आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे : भाजपा के राज में जारी है कालाबाजारी 

उत्तर प्रदेश। गत सप्ताह 'नोएडा दर्पण' ने यमुना एक्सप्रेस वे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लगी दुकानों/ मॉल पर हो रही कालाबाजारी की रिपोर्ट लगाई थी। दोनों एक्सप्रेस वे पर समान डेढ़ से 2 गुना ज्यादा रेट पर बिक रहा है। और ऐसा नहीं है कि कोई इसकी शिकायत नहीं कर रहा बल्कि शिकायतों पर ना तो मौजूदा भाजपा सरकार कोई कार्यवाही कर रही है और ना ही संबंधित विभाग कोई कार्यवाही करता।



इसकी जिम्मेदारी संबंधित जिला अधिकारी व नाप-तोल विभाग की है कि समान MRP से ज्यादा रेट पर न बिके। गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के तमाम ठेके दिल्ली के ही एक व्यवसाई को दे दिए  जो अब यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने दामों पर जरूरी सामानों की बिक्री कर रहा है।  इसका उद्घाटन भाजपा के ही कैबिनेट में श्री सतीश महाना के हाथों हुआ था। इस संबंध में कई प्रयासों के बाद मंत्री जी से संपर्क हुआ तो उनके स्टाफ ने बताया कि मंत्री जी ने 'नोएडा दर्पण' में छपी खबर का संज्ञान ले लिया है और जांच की जा रही है। लेकिन इस बात का कोई जवाब न तो संबंधित विभाग के पास है और न ही मंत्री जी के पास कि यात्रियों को यात्रा के दौरान पानी, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स तथा अन्य सामान MRP  से ज्यादा रेट पर क्यों बेचा जा रहा है।


क्या जानबूझकर भाजपा सरकार यात्रियों को लूट रही है.? क्या तमाम विभाग व जिलाधिकारी सो रहे हैं या उनकी सरपरस्ती में यह सब हो रहा है? जब तक 'नोएडा दर्पण' और आम जनता को इन सब सवालों का जवाब नहीं मिल जाता, उनको कौन लूट रहा है तब तक यह मुहिम जारी रहेगी। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज