फ्लैट के लिये झुग्गी वालों की सूची चस्पा

नोएडा। सेक्टर 6 के स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में दूसरे चरण के तहत सेक्टर 4 और 5 में रह रहे झुग्गी वालों को फ्लैट देने के लिए लोगों की सूची दीवार पर चस्पा कर दी गई है। इसको लेकर प्राधिकरण ने आपत्ति मांगी है। प्राधिकरण के मुताबिक करीब 90 झुग्गी वालों को सेक्टर 122 में फ्लैट दिए जा चुके हैं। धीरे-धीरे सभी आवेदकों को फ्लैट दिए जाने हैं। ऐसे में अब दूसरे चरण के तहत आवेदकों की सूची तैयार कर चस्पा की गई है। यदि इस सूची को लेकर किसी को आपत्ति है। तो वह 15 दिन के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। अन्यथा इसके बाद पात्र आवेदकों के बीच ड्रॉ की प्रक्रिया कराई जाएगी। ड्रॉ की प्रक्रिया परी होने पर उनको 1 महीने के अंदर कब्जा देना शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सर्वे में सामने आए सभी पात्र लोगों को सेक्टर 122 में फ्लैट दिए जाने हैं। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज