधाओं का दुरूपयोग भी इन्ही का काम है। जनता की गाढ़ी कमाई पर पलने वाले इन कर्मचारीओ पर पुलिस भी कर्यवाही नहीं करती,,,, चोर चोर मोसेरे भाई।
फ्लैट के लिये झुग्गी वालों की सूची चस्पा
नोएडा। सेक्टर 6 के स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में दूसरे चरण के तहत सेक्टर 4 और 5 में रह रहे झुग्गी वालों को फ्लैट देने के लिए लोगों की सूची दीवार पर चस्पा कर दी गई है। इसको लेकर प्राधिकरण ने आपत्ति मांगी है। प्राधिकरण के मुताबिक करीब 90 झुग्गी वालों को सेक्टर 122 में फ्लैट दिए जा चुके हैं। धीरे-धीरे सभी आवेदकों को फ्लैट दिए जाने हैं। ऐसे में अब दूसरे चरण के तहत आवेदकों की सूची तैयार कर चस्पा की गई है। यदि इस सूची को लेकर किसी को आपत्ति है। तो वह 15 दिन के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। अन्यथा इसके बाद पात्र आवेदकों के बीच ड्रॉ की प्रक्रिया कराई जाएगी। ड्रॉ की प्रक्रिया परी होने पर उनको 1 महीने के अंदर कब्जा देना शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सर्वे में सामने आए सभी पात्र लोगों को सेक्टर 122 में फ्लैट दिए जाने हैं।
प्रदूषण फैलाने पर दो लाख रुपए का जुर्माना
नोएडा। प्रदूषण फैलाने पर बुधवार को नोएडा प्राधिकरण ने अलग-अलग लोगों व कंपनी पर रूपए 2 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। जन स्वास्थ्य विभाग ने सफाई संविदाकार मैसर्स आरआर फैसिलिटी तथा मेजर राजेश इंटरप्राइजेज पर रूपए 100000 का जुर्माना लगाया। इसके अलावा 74 टैंकर के जरिए 105 किलोमीटर लंबाई में सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया।
बुधवार, 21 अक्टूबर 2020
चांद बूढ़ा हो गया
चांद बूढ़ा हो गया है
अब नहीं लुभाता किसी को
चांद को देर तक तकना, बातें करना
गुजरे समय की बात हो गई है।
इमारतें आसमान से बातें करती हैं
हाल-चाल पूछ लेती हैं चांद का
वह जो चांद के कसीदे पढ़ते थे
उन की रातें फानूस को घूरते कटती है।
नई नस्ल का लगाव नहीं अब चांद से
उनके सपने भी हाईटेक हो गए हैं
घर के बुजुर्गों जैसा हो गया है चांद
राह पर चुपचाप सा रहता है।
समय चिपक गया है जैसे
झुर्रियां बनकर उस के चेहरे पर
उदास आंखों से ताकत है जमीन पर
शायद कभी कोई बच्चा
चंदा मामा कहकर आवाज लगा दे।
ग्रीन सिगनल
मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020
देश के कुछ हिस्सों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन- डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को सोशल मीडिया पर ''संडे संवाद'' कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब देते हुए स्वीकार किया कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोनावायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन के फेज में पहुंच चुका है। यह कुछ राज्यों के गिने-चुने जिलों तक ही सीमित है। इसमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है।
इससे पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था, ''मैं सभी से त्योहारों के मौसम में संक्रमण से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह करती हूं। राज्य में वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के उदाहरण देखे गए हैं। ऐसे में सभी को और अधिक सतर्क होने की जरूरत है।'' इसी को लेकर यूजर ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का सवाल पूछा था।
टॉप 5 संक्रमित देशों के मुकाबले भारत में रिकवरी तेज
देश में एक तरफ जहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है, वहीं दूसरी तरफ रिकवरी रेट में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। भारत अब दुनिया के सबसे संक्रमित 5 देशों में रिकवरी के मामले में टॉप पर पहुंच गया है। यहां रिकवरी रेट 88.82% हो गया है। मतलब देश में अब हर 100 मरीजों में 88 लोग ठीक हो रहे हैं।
इस मामले में ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे नंबर पर है। ब्राजील का रिकवरी रेट 88.72% है, जबकि रूस में 76.50% लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के मामले में टॉप पर चल रहे अमेरिका का रिकवरी रेट 65.11% है। सबसे कम रिकवरी रेट स्पेन का 15.30% है।
FATF की 6 अहम शर्तें पूरा करने में पाक नाकाम
पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की 6 अहम शर्तें पूरा करने में नाकाम रहा है। ऐसे में एफएटीएफ उसके खिलाफ एक्शन ले सकती है। संस्था की ओर से पाकिस्तान को छह जरूरी नोट सौंपे गए थे, जिनमें भारत के दो वांटेड आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बातें शामिल थीं।
अधिकारियों के मुताबिक, आधिकारिक सूची से 4,000 से ज्यादा आतंकवादियों के नाम अचानक गायब होने से भी पाकिस्तान के ग्रे लिस्ट में ही बने रहने की संभावना बढ़ गई है। एफएटीएफ की 21 से 23 अक्टूबर को वर्चुअल मीटिंग होगी, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग के खिलाफ लड़ाई में ग्लोबल कमिटमेंट और मानकों को पूरा करने में पाकिस्तान के रवैये को लेकर समीक्षा की जाएगी। इसके बाद उसके ग्रे लिस्ट में बनाए रखने या हटाने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
कोरोनावायरस की वजह से नागरिकता कानून में देरी हुई, इसे जल्द ही लागू किया जाएगा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी की वजह से नागरिकता संशोधन कानून (CAA ) में देरी हुई। उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। नड्डा उत्तर बंगाल के सोशल ग्रुप से बातचीत कर रहे थे।
नड्डा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार पश्चिम बंगाल में बांटो और राज करो की नीति पर चल रही है। यहां की सरकार ममता की पार्टी का मकसद पूरा करने के लिए काम कर रही है। जबकि, दूसरी ओर भाजपा सरकार सभी के विकास के लिए काम कर रही है।
Limiting the Gandhi Family's Role
India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...
-
धर्मपरिवर्तन का बनाया दबाव कानपुर में बजरिया निवासी युवक ने धर्म छिपाकर छात्रा से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बा...