TWO LARGE SPACIOUS ROOMS WITH STORE AND BIG TERRACE AVAILABLE ON 2ND FLOOR. BEST SUITABLE FOR SMALL FAMILIES OR WORKING PROFESSIONALS. CALL: 0120-4208975 OR VISIT C-521, SECTOR-19, NOIDA
कुछ सज्जनों का हृदय देश , स्वजनों और मानवता के लिए सदैव ही धड़कता रहता है। उनका जीवन और प्रत्येक सांस मानवता के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। पूर्वी लंदन में यूनाइटेड किंगडम की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा( NHS, UK) में एक पेशेवर की तरह कार्य करने वाली डॉक्टर रिमोना सेनगुप्ता एक ऐसा ही व्यक्तित्व हैं | इनका जन्म UK व् पालन-पोषण भारत में हुआ और इनका वर्तमान में भी मित्रों व् परिवार के माध्यम से भारत से सम्बन्ध, “एक बड़ वृक्ष की जड़ों के सामान” अभी भी गहराई से जुड़ा हुआ है | इनकी वर्तमान नौकरी की भूमिका के कारण इन्हें अस्पताल में भर्ती होने से बचने के लिए घरेलू उपचार दलों के साथ रोगी के स्वास्थ्य देखभाल करने की एक उत्तम अंतर्दृष्टि हैं | हम सभी भारत में कोविड के कारण उत्पन्न हुई भयवाह स्थिति से पूर्णतः अवगत हैं तथा इस दूसरी लहर में विगत कुछ सप्ताह में ऑक्सीजन की कमी , अस्पताल में शैय्या(बेड) की कमी या दवाईओं की कमी से अवगत हैं और इनसे बढ़ते संकट की रिपोर्टें विभिन्न संचार माध्यमों से सुनी , देखी एवं पढ़ी हैं | ऐसी ही परिस्थियों में डॉ रिमोना जैसे व्यक्तित्व आगे आते हैं जो भारत में...
धर्मपरिवर्तन का बनाया दबाव कानपुर में बजरिया निवासी युवक ने धर्म छिपाकर छात्रा से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद गाली गलौज कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। मामले की शिकायत लेकर युवक के घर पहुंची, तो उसे बड़े भाई ने भी छेड़खानी करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मूलरूप से छत्तीसगढ़ के सरगुजा निवासी युवती काकादेव में रहकर पढ़ाई करती है। युवती ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसकी पहचान बजरिया के कंघीमोहाल निवासी सूरज से हुई थी। युवक ने उसे प्रेमजाल में फांस लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा। सूरज का असल नाम जुबैर अहमद है कुछ समय बाद जब युवती ने शादी के लिए कहा, तो सूरज ने गाली गलौज कर मारपीट की। युवती एक दिन उसके घर पहुंची, तो पता चला कि सूरज का असल नाम जुबैर अहमद है। गैर समुदाय होने के बाद भी जब उसने शादी की बात कही तो जुबैर ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। बुरी नीयत से हाथ पकड़कर कमरे में खींचा मना पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जुबैर की शिकायत लेकर जब वह उसके बड़े भाई फुजेल अहमद के पास पहुंची, तो उसे बुरी नीयत से ...
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से सोने के जेवरात, पासपोर्ट, विदेशी मुद्रा समेत चोरी का अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों ने ही सेक्टर गामा दो स्थित एक जज के घर को भी निशाना बनाया था। आरोपियों की पहचान विंशु निवासी जमिया फतेहपुर, राशिद निवासी सैमरी संभल, सचिन व अशोक कुमार निवासी ग्राम बैर हमीरपुर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना विंशु है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया हैं। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि गामा-2 स्थित एक बंद मकान से चोरों ने लाखों रुपये का सामान चोरी किया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन कोई सबूत नहीं मिले। उसके बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई। जिसमें गिरफ्तार आरोपी दिखे। संदिग्ध होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया। आरोपी राज मिस्त्री या मजदूर बनकर सोसाइटियों और सेक्टरों में रेकी करते है। उसके बाद बंद घरों को अपना निशाना बनाते थे। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र म...
टीपीनगर में कक्षा पांच की छात्रा से घर के पास दूसरे मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। परिजन और मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग के लिए हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। टीपीनगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड स्थित एक कालोनी में 12 वर्षीय छात्रा रहती है। वह कक्षा पांच में पढ़ती है। बृहस्पतिवार को घर से स्कूल के लिए निकली लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। दोपहर में वह वापस घर पहुंची। शनिवार को परिजनों को कुछ शक हुआ तो मां ने पूछताछ की। मां को बताया कि घर के पास दूसरे मोहल्ले में रहने वाला एक युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया।
नोएडा। गौतम बुध नगर में दबंग आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण के 5 आईपीएस अधिकारियों द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसे लेने के खुलासे के ठीक बाद आनन-फानन में प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को चुस्त बनाने के लिए प्रदेश में दो मुख्य शहर लखनऊ व गौतम बुध नगर में कमिश्नरी प्रणाली लागू कर दी व एडीजी रैंक के अफसर को बताए बतौर पुलिस कमिश्नर बनाकर तैनात कर दिया। लेकिन अपराधों में कमी नहीं आयी। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज ने प्रदेश भर में बढ़ते अपराधों के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री की अपराधों को रोकने के लिए कमिश्नरी सिस्टम को लागू करने की सोच अच्छी है, लेकिन इसके बावजूद अपराधों में काफी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि अपराधों के ग्राफ में काफी कमी दर्ज होगी, लेकिन हो इसका उल्टा रहा है। अपराध पहले की अपेक्षा बढ़ गए हैं, आए दिन लूट, डकैती, चुनौती, फिरौती की घटनाएं बढ़ रही है और पुलिस इन्हें रोक पाने में सक्षम से हो रही है। तरुण भारद्वाज ने कहा कि नोएडा पूरे प्रदेश का 'शो विंडो' है, ऐसे में इस बात की अहमियत बढ़ जाती है कि अपराधो...
टिप्पणियाँ