30 गुना तक तेज चलते मिले स्मार्ट मीटर, दबा दी थी रिपोर्ट





साल भर बाद उपभोक्ता परिषद के हाथ लगी जांच रिपोर्ट

लखनऊ। राजधानी में बिजली उपभोक्ताओं के यहां लगे स्मार्ट मीटर 30 गुना तक तेज चलते मिले। लेकिन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने इनकी रिपोर्ट ही दबा दी। इसका खुलासा लगभग एक साल बाद तब हुआ। जब स्मार्ट मीटर की तेज चलने की जांच रिपोर्ट राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के हाथ लगी। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने मंगलवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को इस घपले की जानकारी दी। और दोषी अभियंता 1 मीटर निर्माता कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ऊर्जा मंत्री ने तत्काल अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं दूसरी अभियंताओं और मीटर निर्माता कंपनी पर कार्रवाई करके 15 दिन में रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि उपभोक्ता परिषद की शिकायत पर राजधानी में दो बार स्मार्ट मीटर तेज चलने की जांच कराई गई। इसमें मीटर कई गुना तेज चलते मिले मगर उच्च अधिकारियों ने इस मामले को दबा कर और उपभोक्ताओं के मीटर बदल दिए। लगभग साल भर बाद जांच की है। रिपोर्ट उपभोक्ता परिषद के हाथ लग गई। 

 

 



 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज