मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त और वर्तमान में होमगार्ड डीजी परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राज्य की पुलिस ने परमबीर और डीसीपी पराग मनेरे सहित 33 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस निरीक्षक भीमराव घाडगे की शिकायत पर अकोला के शहर कोतवाली पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। इस बीच परमबीर सिंह महाराष्ट्र सरकार के जांच के आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गए हैं। शिकायतकर्ता पुलिस निरीक्षक भीमराव घाडगे ने आरोप लगाया है कि ठाणे पुलिस आयुक्त रहते हुए परमबीर सिंह ने आरोपियों को बचाने के लिए उन पर दबाव बनाया था। नहीं मानने पर उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनके खिलाफ ही झूठा मामला बना दिया गया। बीते महा मुंबई पुलिस आयुक्त पद से सिंह का तबादला होने के बाद उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की यह दूसरी शिकायत है। इससे पूर्व मुंबई के पुलिस अधिकारी अनूप डांगे ने सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी।
शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021
शिवराज सिंह पाटिल कोरोना संक्रमित
नोएडा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व देश के पूर्व गृहमंत्री शिवराज सिंह पाटिल, सपा महासचिव रामगोपाल यादव और उनके बेटे एवं पूर्व सांसद अक्षय यादव कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव व उनके बेटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित यथार्थ में भर्ती है। जबकि शिवराज सिंह भाटी ग्रेटर नोएडा के यथार्थ में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों की हालत स्थिर है। यथार्थ अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर सुनील ने बताया कि पूर्व गृहमंत्री शिवराज सिंह पाटिल बृहस्पतिवार को भर्ती हुए हैं वह को-मार्बिड है। फिलहाल उनका सामान्य वार्ड में इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत स्थिर है। सपा महासचिव रामगोपाल यादव और उनके बेटे अक्षय यादव 4 दिन पूर्व भर्ती हुए थे। दोनों को फेफड़ों में संक्रमण है।
ऑक्सीजन सिलिंडर की जगह बेच दिया अग्निशमन यंत्र
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच लोगों की सांसो से सौदा करने वाले ठग भी सक्रिय हो गए हैं। द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ ने उत्तम नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है। जो जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर की जगह अग्निशमन यंत्र (आग बुझाने वाला सिलिंडर) बेच रहे थे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान विकासपुरी निवासी आशुतोष उर्फ़ आशु (19) और आयुष (22) के रूप में हुई है।
रेमडेसिविर की कालाबाजारी में डॉक्टर व लैब असिस्टेंट दबोचे
नई दिल्ली। पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने बृहस्पतिवार रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में एक डॉक्टर और एक लैब असिस्टेंट को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रोहिणी निवासी डॉ. विष्णु अग्रवाल (32) और राजौरी गार्डन निवासी लैब असिस्टेंट निखिल गर्ग (22) के रूप में हुई है। आरोपी रेमडेसिविर इंजेक्शन 35 हज़ार में खरीदकर 45 हज़ार में बेच देते थे। आरोपियों के पास से 8 रेमडेशिविर बरामद हुए हैं। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि जिले को नारकोटिक्स सेल की सूचना मिली थी कि कुछ लोग कोरोना के इलाज में जुड़े रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में जुटे हैं। सूचना के आधार पर बारवाला चौक के पास पुलिस ने कार सवार डॉक्टर विष्णु अग्रवाल को रोका। उनकी कार से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ के दौरान वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सांसद मलूक नागर हुए कोरोना संक्रमित
बिजनौर। सांसद में कोरोना की दूसरी लहर का अंदेशा जता कर व्यवस्थाएं कराने की मांग करने वाले बिजनौर के सांसद मलूक नागर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सांसद मलूक नागर ने खुद वीडियो संदेश जारी कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। मलूक नागर के परिवार व स्टाफ के अन्य सदस्य भी संक्रमित हैं।
निरंजनी अखाड़े के संत की कोरोना से मौत
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के चलते महंत मनीष भारती की मौत हो गई। लगातार तीन दिन मैं कोरोना से तीसरे संत की मौत होने पर अखाड़े में शोक छा गया। हरिद्वार में कोरोना से अब तक अलग-अलग अखाड़ों के कुल 6 संत की मौत हो चुकी है। जबकि 600 से अधिक संत कोरोना संक्रमित हैं। कुंभ में वैशाखी का शाही स्नान संपन्न होने के बाद से अखाड़ों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को अखाड़े के महत राकेश पुरी और बुधवार को महंत लखन गिरी की मौत हो गई थी। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते तीसरे दिन महंत मनीष भारती ब्रह्मलीन हो गए हैं।
कोरोना से कवि कुंअर बेचैन का निधन
नोएडा। कोरोना संक्रमण के कारण कवि कुंअर बेचैन का गुरुवार दोपहर 12:21 बजे कैलाश अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें 15 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। सेक्टर-94 स्थित उनके निवास में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि देने के बाद कवि चेतन आनंद ने बताया कि वीजा नहीं मिलने के कारण उनके बेटे प्रगीत कुमार ऑस्ट्रेलिया से नहीं आ सके। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, हास्य कवि शंभू शिखर, कमल आग्नेय, महक, मंजुला, निर्दोष शर्मा मौजूद रहे।
गुरुवार, 29 अप्रैल 2021
अप्रैल-जून में मकानों की बिक्री घटेगी : एनारॉक
नई दिल्ली। संपत्ति परामर्श फर्म एनारॉक ने कहा है कि बढ़ते संक्रमण से कारोबारी गतिविधियों पर असर पड़ रहा है। अप्रैल-जून तिमाही में रियल एस्टेट क्षेत्र पर भी इसका दबाव दिखेगा और मकानों की बिक्री में बड़ी गिरावट आएगी।
सोना 505 रूपये सस्ता चांदी 828 रूपये गिरी
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में गिरावट की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार नरमी बनी हुई है। दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का दाम 505 रूपये गिरकर 46,518 रूपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। चांदी ₹828 गिरकर 67,312 रूपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
लेखक मनोज दास का निधन पीएम-राष्ट्रपति ने जताया शोक
पुडुचेरी। जाने-माने द्विभाषी लेखक और स्तंभकार मनोज दास का उम्र संबंधी बीमारियों के चलते पुडुचेरी के अरबिंदो आश्रम में मंगलवार को निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। अंग्रेजी और उड़िया साहित्य में उनका ऐतिहासिक योगदान रहा है और उन्होंने अरविंदो के दर्शन पर भी गहरी समझ रखते थे। दास के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई शख्सियतों ने शोक व्यक्त किया है।
वैशाली हिवासे बीआरओ की पहली महिला कमांडिंग अधिकारी बनीं
नई दिल्ली। वैशाली हिवासे को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की पहली महिला कमांडिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। भारत-चीन सीमा पर सेना और जरूरी सामग्री की आवाजाही कि उन पर जिम्मेदारी होगी। बीआरओ ने ट्वीट किया, संगठन को वैशाली को पहली महिला कमांडिंग अधिकारी बनाने पर गर्व है। वैशाली महाराष्ट्र के वर्धा की रहने वाली हैं। उन्होंने एमटेक की पढ़ाई की है।
व्यय सचिव टीवी सोमनाथ वित्त सचिव बनाए गए
नई दिल्ली। कार्मिक मंत्रालय ने वित्त सचिव टीवी सोमनाथ को बुधवार को वित्त सचिव के पद पर नियुक्त किया। वित्त मंत्रालय में वरिष्ठतम अधिकारी सोमनाथ तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एकनाथ गाइकवाड़ का कोरोना से निधन
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एकनाथ गाइकवाड़ का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। महाराष्ट्र की मौजूदा स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गाइकवाड़ के पिता 81 वर्ष के थे। उन्हें कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, उनके निधन से कांग्रेस को क्षति पहुंची है।
कोविड अस्पतालों में नहीं होगा टीकाकरण
नोएडा। जिले में संक्रमिततो की जिंदगी बचाने के लिए कई अस्पतालों को कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पतालों में टीकाकरण बंद कर दिए हैं। सिर्फ नॉन कोविड टीकाकरण में ही निराकरण किया जाएगा।
महिला इंस्पेक्टर समेत 2 से फोन लूटा
नोएडा। बाइक सवार बदमाशों ने सीआइएसफ में तैनात एक महिला इंस्पेक्टर समेत दो महिलाओं से मोबाइल फोन लूट लिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिलाओं से संबंधित कोतवाली पुलिस से घटना की शिकायत की है। गाजियाबाद निवासी रेखा नेगी सीआइएसफ में इंस्पेक्टर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं। बीते दिन वह फोर्टिस अस्पताल के सामने कैब का इंतजार कर रही थी। बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने सेक्टर-58 कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं सेक्टर-53 गिझोड़ निवासी गायत्री कुछ दिनों पहले हुई सरकार की ओर से गिझोड़ अपने घर जा रही थी। जब कोस्ट गार्ड गेट के सामने पहुंची तो पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश उनसे मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने सेक्टर-24 कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
श्मशान घाट में प्लेटफार्म बढ़ाने की मांग
नोएडा। दादरी विधानसभा के पूर्व विधायक सत्यवीर गुर्जर ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बरोला स्थित श्मशान घाट में प्लेटफार्म बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि संक्रमण से लोगों की मौत हो रही है। अब अन्य रोगों से ग्रस्त लोगों को भी अस्पताल में नहीं देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बरोला में केवल 3 प्लेटफार्म है और रोज 15 से 20 शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उन्होंने सीईओ और डीएम से मांग की है कि शमशान घाट में प्लेटफार्म बढ़ाया जाए।
नवाबगंज से भाजपा विधायक की कोरोना से मौत
ग्रेटर नोएडा। बरेली के नवाबगंज से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार कि बुधवार दोपहर कोरोना से मौत हो गई। वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थिति यथार्थ कोविड अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल प्रबंधन ने मृत्यु की सूचना देकर उनके परिजनों को बुलाया व शव सौंप दिया।
बसपा नेता समेत 10 पर रिपोर्ट दर्ज
दादरी। फर्जी दस्तावेज के आधार पर 1.52 करोड रुपए की जमीन हड़पने के मामले में न्यायालय के आदेश पर बसपा नेता अयूब मलिक, महबूबअली, सलमान, निजामुद्दीन, नदीम, सेफ और वसीम समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है। पुलिस ने बताया कि कटहरा रोड के रामनगर निवासी दिलशाद ने वर्ष 2017 में प्लॉटिंग के लिए जमीन खरीदी थी। आरोपियों ने फर्जी खतौनी दिखाकर पेशगी के रूप में पद 45 लाख ले लिए। इसके बाद 21 दिसंबर 2017 को 50 लाख और दिए। इस तरह 1.5 करोड़ रुपए अयूब मलिक, महबूब मलिक और निजामुद्दीन मलिक को दिए गए। अयूब बसपा से नगरपालिका चेयरमैन के पद के लिए चुनाव लड़ चुका है।
कर्फ्यू में रोका तो पुलिस वालों से बदसलूकी
नोएडा। भंगेल के पास पुलिस कर्मियों ने कार सवार युवकों को नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने से रोका तो युवकों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी कर दी। मंगलवार रात हुई घटना के बाद कोतवाली के फेज-2 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भंगेल के पास चौकी इंचार्ज सौरव कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी कार सवार पांच लोग वहां आए। चौकी इंचार्ज ने जब नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने की बात कही तो पांचों ने कहा कि वह दुकानदार है और यहीं पर दुकान चलाते हैं। हम अपनी मर्जी से दुकान खोलेंगे और बंद करेंगे। जब पुलिस ने नाइट कर्फ्यू होने का हवाला दिया तो उन्होंने बदसलूकी की।
कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम दौर का मतदान आज
कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान गुरुवार सुबह 7:00 बजे शुरू होगा। 294 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव के आठवें दौर में कोलकाता की सात, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और मालदा जिले की 6 सीटों समेत 35 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं, अब एलजी ही 'सरकार'
नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार का मतलब अब मुख्यमंत्री नहीं उपराज्यपाल (एलजी) होगा। दिल्ली सरकार को एलजी के आदेश से ही काम करना होगा। मंगलवार रात से दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली संशोधन अधिनियम 2021 लागू हो गया है।
देश में 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 60 हज़ार नए केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। 24 घंटे में 3,293 और लोगों की मौत होने से अब तक इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार हो गया है। इस दौरान 3.6 लाख से अधिक रिकॉर्ड तोड़ नए मामले भी सामने आए।
मऊ में 1 लाख का इनामी लालू यादव ढेर
मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर गांव के समीप बुधवार की भोर करीब साढ़े तीन बजे पुलिस मुठभेड़ में पूर्वांचल का कुख्यात व एक लाख का इनामी लालू यादव उर्फ विनोद यादव ढेर हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर साथी बदमाश भाग निकला। मुठभेड़ में बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। मौके से पिस्टल, कारतूस व बाइक बरामद हुई है। शासन ने पुलिस टीम को 3 लाख इनाम की घोषणा की है। गांव डोडापुर निवासी लालू यादव के खिलाफ विभिन्न जनपदों में कुल 82 से ज्यादा लूट, हत्या, डकैती के मुकदमे दर्ज थे। लालू पर इन दिनों जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दखल देने व प्रत्याशियों को धमकाने व रंगदारी मांगने की भी शिकायत की सूचना पर बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे एसओजी,स्वाट टीम, कई थाने की पुलिस टीम ने भंवरेपुर के पास बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू की। पुलिस को जवाबी फायरिंग में बाइक सवार एक व्यक्ति गोली लगने से गिर गया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश की पहचान लालू यादव के रूप में हुई।
बंगाल के 105 अस्पतालों में गैस पाइप लाइन की व्यवस्था
कोलकाता। बंगाल सरकार ने 105 सरकारी अस्पतालों में चिकित्सीय गैस पाइपलाइन प्रणाली स्थापित की है। जिसमें 12,500 कोरोना मरीजों के उपचार में मदद मिलेगी। एक अधिकारी ने राज्य सरकार के अधिकारियों की एक डिजिटल बैठक के बाद कहा कि बंगाल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। हम 15 मई तक 41 अन्य अस्पतालों को इस प्रणाली से जुड़ेंगे। जिससे 3000 मरीजों के उपचार में मदद मिलेगी।
रिलायंस और आर्सेलर मित्तल बनाएंगे कोविड हॉस्पिटल
अहमदाबाद। रिलायंस इंडस्ट्रीज जामनगर में और आर्सेलर मित्तल अपने सूरत हजीरा प्लांट पर ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त 11 हजार बेड की क्षमता वाले कोविड हॉस्पिटल करेंगे। रिलायंस रविवार तक 400 बेड का अस्पताल शुरू कर देगा। जिसे 1000 बेड का बनाया जाएगा। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ राज्य सरकार देगी। आर्सेलर मित्तल ने भी सूरत प्लांट पर 250 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू कर दिया है। अब इसकी क्षमता बढ़कर 1000 बेड की कर दी जाएगी।
शादी में ज्यादा मेहमान बुलाने पर 50 हज़ार का जुर्माना
लातूर। कोरोना काल में कड़ी बंदिशों के बीच बेटी की शादी में ज्यादा मेहमान को बुलाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। उस पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर 50 हज़ार का जुर्माना लग गया। मामला महाराष्ट्र के लातूर जिले का है। अधिकारियों के अनुसार, देवनी तहसील के तलेगाओ गांव में सोमवार को राम गोविंद की बेटी की शादी थी। समारोह में 250 लोग थे, जबकि अनुमति 25 लोगों की ही थी। अधिकारियों ने लड़की के पिता पर 50 हज़ारका जुर्माना कर दिया।
गोवा में आज से 3 मई तक लॉकडाउन
श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम
🚩जय सत्य सनातन🚩
🌥️ 🚩युगाब्द-५१२३
🌥️ 🚩सप्तर्षि संवत-५०९७⛅ 🚩विक्रम संवत-२०७८
⛅ 🚩तिथि - तृतीया रात्रि 10:09 तक तत्पश्चात चतुर्थी
⛅ दिनांक 29 अप्रैल 2021
⛅ दिन - गुरुवार
⛅ विक्रम संवत - 2078
⛅ शक संवत - 1943
⛅ अयन - उत्तरायण
⛅ ऋतु - ग्रीष्म
⛅ मास - वैशाख
⛅ पक्ष - कृष्ण
⛅ नक्षत्र - अनुराधा दोपहर 02:29 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा
⛅ योग - वरीयान् सुबह 11:49 तक तत्पश्चात परिघ
⛅ राहुकाल - दोपहर 02:13 से शाम 03:50 तक
⛅ सूर्योदय - 06:10
⛅ सूर्यास्त - 19:01
⛅ दिशाशूल - दक्षिण दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण -
💥 विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌷 विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए 🌷
👉 30 अप्रैल 2021 शुक्रवार को कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है ।
🌹 शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :
🌷 ॐ गं गणपते नमः ।
🌷 ॐ सोमाय नमः ।
🌷 चतुर्थी तिथि विशेष 🌷
🚩 चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेशजी हैं।
📆 हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।
🌹 पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।
🌹 शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥
➡ “ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।
🌷 कोई कष्ट हो तो 🌷
🌹 हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |
👉🏻 छः मंत्र इस प्रकार हैं –
🌷 ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।
🌷 ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।
🌷 ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।
🌷 ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।
🌷 ॐ अविघ्नाय नम:
🌷 ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:
🕉️
मंगलवार, 27 अप्रैल 2021
*हनुमान जन्मोत्सव *
आज पवनपुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव है।
हनुमान जी एकाग्रता- धैर्य- शौर्य के देवता हैं । ज्ञानियों में अग्रणी हैं- श्रेष्ठ है- हनुमान जी जैसा विचारक - दार्शनिक नहीं- योद्धा नहीं- हनुमान जी समग्र रूप से आदर्श हैं- कभी अपना परिचय नहीं दिया- अपने आराध्य को आगे रखा - सदैव प्रभु राम के दूत कहलाए और उसमें हनुमान जी ने सदैव सुखानुभूति की।
हनुमान जी के अनुरूप यदि जीवनशैली हो तो जीवन में सफलता ही सफलता है - जीवन पारमार्थिक व सार्थक जीवन ही होगा ।
हमारे जीवन का एक आदर्श रहना चाहिए- उसका अनुकरण- अनुशीलन होना चाहिये- हनुमान जी से बड़ा कोई आदर्श हो नहीं सकता- वह स्वामी व सखा दोनों के लिए ही आदर्श हैं । अपनी समस्त शक्तियों के जागरण के लिए - उनके समयानुकूल प्रयोग के लिए- अपनी ऊर्जा के संरक्षण व प्रयोग के लिए- हनुमान जी एकमात्र आदर्श हैं ।
जीवन में भटकाव से- पथभ्रमित होने से बचाने के लिये- समयानुकूल निर्णय के लिए- दूसरों का सम्मान करने के लिए- हनुमान जी आदर्श हैं । जो सिद्धांतों से विमुख हो जाता है वह भी पिछड़ जाता है- अपने लक्ष्य पर नहीं पहुँच पाता है- हनुमान जी लक्ष्य से भटकने नहीं देते हैं- जो भी लक्ष्य निर्धारित किया- उसको उन्होंने पूरा किया । कभी अपने को कमजोर नहीं समझा - उनके जीवनकाल में अनेकानेक ऐसे अवसर आए - जब उन्होंने पराक्रम के स्थान पर बुद्धि कौशल से विजय पाई ।
विनम्रता की तो साक्षात मूर्ति है - पराक्रम की मिसाल है । दोनों ही रूप लंका में देखने को मिलें । हनुमान जी का बुद्धि कौशल और युद्ध कौशल दोनों ही अतुलनीय हैं ।
हमारा जैसा इष्ट होता है - हमारी वृत्ति वैसी ही बन जाती है । रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं कि- कवन सो काज कठिन जग माही- जो नहीं होई तात तुम पाही।
स्पष्ट है कि श्री हनुमान जी के लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है - इसीलिए उन्हें अतुलित बल धानम कहा जाता है । भुवन भास्कर भगवान सूर्य देव से शिक्षा पाकर ज्ञानी नाम ग्रण गन्यम कहा जाता है - ज्ञानियों में अग्रगण्य है - सकल गुणों के धाम हैं ।
आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हम रामदूत- अतुलनीय बल के धाम - जानकी माता के प्यारे - दुलारे - अपने इष्टदेव प्रभु श्री हनुमान जी के चरणों में वंदना करते है - दण्डवत् प्रणाम करते हैं- एवम् सर्व जन कल्याण हेतु विनम्रता पूर्वक निवेदन करते है ।
मास्क नहीं पहनने पर थाईलैंड के पीएम पर जुर्माना
उत्तराखंड : एफआरआई के 107 कर्मचारी संक्रमित
देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान परिसर (एफआरआई) स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान के 22 वैज्ञानिकों समेत इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकैडमी, केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा आदि के107 अधिकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में है।
पंचायत चुनाव की ड्यूटी करने वाले 135 कार्मिको की मौत
प्रदेश में पंचायत चुनाव में से संबंधित ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की मृत्यु हो गई है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मुख्यमंत्री से पंचायत चुनाव तत्काल स्थगित कर संक्रमित रोगों का नि:शुल्क इलाज व मृतकों के परिजनों को 50 लाख कि सहायता व अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है।
पोस्ट करने वाले पर ही कानूनन कार्रवाई
पीठ ने कहा यहां मामला यह है कि क्या अन्य सदस्यों की पोस्ट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को अपराधिक तौर पर जिम्मेदार ठहराया जा सकता है या नहीं। कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है। जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। तो उस व्यक्ति को ही जिम्मेदार माना जाएगा। ग्रुप एडमिन को तब तक जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता जब तक यह साबित ना हो कि आपत्तिजनक पोस्ट पर उनका इरादा एक ही था या यह पहले से ही तय था।
व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट... एडमिन जिम्मेदार नहीं
मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ में अहम फैसले में कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप में सदस्यों की आपत्तिजनक पोस्ट के लिए ग्रुप एडमिन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। साथ ही कोर्ट ने 33 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले को खारिज कर दिया। जस्टिस जेडए हक और जस्टिस एबी बोरकर की पीठ ने कहा व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन सिर्फ सदस्यों को ग्रुप में जोड़ने और हटाने तक ही सीमित है और उसके पास ग्रुप में पोस्ट होने वाली सामग्री को सेंसर या विनियमित करने की शक्ति नहीं है। कोर्ट ने यह फैसला किशोर तरोने की याचिका पर सुनाया, जो एक व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन था। कोर्ट ने किशोर के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया। 2016 में गोंदिया जिले में किशोर के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं व आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
मारुति के पूर्व एमडी खट्टर नहीं रहे
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया के पूर्व प्रबंधक निदेशक जगदीश खट्टर (69) का सोमवार को दिल के दौरे से निधन हो गया। मारुति के 2002 में विनिवेश की शुरुआत के बाद उन्होंने कंपनी के भविष्य की नींव रखी।
गिरफ्तार आरोपी के संक्रमित निकलने से थाने में अफरातफरी
नोएडा। धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार आरोपी के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद सेक्टर-39 कोतवाली में अफरातफरी मच गई। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस की टीम होम क्वारंटीन हो गई और आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, कोतवाली को सेनिटाइज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-38 ए गोल्फ कोर्स के सचिव के कुछ दिन पहले सेक्टर-39 कोतवाली में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर गोल्फ कोर्स के खाते से 12 लाख रूपये निकाल लिए थे। इस मामले की जांच पुलिस की टीम कर रही थी। जांच के दौरान एक आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद सोमवार को अंकित नगर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में दो आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने जब आरोपी की कोरोना जांच कराई तो वह पॉजिटिव निकला। इसके बाद थाने में अफरातफरी मच गई। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार करने में शामिल टीम को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
140 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित
नोएडा। कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में नोएडा कमिश्नरेट में तैनात 140 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अब तक संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से कुछ लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। तो कई होम क्वारंटीन में है। संक्रमित होने वालो में बड़े अधिकारी से लेकर इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल है। संक्रमण के इस दौर में पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका निभा रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में संक्रमित भी हो रहे हैं। पिछले साल भी कुल 289 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए थे।
सोमवार, 26 अप्रैल 2021
रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह की तबीयत बिगड़ी
मेरठ। रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह की रविवार को तबियत बिगड़ गई। फेफड़ों में संक्रमण के कारण उनका ऑक्सीजन स्तर बेहद कम हो गया है। रविवार रात उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अजीत सिंह 5 दिन से कोरोना पॉजिटिव है। रविवार दोपहर उनका ऑक्सीजन स्तर 70 तक आ गया था। वही, अजीत सिंह की हालत बिगड़ने की सूचना से पार्टी कार्यकर्ता चिंतित हो गए। सोशल साइट पर उनकी कुशलता के लिए लोग एक दूसरे से जानकारी लेते रहे।
दलित समाज के लोगों को अंतिम संस्कार से रोका
मुरादाबाद। सहबिस्वा स्थित श्मशान में शनिवार रात को दलित समाज के लोगों को शव का अंतिम संस्कार करने से रोकने पर तनाव की स्थिति बन गई है। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर अंतिम संस्कार कराया। उधर, सलीम रविवार को दलित समाज के लोगों ने थाने पर प्रदर्शन कर धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बंगाल सातवें चरण की 34 सीटों पर आज मतदान
कोलकाता। कोरोना की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल में सोमवार को विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 34 सीटों पर 280 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गृह क्षेत्र भवानीपुर की प्रतिष्ठित सीट पर भी मतदान है। जहां से वह विधायक हैं। हालांकि ममता इस बार नंदीग्राम से मैदान में है। इस चरण में मुर्शिदाबाद व प. बर्धमान की 9-9 दक्षिण दीनापुर व मालदा की 6-6 व कोलकाता की 4 सीटों पर वोटिंग होगी।
संक्रमित मरीज की मौत पर स्टाफ से मारपीट, हड़ताल पर डॉक्टर
अलीगढ़। पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती सेवानिवृत्त पीएसी कर्मी की मौत पर स्वजन ने हंगामा काटा। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर व स्टाफ से मारपीट कर दी। इससे गुस्साए डॉक्टर व स्टाफ हड़ताल पर चले गए। हड़ताल समाप्त करने के लिए वार्ता चल रही है। अस्पताल में 250 मरीज भर्ती हैं, जिनके स्वजन की चिंता बढ़ गई है। अंबेडकर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत पीएसी कर्मी 3 दिन से पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय के कोविड वार्ड 5 में भर्ती थी। रविवार तीसरे पहर 3:55 पर स्वजन को उनकी मृत्यु की सूचना दी गई। 4:30 बजे 5 युवतियां व महिलाएं हंगामा करते हुए आ गई। आरोप है कि उन्होंने खूब उत्पात मचाया मरीजों की चाय फेंक दी। रिकॉर्ड अस्त-व्यस्त कर दिया।
विधायक सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी का भी निधन
लखनऊ। भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव के कोरोना से निधन के 2 दिन बाद ही रविवार को उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव (73) की भी मौत हो गई। अंतिम संस्कार बड़े बेटे शैलेश और परिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में बैकुंठ धाम पर किया गया। उनका छोटा बेटा सौरभ गोमती नगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती है। लखनऊ पश्चिम विधायक सुरेश श्रीवास्तव सहित पांच सदस्य जांच में पॉजिटिव आए थे। इसमें विधायक के सहयोगी विजय शुक्ला की मौत कुछ दिन पहले ही बुद्धेश्वर स्थित एक हॉस्पिटल में हो गई थी। फिर विधायक और रविवार को उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव का भी निधन हो गया। सेवक शत्रुघ्न संडीला स्थित अपने गांव चला गया। उसके स्वस्थ होने की जानकारी मिली है।
विरार अस्पताल के सीईओ और सीएओ गिरफ्तार
मुंबई। महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में शुक्रवार को लगी आग के मामले में पुलिस ने रविवार को अस्पताल के सीईओ डॉ. दिलीप बस्ती मल्चा और सीईओ डॉ. शैलेश धर्मदेव पाठक को गिरफ्तार कर लिया। इसमें 15 कोरोना रोगियों की मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को एक अदालत में पेश कर 1 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
बिना मास्क के 694 के खिलाफ कार्रवाई
नोएडा। वीकेंड लखनऊ के दिन रविवार को बिना मास्क घर से बाहर निकले 694 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला कार्रवाई की है। इनमें 1लाख 10 हज़ार 100 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। वहीं 33 व्यक्तियों को दोबारा बिना मास्क पकड़े पाए जाने पर 10 हज़ार का जुर्माना लगाया है। 760 वाहनों का चालान करते हुए कुल 30 हज़ार 900 रूपये शमन शुल्क वसूला गया है। 13 वाहनों को सीज भी किया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर 206 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 55 मुकदमे पंजीकृत किए हैं।
एसएसबी के पूर्व प्रमुख अरुण चौधरी का कोरोना से निधन
नई दिल्ली। शास्त्र सीमा बल एसएसबी के पूर्व प्रमुख अरुण चौधरी का कोरोना से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। भारतीय पुलिस सेवा के 1997 बैच के बिहार टेंडर के अधिकारी चौधरी विभिन्न पदों पर कार्यरत थे। रहे दिसंबर 2012 में उन्हें एसएसबी का महानिदेशक नियुक्त किया गया था। और वह 30 अप्रैल 2014 को सेवानिवृत्त हुए थे।
सऊदी अरब से कंपनियां भारत ला रही हैं 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
दुबई। सऊदी अरब से 80 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस लाई जा रही है। ऑक्सीजन को भेजने का काम अडानी समूह और लिंडे कंपनी के सहयोग से हो रहा है। रियाद स्थित भारतीय मिशन ने ट्वीट किया, दूतावास को 80 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन भेजने के मामले में साझेदारी करने पर गर्व है।
नहीं रहे जस्टिस मोहन शांतनागोदर
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस मोहन शांतनागोदर (62) का शनिवार देर रात निधन हो गया। लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अस्वस्थ होने के कारण पिछले कुछ समय से अदालती कामकाज से दूर थे।
कोरोना के संक्रमण में आया परिवार भूख से बिलबिलाया
ग्रेटर नोएडा। कोविड-19 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जिनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमण की जद में है। लोगों ने अपने आपको होम आइसोलेट किया हुआ है। ऐसे संक्रमित परिवार भूख से बिलबिला रहे हैं। ग्रेटर नोएडा की वृंदा सिटी सोसाइटी निवासी डीके सिन्हा ने बताया कि एक टावर में रह रहा पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है। संक्रमित होने के बाद परिवार ने अपने को होम आइसोलेट कर लिया है। पिछले 4 दिनों से परिवार के सभी सदस्य घर में आइसोलेट हैं। उनके सामने खाने पीने की समस्या पैदा हो गई है। डीके सिन्हा इंटरनेट मीडिया पर उनका दर्द बयां करते हुए मैसेज भेजा। साथ ही मददगारो से संक्रमित परिवार की मदद करने का अनुरोध किया है।
यूपी में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव आज
लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सोमवार को होगा। इसमें 20 जिलों में 3.52 लाख से अधिक प्रत्याशियों का फैसला होगा। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार पिछले चरण के चुनाव में 70% मतदान दर्ज किया गया था। जबकि 19 अप्रैल को दूसरे चरण में 71% से अधिक मतदान हुआ। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा। इसके लिए 55 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है।
बाबुल सुप्रियो फिर संक्रमित, उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव
कोलकाता। केंद्रीय मंत्री व आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए है। इसकी जानकारी बाबुल सुप्रियो ने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा कि संक्रमित होने की वजह से 26 अप्रैल को आसनसोल में वह मतदान नहीं कर पाएंगे। सुप्रियो दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टोलीगंज सीट से मैदान में भी है। यहां मतदान हो चुका है।
सिलेंडर बांटे पर खुद के लिए नहीं कर सके व्यवस्था, उद्यमी की मौत
ग्रेटर नोएडा। जिले में ऑक्सीजन की कमी पर जिला प्रशासन की गुहार पर उद्यमियों ने करीब 600 सिलेंडर की व्यवस्था कर दी लेकिन रविवार को खुद एक उद्यमी की मौत सिलेंडर न मिल पाने के कारण हो गई। यहां तक कि उद्यमी को जिले के अस्पताल में बेड भी नहीं मिल सका। उन्हें हरियाणा के पानीपत ले जाना पड़ा। जहां उनकी मौत हो गई। इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी ने बताया कि उनके साथी ब्लिस से इलेक्ट्रॉनिक के मालिक सुशील कुमार डे कोरोना से संक्रमित हो गए थे। जिले के अस्पतालों में उन्हें बेड नहीं मिला। उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था। सिलेंडर की भी व्यवस्था नहीं हो सकी। कई जगह संपर्क के बाद भी जब मदद नहीं मिली तो उन्हें बुधवार को पानीपत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी शनिवार को मौत हो गई।
सिस्टम फेल पार्टी कार्यकर्ता लोगों की मदद करें : राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना संकट के समय पार्टी कार्यकर्ताओं से राजनीतिक काम छोड़कर लोगों की मदद करने का आग्रह किया है। राहुल ने ट्वीट किया, सिस्टम फेल है। इसलिए 'जन की बात' करना जरूरी है। कांग्रेस का यही धर्म है। इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है।
पूर्व राज्यसभा सदस्य वसीम अहमद नहीं रहे
रविवार, 25 अप्रैल 2021
श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम
🚩जय सत्य सनातन🚩
🌥️ 🚩युगाब्द-५१२३
🌥️ 🚩सप्तर्षि संवत-५०९७⛅--🚩विक्रम संवत-२०७८
⛅ 🚩तिथि - त्रयोदशी शाम 04:12 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
⛅ दिनांक 25 अप्रैल 2021
⛅ दिन - रविवार
⛅ विक्रम संवत - 2078
⛅ शक संवत - 1943
⛅ अयन - उत्तरायण
⛅ ऋतु - ग्रीष्म
⛅ मास - चैत्र
⛅ पक्ष - शुक्ल
⛅ नक्षत्र - हस्त 26 अप्रैल रात्रि 01:55 तक तत्पश्चात चित्रा
⛅ योग - व्याघात सुबह 08:15 तक तत्पश्चात हर्षण
⛅ राहुकाल - शाम 05:25 से शाम 07:01 तक
⛅ सूर्योदय - 06:13
⛅ सूर्यास्त - 19:00
⛅ दिशाशूल - पश्चिम दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण - अनंग त्रयोदशी
💥 विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।
🌷 वास्तु शास्त्र 🌷
🚩 यदि घर में देवी-देवताओं के चित्र लगे हों तो घर में कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से कई लाभ मिलते हैं। अगर घर में वास्तु के नियमानुसार सही दिशा में सही तरह से हनुमानजी की तस्वीर लगाई जाए तो कई लाभ हो सकते हैं।
1⃣ हनुमानजी बाल ब्रहमचारी है इसलिए उनकी तस्वीर बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। बेडरूम में लगाई गई हनुमानजी की तस्वीर शुभ फल नहीं देती।
2⃣ भगवान हनुमानजी की तस्वीर घर या दुकान में दक्षिण दिशा की ओर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि हनुमानजी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था।
3⃣ घर मे पंचमुखी, पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे अच्छा होता है। इससे घर के सभी दोष खत्म हो जाते हैं।
4⃣ उत्तर दिशा में हनुमानजी की तस्वीर लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली प्रत्येक नकारात्मक शक्ति को हनुमानजी रोक देते हैं। इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।
5⃣ जिस रुप में हनुमानजी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हो. ऐसी तस्वीर घर में लगाने से किसी तरह की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती।
6⃣ हनुमानजी की तस्वीर पर सिंदूर जरुर लगाना चाहिए। ऐसा न कर पाने पर सिंदूर का केवल तिलक भी किया जा सकता है। इससे सभी मनोकामनाएं जरुर पूरी होती हैं ।
🌷 हनुमान जयंती 🌷
🚩 धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के 12 नाम बताए गए हैं, जिनके द्वारा उनकी स्तुति की जाती है। गीताप्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीहनुमान अंक के अनुसार हनुमानजी के इन 12 नामों का जो रात में सोने से पहले व सुबह उठने पर अथवा यात्रा प्रारंभ करने से पहले पाठ करता है, उसके सभी भय दूर हो जाते हैं और उसे अपने जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं। वह अपने जीवन में अनेक उपलब्धियां प्राप्त करता है। हनुमानजी की 12 नामों वाली स्तुति इस प्रकार है-
🌷 स्तुति
हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।
रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।
उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।
स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।
राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।
🚩 इन 12 नामो से होती है हनुमानजी की स्तुति, जानिए इनकी महिमा
🌹 हनुमान
हनुमानजी का यह नाम इसलिए पड़ा क्योकि एक बार क्रोधित होकर देवराज इंद्र ने इनके ऊपर अपने वज्र का प्रहार किया था यह वज्र सीधे इनकी ठोड़ी (हनु) पर लगा। हनु पर वज्र का प्रहार होने के कारण ही इनका नाम हनुमान पड़ा ।
🌹 लक्ष्मणप्राणदाता
जब रावण के पुत्र इंद्रजीत ने शक्ति का उपयोग कर लक्ष्मण को बेहोश कर दिया था, तब हनुमानजी संजीवनी बूटी लेकर आए थे। उसी बूटी के प्रभाव से लक्ष्मण को होश आया था।इस लिए हनुमानजी को लक्ष्मणप्राणदाता भी कहा जाता है ।
🌹 दशग्रीवदर्पहा
दशग्रीव यानी रावण और दर्पहा यानी धमंड तोड़ने वाला । हनुमानजी ने लंका जाकर सीता माता का पता लगाया, रावण के पुत्र अक्षयकुमार का वध किया साथ ही लंका में आग भी लगा दी ।इस प्रकार हनुमानजी ने कई बार रावण का धमंड तोड़ा था । इसलिए इनका एक नाम ये भी प्रसिद्ध है ।
🌹 रामेष्ट
हनुमान भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं । धर्म ग्रंथों में अनेक स्थानों पर वर्णन मिलता है कि श्रीराम ने हनुमान को अपना प्रिय माना है । भगवान श्रीराम को प्रिय होने के कारण ही इनका एक नाम रामेष्ट भी है ।
🌹 फाल्गुनसुख
महाभारत के अनुसार, पांडु पुत्र अर्जुन का एक नाम फाल्गुन भी है । युद्ध के समय हनुमानजी अर्जुन के रथ की ध्वजा पर विराजित थे । इस प्रकार उन्होंने अर्जुन की सहायता की । सहायता करने के कारण ही उन्हें अर्जुन का मित्र कहा गया है । फाल्गुन सुख का अर्थ है अर्जुन का मित्र ।
🌹 पिंगाक्ष
पिंगाक्ष का अर्थ है भूरी आंखों वाला ।अनेक धर्म ग्रंथों में हनुमानजी का वर्णन किया गया है । उसमें हनुमानजी को भूरी आंखों वाला बताया है । इसलिए इनका एक नाम पिंगाक्ष भी है ।
🌹 अमितविक्रम
विक्रम का अर्थ है पराक्रमी और अमित का अर्थ है बहुत अधिक । हनुमानजी ने अपने पराक्रम के बल पर ऐसे बहुत से कार्य किए, जिन्हें करना देवताओं के लिए भी कठिन था । इसलिए इन्हें अमितविक्रम भी कहा जाता हैं ।
🌹 उदधिक्रमण
उदधिक्रमण का अर्थ है समुद्र का अतिक्रमण करने वाले यानी लांधने वाला । सीता माता की खोज करते समय हनुमानजी ने समुद्र को लांधा था। इसलिए इनका एक नाम ये भी है ।
🌹 अंजनीसुत
माता अंजनी के पुत्र होने के कारण ही हनुमानजी का एक नाम अंजनीसुत भी प्रसिद्ध है ।
🌹 वायुपुत्र
हनुमानजी का एक नाम वायुपुत्र भी है । पवनदेव के पुत्र होने के कारण ही इन्हें वायुपुत्र भी कहा जाता है ।
🌹 महाबल
हनुमानजी के बल की कोई सीमा नहीं हैं । इसलिए इनका एक नाम महाबल भी है ।
🌹 सीताशोकविनाशन
माता सीता के शोक का निवारण करने के कारण हनुमानजी का ये नाम पड़ा ।
निजी अस्पतालों का होगा ऑक्सीजन ऑडिट : योगी
लखनऊ। ऑक्सीजन के आयोग में पारदर्शिता लाने और अपव्यय रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार निजी अस्पतालों में इसका ऑडिट कराएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अखबारों के संपादकों से वेबीनार के जरिए संवाद करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, हम ऑक्सीजन की मॉनिटरिंग के लिए आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ और आईआईटी बीएचयू के सहयोग से निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन का ऑडिट कराने जा रहे हैं। निजी हो या सरकारी,कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन का आधार नहीं है।
नहीं रहे हास्य व्यंग्य कवि डॉक्टर जगदीश
बहराइच। हास्य कवि काका हाथरसी की नगरी हाथरस इस कार्य को आसान बनाने में अग्रणी रहे हैं। इस कड़ी के नायक नगीना डॉक्टर जगदीश लवानिया भी थे। जो शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह हास्य की फुलझड़ी छोड़ने पारलौकिक दुनिया की और चले गए। 10 जुलाई 1945 को अलीगढ़ जिले के 600 गांव में जन्मे कवि डॉ. लवानिया बीते कई महीने से बेटे प्रगल्भ के साथ बहराइच में रह रहे थे। प्रगल्भ जिला आबकारी अधिकारी के पद पर यहां तैनात है। डॉक्टर लवानिया ने हिंदी काव्य मंच ऊपर चार दशक तक अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने उन्हें वर्ष 1987 में श्रीधर पाठक पुरस्कार से नवाजा भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने वर्ष 1994 में पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुरस्कार से सम्मानित किया था।
नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
नोएडा। शारीरिक दूरी का उल्लंघन कर अधिक सवारियां बैठा रहे। ऑटो, ई-रिक्शा को सीज किया जाएगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रोकथाम के लिए लिस्ट ऑटो वालों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सवारियां बैठाने के लिए जागरूक कर रही है।
रोडवेज डीपो में कम आए यात्री
नोएडा। वीकेंड लॉकडाउन की वजह से मोरना डिपो में यात्रियों की संख्या काफी कम रही। शनिवार को 14 बसों से ही यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। इन बसों में 50 फीसदी यात्रियों को ही बैठाया गया था।
बड़े स्कूलों में बने आइसोलेशन सेंटर
दादरी। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव श्याम सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को ट्वीट कर कस्बे के बड़े स्कूलों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की मांग की है। भाटी का कहना है कि दादरी नगर के आसपास के गांवों में लाखों लोग रहते हैं। दादरी में कॉविड के इलाज की कोई व्यवस्था न होने से नोएडा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। कई बार इलाज की व्यवस्था नहीं हो पाती ऐसे में प्रदेश सरकार को प्रशासन को जल्द ही दादरी में आइसोलेशन सेंटर बनाना चाहिए।
प्लाज्मा देकर बचाई महिला की जान
नोएडा। किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन और प्रदेशाध्यक्ष ओमवीर यादव ने ट्वीट किया। इसमें जेपी अस्पताल में एक महिला को प्लाज्मा देने की मांग की गई थी। जानकारी होने पर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम अवाना जेपी अस्पताल पहुंचे प्लाज्मा देकर महिला की जान बचाई।
अफवाह पर यकीन न करें : सीएमएस
नोएडा। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. रेणु अग्रवाल ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि सेक्टर 39 कोविड-19 में पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाई जा रही है कि यहां ऑक्सीजन की कमी हो गई है। इस वजह से डॉक्टरों ने मरीजों को बाहर या दूसरे अस्पताल जाने के लिए कहा है। यह सब झूठ है। ऐसा कुछ भी नहीं है। लोग इस पोस्ट पर विश्वास न करें उन्होंने इस संबंध में सभी तीमारदारों को निश्चित रहने की अपील की है।
हाइड्रोजन कार बनाने वाले पदमश्री प्रो. ओएन श्रीवास्तव का निधन
वाराणसी। हाइड्रोजन ऊर्जा और नैनोसाइंस के विशेषज्ञ पदमश्री प्रो. ओएन श्रीवास्तव का शनिवार को कोरोना से निधन हो गया। हरिश्चंद्र घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बीएचयू के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर रहे ओएन श्रीवास्तव डिस्टिंग्विश प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। प्रोफेसर श्रीवास्तव ने हाइड्रोजन ऊर्जा से चलने वाली कार के माध्यम से प्रदूषण की समस्या का बड़ा समाधान दिया था। उनके द्वारा बनाई गई हाइड्रोजन कार की सवारी 2013 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने की थी और सराहा था।
देशमुख के खिलाफ सीबीआई केस दर्ज
नई दिल्ली\मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की वसूली मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने मुंबई और नागपुर में देशमुख से जुड़े 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे हैं।
दुष्कर्म के मामले में दो गिरफ्तार
शनिवार, 24 अप्रैल 2021
प्रख्यात खगोल विज्ञानी, एरीज के निदेशक अनिल पांडे नहीं रहे
नैनीताल। प्रख्यात खगोल विज्ञानी और आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के सेनानी व्रत निदेशक डॉ. अनिल पांडे का शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। विक्रम साराभाई अवार्ड से सम्मानित डॉ. पांडे हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। डॉक्टर पांडे ने एशिया की सबसे बड़ी 3.6 मीटर व्यास का देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप-डॉट व 4 मीटर व्यास का लिक्विड मीटर टेलिस्कोप लगाने और दुनिया के सबसे बड़ी प्रस्तावित 'थर्टी मीटर टेलिस्कोप' के लिए भारत की ओर तरफ से आधार संरचना तैयार करने में अहम भूमिका निभाई।
यूजीसी के पूर्व चेयरमैन अरुण निगावकर का निधन
पुणे। प्रख्यात शिक्षाविद और यूजीसी के पूर्व चेयरमैन अरुण निगावकर (69) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। साल 2000 से 2005 तक यूजीसी के चेयरमैन रहने के अलावा निगावकर साल 1998 से 2000 तक सावित्रीबाई फूले पुणे विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके थे।
कोविड महामारी के खिलाफ लैबोरेट फार्मा की पहल
नई दिल्ली। कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में लैबोरेट फार्मास्यूटिकल्स ने अहम पहल की शुरुआत की है। लैबोरेट प्रबंधन के अनुसार कंपनी ने डॉ. रूपा और उनकी टीम के नेतृत्व में एक ही दिन में 100 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाई। प्रबंधन के अनुसार टीकाकरण आगे भी जारी रहेगा। लैबोरेट इन विषम परिस्थितियों में जरूरी दवाइयों के उत्पादन के साथ ही अन्य गतिविधियां चला कर पीड़ितों की मदद कर रही है।
हिंदी और गुजराती फिल्मों के अभिनेता मिस्त्री का निधन
मुंबई। हिंदी व गुजराती फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अमित मिस्त्री (47) का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने शोर इन द सिटी, बे यार, क्या कहना, एक चालीस की लास्ट लोकल, 99, यमला पगला दीवाना, ए जेंटलमैन जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। अंधेरी स्थित आवास पर वह अपनी मां के साथ थे। सुबह उठने के बाद अमित फिट थे लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
कोरोना की दूसरी लहर से 1.5 लाख करोड़ का नुकसान
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के चलते 10 राज्यों में लॉकडाउन जैसी स्थिति से अर्थव्यवस्था को चालू वित्त वर्ष में 1,49,970 करोड का नुकसान हुआ है। यह जीडीपी के जीरो सात फीसद के बराबर है। यह अनुमान एसबीआई ने लगाया है।
कोरोना से औरैया के सदर विधायक का निधन
औरैया। सदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर की कोरोना से शुक्रवार तड़के मेरठ मेडिकल कॉलेज का निधन हो गया। वह करीब 1 सप्ताह से बीमार थे। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे। विधान सभा चुनाव 2017 में विधायक निर्वाचित होने से पहले वह जिला अध्यक्ष थे। उनकी सक्रियता वाद जमीनी स्तर पर जनता के प्रति समर्पण को देखते हुए पार्टी ने उन पर भरोसा जताकर चुनाव मैदान में उतारा था। उनके निधन से शोक की लहर है। उनके परिवार में पत्नी लक्ष्मी व दो बेटे और दो बेटियां हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्र के अनुसार उन्होंने मेरठ मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली।
कोरोना के इलाज में जायडस की दवा को मंजूरी
नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में एक राहत को खबर है। दवा नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने फार्मा कंपनी चार्जर कैडिला की दवा वायराफीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इस दवा को वयस्कों में कोरोना सामान्य संक्रमण पर कारगर पाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह दवा 7 दिन में वायरस को खत्म कर देती है। संक्रमण के शुरुआती स्तर पर ही दवा दिए जाने से मरीज की स्थिति गंभीर नहीं होगी। जिससे ऑक्सीजन की जरूरत कम करने में भी मदद मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इस दवा एक खुराक मरीजों के इलाज को सुगम बना देगी। इस दवा को अन्य वायरल इंफेक्शन में भी कारगर पाया गया है। कैडिला के एमडी डॉ. शरविल पटेल ने कहा, 'हम ऐसी थेरेपी बनाने में सक्षम हुए हैं, जिससे सही समय पर मरीज को देने से वायरस लोड कम होता है।
देश में 3 दिनों में बड़े 9 लाख से ज्यादा मामले
नई दिल्ली। महामारी गंभीर होती जा रही है। पिछले तीन दिनों आंकड़ा देखें तो नौ लाख से ज्यादा नए मामले बढ़ गए हैं। और 6 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। सक्रिय मामले भी बढ़कर 24 लाख को पार कर गए हैं।
विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन
लखनऊ। राजधानी की पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव का शुक्रवार देर शाम निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे। और उनका संजय गांधी स्नातकोर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) की राजधानी कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनका छोटा बेटा सौरभ भी कोरोना संक्रमित है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है। सुरेश श्रीवास्तव कई दिनों से बीमार थे। और घर पर ही इलाज चल रहा था। कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें पीजीआइ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी गैंगस्टर
सिकंदराबाद। पुलिस ने नोएडा एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई में औद्योगिक क्षेत्र से 25 हज़ार रुपए के इनामी गैंगस्टर भगत सिंह को दबोच लिया। आरोपी के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। कोतवाल जयकरण सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात में चौकी प्रभारी परवेज टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रात में कर रहे थे। इसी दौरान एसटीएफ नोएडा के उपनिरीक्षक अक्षय परवीर कुमार त्यागी टीम के साथ पहुंचे उनके साथ मिलकर आरोपी को पकड़ लिया गया।
इमरान बोले, मास्क पहने, नहीं तो लगेगा लॉकडाउन
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रभाव प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों को चेताया कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने का पालन करें। ऐसा नहीं करने पर लॉकडाउन का सामना करना पड़ेगा। इस बीच देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 144 पीड़ितों की मौत हो गई और 5,870 नए मरीज पाए गए हैं।
दाह संस्कार के लिए इस नंबर पर कराएं रजिस्ट्रेशन
नोएडा। अंतिम निवास स्थान में शव के दाह संस्कार के लिए अब लोगों को लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अंतिम निवास प्रबंधन ने 8448153825 व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। इस पर मैसेज करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। प्रबंधन की ओर से लोगों को दाह संस्कार के लिए समय दिया जाएगा। निर्धारित समय पर शव का दाह संस्कार कई कर सकेंगे। जिले में कोरोना से रोज कई मौत हो रही हैं। सेक्टर-94 अंतिम निवास में दाह संस्कार के लिए लंबी लाइनें रहती हैं।
शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021
श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम
🚩जय सत्य सनातन🚩
🌥️ 🚩युगाब्द-५१२३
🌥️ 🚩सप्तर्षि संवत--५०९७⛅ 🚩विक्रम संवत-२०७८
⛅ 🚩तिथि - एकादशी रात्रि 09:47 तक तत्पश्चात द्वादशी
⛅ दिनांक 23 अप्रैल 2021
⛅ दिन - शुक्रवार
⛅ विक्रम संवत - 2078
⛅ शक संवत - 1943
⛅ अयन - उत्तरायण
⛅ ऋतु - ग्रीष्म
⛅ मास - चैत्र
⛅ पक्ष - शुक्ल
⛅ नक्षत्र - मघा सुबह तक 07:42 तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
⛅ योग - वृद्धि दोपहर 02:40 तक तत्पश्चात ध्रुव
⛅ राहुकाल - सुबह 11:01 से दोपहर 12:37 तक
⛅ सूर्योदय - 06:14
⛅ सूर्यास्त - 18:59
⛅ दिशाशूल - पश्चिम दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण - कामदा एकादशी
💥 विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
💥 आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
💥 एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
💥 एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।
💥 जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।
🌷 कामदा एकादशी 🌷
➡ 22 अप्रैल 2021 गुरुवार को रात्रि 11:36 से 23 अप्रैल, शुक्रवार को रात्रि 09:47 तक एकादशी है ।
💥 विशेष - 23 अप्रैल, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।
‘कामदा एकादशी’ ब्रह्महत्या आदि पापों तथा पिशाचत्व आदि दोषों का नाश करनेवाली है । इसके पढ़ने और सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है ।
🌷 शनि प्रदोष 🌷
🌹 शनिवार को प्रदोषकाल में त्रयोदशी तिथि हो तो उसे शनिप्रदोष कहा जाता है।
➡ 24 अप्रैल 2021 को शनि प्रदोष है।
🌹 शनिप्रदोष व्रत की महिमा अपार है | स्कन्दपुराण में ब्राह्मखंड - ब्रह्ममोत्तरखंड में हनुमान जी कहते हैं कि
🌷 एष गोपसुतो दिष्ट्या प्रदोषे मंदवा सरे । अमंत्रेणापि संपूज्य शिवं शिवमवाप्तवान् ।।
मंदवारे प्रदोषोऽयं दुर्लभः सर्वदेहिनाम् । तत्रापि दुर्लभतरः कृष्णपक्षे समागते ।।
👉🏻 एक गोप बालक ने शनिवार को प्रदोष के दिन बिना मंत्र के भी शिव पूजन कर उन्हें पा लिया। शनिवार को प्रदोष व्रत सभी देहधारियों के लिए दुर्लभ है। कृष्णपक्ष आने पर तो यह और भी दुर्लभ है।
➡ संतान प्राप्ति के लिए शनिप्रदोष व्रत एक अचूक उपाय है।
➡ विभिन्न मतो से शनिप्रदोष को महाप्रदोष तथा दीपप्रदोष भी कहा जाता है। कुछ विद्वान केवल कृष्णपक्ष के शनिप्रदोष को ही महाप्रदोष मानते हैं।
➡ ऐसी मान्यता है की शनिप्रदोष का दिन शिव पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ है। अगर कोई व्यक्ति लगातार 4 शनिप्रदोष करता है तो उसके जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं साथ ही वह पितृऋण से भी मुक्त हो जाता है।
बुधवार, 21 अप्रैल 2021
कोरोना: प्रदेश में स्कूलों/ बरात घरों को कोविड-19 में तब्दील करें सरकार: तरुण भारद्वाज
कांग्रेस पार्टी विचार
विभाग के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि कोरोना काल में तमाम जरूरी दवाओं की जमाखोरी व
कालाबाजारी पर सख्ती से लगाम लगाई जाए और ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की
जाए।
तरुण भारद्वाज ने अपने पत्र में लिखा कि प्रदेश में 200000 से ज्यादा कोविड मरीज़ है और हर रोज इनकी तादाद बढ़ती जा रही है, जिसके कारण सरकारी व निजी दोनों ही अस्पतालों में बेड्स के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी भारी कमी है, इसके लिए प्रदेश सरकार प्रदेश में स्थित स्कूल, कॉलेजों, पंचायत घरों बारात घरों व स्टेडियम को कोविड- अस्पतालों में तब्दील करें ताकि मरीजों का इलाज संभव हो सके।
इसके अलावा उन्होंने भर्ती में अधिकारियों के दखल या अनुमति दिए जाने को भी गैरजरूरी बताया और सीएमओ के दखल को तत्काल समाप्त करने की भी मांग की, इससे केवल अराजकता ही फैलेगी। तरुण भारद्वाज ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि जनहित व आपदा को देखते हुए जनहित के कदमों के लिए शीघ्रता दिखाएं ताकि लोगों को मरने से बचाया जा सके।
श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम
🚩जय सत्य सनातन🚩
🌥️ 🚩युगाब्द-५१२३
🌥️ 🚩सप्तर्षि संवत--५०९७⛅--🚩विक्रम संवत-२०७८
⛅ 🚩तिथि - नवमी रात्रि 12:35 तक तत्पश्चात दशमी
⛅ दिनांक 21 अप्रैल 2021
⛅ दिन - बुधवार
⛅ विक्रम संवत - 2078
⛅ शक संवत - 1943
⛅ अयन - उत्तरायण
⛅ ऋतु - ग्रीष्म
⛅ मास - चैत्र
⛅ पक्ष - शुक्ल
⛅ नक्षत्र - पुष्य सुबह तक 07:59 तत्पश्चात अश्लेशा
⛅ योग - शूल शाम 06:43 तक तत्पश्चात गण्ड
⛅ राहुकाल - दोपहर 12:37 से दोपहर 02:13 तक
⛅ सूर्योदय - 06:16
⛅ सूर्यास्त - 18:58
⛅ दिशाशूल - उत्तर दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण - श्रीराम नवमी, चैत्र नवरात्र समाप्त, हरिद्वार कुंभ स्नान
💥 विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌷 ज्योतिष शास्त्र 🌷
🚩 (21 अप्रैल, बुधवार) श्रीराम नवमी का पर्व है। त्रेता युग में इसी दिन भगवान श्री रामजी का जन्म हुआ था। इसलिए भारत सहित अन्य देशों में भी हिंदू धर्म को मानने वाले इस पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से हर इच्छा पूरी हो सकती है।
🚩 श्रीराम नवमी की सुबह किसी राम मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का 11 बार पाठ करें ।हर समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।
🚩 दक्षिणावर्ती शंख में दूध व केसर डालकर श्रीरामजी की मूर्ति का अभिषेक करें ।इससे धन लाभ हो सकता है ।
🚩 इस दिन बंदरों को चना, केले व अन्य फल खिलाएं ।इससे आपकी हर मनोकामना पुरी हो सकती है ।
🚩 श्रीराम नवमी की शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं । इससे घर में सुख-शांति रहेगी ।
🚩 इस दिन भगवान श्रीरामजी को विभिन्न अनाजों का भोग लगाएँ और बाद में इसे गरीबों में बांट दें ।इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी ।
🚩 इस दिन भगवान श्रीरामजी के साथ माता सीता की भी पूजा करें ।इससे दांपत्य जीवन सुखी रहता है ।
🚩 किसी भगवात श्रीरामजी के मंदिर के शिखर पर ध्वजा यानी झंडा लगवाएं ।इससे आपको मान-सम्मान व प्रसिद्धि मिलेगी ।
🌷 धर्मराज दशमी 🌷
🚩 विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है कि जिनके परिवार में ज्यादा बीमारी .....जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु हो जाती है वे लोग शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन (दशमी तिथि के स्वामी यमराज है मृत्यु के देवता | ) यानी 22 अप्रैल 2021 गुरुवार को भगवान धर्मराज यमराज का मानसिक पूजन कर और हो सके तो घी की आहुति दे |
🚩 एक दिन पहले से हवन की छोटी सी व्यवस्था कर लेना घी से आहुति डाले इससे दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य तीनों की वृद्धि होती है विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है | आहुति डालते समय ये मंत्र बोले–
💥 [ ध्यान रखे जिसके घर में तकलीफे है वो जरुर आहुति डाले और डालते समय स्वाहा बोले और जो आहुति न डाले तो वो नम: बोले | ]
🌷 ॐ यमाय नम:
🌷 ॐ धर्मराजाय नम:
🌷 ॐ मृत्यवे नम:
🌷 ॐ अन्तकाय नम:
🌷 ॐ कालाय नम:
🔥 ये पाँच मंत्र बोले ज्यादा देर तक आहुति डाले तो भी अच्छा है |
मंगलवार, 20 अप्रैल 2021
प्रसिद्ध साहित्यकार सुरेंद्र मोहन पाठक संक्रमित
नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल में सोमवार को प्रसिद्ध साहित्यकार सुरेंद्र मोहन पाठक कोरोना की चपेट में आ गए हैं। साहित्यकार सुरेंद्र मोहन पाठक मूल रूप से अमृतसर, पंजाब के निवासी हैं। उन्होंने मशहूर जेम्स बॉन्ड सीरीज का हिंदी अनुवाद किया हुआ। हिंदी भाषा के लगभग 300 थ्रिलर उपन्यास लिखे हैं। सुरेंद्र मोहन पाठक और उनके बेटे सुनील को कोरोना होने के बाद उन्होंने कई सरकारी व निजी अस्पतालों से संपर्क किया लेकिन कहीं से भी मदद नहीं मिली। उसके बाद उनकी पत्नी और बेटी ने इंटरनेट मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और पीड़ित परिवार से संपर्क किया।
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. टीएन दुधा की कोरोना से मौत
नोएडा। कोरोना का संकलन बच्चों का युवाओं के साथ शहर के बुद्धिजीवी और बौद्धिक संपदा पर भी भारी पड़ रहा है। सोमवार को शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. टीएन दुधा ने कोरोना से दम तोड़ दिया। उनका गाजियाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। कुछ दिनों पहले ही वह और उनकी पत्नी कोरोना की चपेट में आए थे।
ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के नाम पर लूटपाट करने वाले गिरफ्तार
नोएडा। ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के नाम पर लोगों से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गाजियाबाद निवासी विशाल और अरुण के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे में मोबाइल, चाकू, घटना में प्रयुक्त कार और लूटे गए 2200 बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी मनीष प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस चेकिंग पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्लोबल मीडिया हाउस के पास से एक कार में दो संदिग्ध है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जांच के सामने आया है कि आरोपित ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के बहाने पीड़ित को अपने पते पर बुलाते थे। इस दौरान पीड़ित को झांसे में लेकर पैसा लेने के बाद फरार हो जाते थे। गिरोह का एक सदस्य पहले से ही कार स्टार्ट करके रखता है। जिससे भागने में आसानी हो।
रेलवे में नौकरी के नाम पर 15 लाख ठगने वाला गिरफ्तार
नोएडा। सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख ठगने वाले गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान राममेहर निवासी गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से दो खाकी रंग के लिफाफे जिसमें रेलवे में नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र हैं और ब्लैक चेक बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि पैसा वापस लौटाने के नाम पर आरोपित टालमटोल करते रहे। राममेहर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम
🚩जय सत्य सनातन🚩
🌥️ 🚩युगाब्द-५१२३
🌥️ 🚩सप्तर्षि संवत-५०९७⛅--🚩विक्रम संवत-२०७८
⛅ 🚩तिथि - अष्टमी रात्रि 12:43 तक तत्पश्चात नवमी
⛅ दिनांक 20 अप्रैल 2021
⛅ दिन - मंगलवार
⛅ विक्रम संवत - 2078
⛅ शक संवत - 1943
⛅ अयन - उत्तरायण
⛅ ऋतु - ग्रीष्म
⛅ मास - चैत्र
⛅ पक्ष - शुक्ल
⛅ नक्षत्र - पुनर्वसु सुबह तक 06:53 तत्पश्चात पुष्य
⛅ योग - धृति शाम 07:44 तक तत्पश्चात शूल
⛅ राहुकाल - शाम 03:49 से शाम 05:24 तक
⛅ सूर्योदय - 06:17
⛅ सूर्यास्त - 18:58
⛅ दिशाशूल - उत्तर दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण - दुर्गाष्टमी, अशोकाष्टमी, भवानी प्राकट्य
💥 विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 अष्टमी तिथि और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🌷 ससुराल में तकलीफ हो तो 🌷
👩🏻 जिनको शादी के बाद कठिनाई आती है... ससुराल में ....उनको चैत्र मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को – ॐ ह्रीं गौरिये नम: | ॐ ह्रीं गौरिये नम: | का जप करे | और प्रार्थना करे "की शिवजी की अति प्रिय हो माँ... हमारे परिवार में ये समस्या न रहें |
🚩 "आपके परिचितों में किसी को भी बेटी, बहन शादी के बाद दिक्कते आती हो तो आप इनको बता दें | ऐसा करें बेटी न कर पाये तो बाप तो करे, भाई करें, बहन करें की मेरी बेटी, बहन को ऐसी तकलीफ न हो ऐसा संकल्प करें, नाम और गोत्र का उच्चारण करके |
🌷 चैत्र नवरात्रि 🌷
🚩 नवरात्रि की अष्टमी यानी आठवें दिन माता दुर्गा को नारियल का भोग लगाएं । इससे घर में सुख समृद्धि आती है ।
🚩 नवरात्रि की नवमी तिथि यानी अंतिम दिन माता दुर्गा को विभिन्न प्रकार के अनाज का भोग लगाएं ।इससे वैभव व यश मिलता है ।
🌷 चैत्र नवरात्रि 🌷
🚩 मन की शांति मिलती है मां महागौरी की पूजा से 🌷
नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। आदिशक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं। मां महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है, इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि का आठवां दिन हमारे शरीर का सोम चक्रजागृत करने का दिन है। सोमचक्र ललाट में स्थित होता है। श्री महागौरी की आराधना से सोमचक्र जागृत हो जाता है और इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धालु को प्राप्त हो जाती है। मां महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख स्वत: ही प्राप्त हो जाते हैं। साथ ही, इनकी भक्ति से हमें मन की शांति भी मिलती है।
🚩 सुख-समृद्धि के लिए करें मां सिद्धिदात्री की पूजा
चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मां सिद्धिदात्री भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं। अंतिम दिन भक्तों को पूजा के समय अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र, जो कि हमारे कपाल के मध्य स्थित होता है, वहां लगाना चाहिए। ऐसा करने पर देवी की कृपा से इस चक्र से संबंधित शक्तियां स्वत: ही भक्त को प्राप्त हो जाती हैं। सिद्धिदात्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु के लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता और उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
सोमवार, 19 अप्रैल 2021
शनिवार, 17 अप्रैल 2021
पानी के बढे चार्ज वापस ले प्राधिकरण: फेडरेशन
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा पानी के चार्ज बढ़ाने का पूरे नोएडा क्षेत्र में जमकर विरोध हो रहा है। सभी संगठन, संस्थाओं -व्यापारियों ने प्राधिकरण द्वारा बढ़ाई गई दरें वापस लेने की मांग की है। फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज ने प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर दरें वापस लेने की मांग की है। फेडरेशन के अनुसार पिछले वर्ष 2020 काफी खराब रहा है, उद्योग व्यापार के साथ-साथ लाखों लोगों की नौकरियां भी चली गई, ऐसे में प्राधिकरण द्वारा पानी की दरें बढ़ाना न्याय पूर्वक नहीं है व इसे वापस लिया जाना चाहिए।
करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत
नोएडा। सेक्टर-93 स्थित एल्डिको यूटोपिया सोसाइटी में बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फेस-2 कोतवाली पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच कर रही है। मृतक के भाई ने सोसायटी के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत दी है।
सर्विस सेंटर से कार चोरी
नोएडा। सेक्टर-5 स्थित सर्विस सेंटर से कार चोरी हो गई। पीड़ित ने सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस चोरी का केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। मुकेश कुमार गोल्फ सिटी सेक्टर-75 में रहते हैं। 31 मार्च को उन्होंने अपनी हुंडई कार सर्विसिंग के लिए सेक्टर-5 स्थित निंबस सर्विस सेंटर पर दी थी। जब वह गाड़ी लेने सेंटर पर गए तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें गाड़ी देने से मना कर दिया। उन्हें गाड़ी चोरी होने की जानकारी दी। पीड़ित का कहना है कि उनके पास गाड़ी जमा करने के दौरान सर्विस सेंटर द्वारा दी गई स्लिप भी है।
सेक्टर-9 की दुकान से लाखों का सामान चोरी
नोएडा। सेक्टर-9 स्थित एक दुकान से चोरों ने लाखों रुपए के सामान चुरा लिए। सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-9 में राधिका एंटरप्राइजेज नाम से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और मेडिकल उपकरण आपूर्ति की दुकान है। बृहस्पतिवार रात को चोर दुकान में रखे गैस सिलेंडर के पीतल के पार्ट्स समेत अन्य सामान चुरा ले गए। मालिक शम्मी कपूर शुक्रवार को जब दुकान पहुंचे तो उन्होंने चोरी की जानकारी हुई।
अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
जेवर। कोतवाली पुलिस और आबकारी टीम ने शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेसवे के बेगमाबाद अंडरपास से 25 पेटी अवैध शराब के साथ बुलंदशहर के छतारी रिशालू निवासी सचिन, मुनेश और मनोज को गिरफ्तार किया है। तीनों पंचायत चुनाव में इस्तेमाल होने के लिए हरियाणा से अवैध शराब लेकर गाड़ी से बुलंदशहर जा रहे थे।
अपने घरों को लौटने लगे मजदूर
नोएडा। रविवार को कर्फ्यू लगने की घोषणा के बाद मजदूरों का लौटना शुरू हो गया। शुक्रवार को सेक्टर-71 स्थित बस स्टैंड पर घर जाने वाले मजदूरों की काफी भीड़ रही। नोएडा में कई सालों से मजदूरी कर रहे बांदा निवासी बलवीर ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर लॉक डाउन लग सकता है। इसलिए पहले ही घर जाने का मन बना लिया है। पिछली बार लॉकडाउन में फस गया था। एटा निवासी मजदूर सोमबीर ने कहा कि नियमित तौर पर काम नहीं मिल रहा था। वही, कोरोना की चपेट में आने का खतरा हो गया है। ऐसे में घर जाना मुनासिब समझा। सदाबाद के मोहन ने बताया कि पिछले साल खाने के लाले पड़ गए थे अगर इस बार लॉकडाउन लगने पर फस गए तो भूखे मर जाएंगे। वहीं यहां खड़े ऑटो वालों ने बताया कि 2 दिन से मजदूरों को जाना लगा है।
चेक बाउंस के मुकदमों का जल्द करें निपटारा : कोर्ट
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने चेक बाउंस के मुकदमों के त्वरित निपटारे के दिशा निर्देश जारी किए हैं। साथ ही केंद्र से कहा है कि एक ही व्यक्ति के खिलाफ चेक बाउंस के 12 महीने के भीतर दर्ज किए गए विभिन्न मुकदमों को एक साथ सलंगन किए जाने के बारे में कानूनी प्रावधानों में उचित संशोधन किया जाए।
जावडेकर कोरोना की चपेट में, भागवत को छुट्टी
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। पर्यावरण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी उन्होंने पिछले दो-तीन दिन में अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह नागपुर के किंग्सवे हॉस्पिटल में भर्ती थे। कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा, कांग्रेस नेता रणदीप सुरेश वाला व दिग्विजय सिंह ने भी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी।
श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम
🚩जय सत्य सनातन🚩
🌥️ 🚩युगाब्द-५१२३
🌥️ 🚩सप्तर्षि संवत-५०९७⛅--🚩विक्रम संवत-२०७८
⛅ 🚩तिथि - पंचमी रात्रि 08:32 तक तत्पश्चात षष्ठी
⛅ दिनांक 17 अप्रैल 2021
⛅ दिन - शनिवार
⛅ विक्रम संवत - 2078
⛅ शक संवत - 1943
⛅ अयन - उत्तरायण
⛅ ऋतु - वसंत
⛅ मास - चैत्र
⛅ पक्ष - शुक्ल
⛅ नक्षत्र - मॄगशिरा 18 अप्रैल रात्रि 02:34 तक तत्पश्चात आर्द्रा
⛅ योग - शोभन शाम 07:19 तक तत्पश्चात अतिगण्ड
⛅ राहुकाल - सुबह 09:28 से सुबह 11:03 तक
⛅ सूर्योदय - 06:19
⛅ सूर्यास्त - 18:57
⛅ दिशाशूल - पूर्व दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण - श्री पंचमी
💥 विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌷 आर्थिक परेशानी हो तो 🌷
🚩 स्कंद पुराण में लिखा है पौष मास की शुक्ल पक्ष की दसमी तिथि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी(17 अप्रैल 2021 शनिवार) और सावन महीने की पूनम ये दिन लक्ष्मी पूजा के खास बताये गये हैं | इन दिनों में अगर कोई आर्थिक कष्ट से जूझ रहा है | पैसों की बहुत तंगी है घर में तो 12 मंत्र लक्ष्मी माता के बोलकर, शांत बैठकर मानसिक पूजा करे और उनको नमन करें तो उसको भगवती लक्ष्मी प्राप्त होती है, लाभ होता है, घर में लक्ष्मी स्थायी हो जाती हैं | उसके घर से आर्थिक समस्याए धीरे धीरे किनारा करती है | बारह मंत्र इसप्रकार हैं –
🌷 ॐ ऐश्वर्यै नम:
🌷 ॐ कमलायै नम:
🌷 ॐ लक्ष्मयै नम:
🌷 ॐ चलायै नम:
🌷 ॐ भुत्यै नम:
🌷 ॐ हरिप्रियायै नम:
🌷 ॐ पद्मायै नम:
🌷 ॐ पद्माल्यायै नम:
🌷 ॐ संपत्यै नम:
🌷 ॐ ऊच्चयै नम:
🌷 ॐ श्रीयै नम:
🌷 ॐ पद्मधारिन्यै नम:
👉🏻 सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्ति प्रदायिनि | मंत्रपूर्ते सदा देवि महालक्ष्मी नमोस्तुते ||
👉🏻 द्वादश एतानि नामानि लक्ष्मी संपूज्यय पठेत | स्थिरा लक्ष्मीर्भवेतस्य पुत्रदाराबिभिस: ||
🚩 उसके घर में लक्ष्मी स्थिर हो जाती है | जो इन बारह नामों को इन दिनों में पठन करें |
💥 विशेष ~ 17 अप्रैल 2021 शनिवार को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है ।
🌷 चैत्र नवरात्रि 🌷
🚩 नवरात्र की पंचमी तिथि यानी पांचवे दिन माता दुर्गा को केले का भोग लगाएं ।इससे परिवार में सुख-शांति रहती है ।
🌷 चैत्र नवरात्रि 🌷
🚩 स्कंदमाता की पूजा से मिलती है शांति व सुख
नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता भक्तों को सुख-शांति प्रदान करने वाली हैं। देवासुर संग्राम के सेनापति भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जानते हैं। स्कंदमाता हमें सिखाती हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे-बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है व हम स्वयं अपने सेनापति हैं। हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे। इसलिए स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए। इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान वृत्ति एकाग्र हो सके। यह शक्ति परम शांति व सुख का अनुभव कराती हैं।
शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021
रिपेयरिंग सेंटर का ताला तोड़ लैपटॉप और पार्ट्स चोरी
नोएडा। सेक्टर-45 स्थित लैपटॉप रिपेयरिंग सेंटर की दुकान से शटर का ताला तोड़कर चोर लैपटॉप रिपेयर पार्ट्स चोरी कर ले गए। पीड़ित ने सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस से चोरी की शिकायत की है। दिल्ली निवासी राजेंद्र प्रसाद वर्मा का सेक्टर-45 में टेक वैली नाम से सर्विस सेंटर है। सेंटर में लैपटॉप सर्विस व रिपेयरिंग का काम होता है। बीते दिन चोर उनके सेंटर की दुकान के शटर का ताला तोड़कर लैपटॉप व स्पेयर पार्ट्स चोरी कर ले गए। कोतवाली प्रभारी आजाद सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।
विधुत तार चुराने वाले दो गिरफ्तार
नोएडा। सेक्टर-63 स्थित निर्माणाधीन बिजलीघर से तारों के बंडल चोरी करने वाले दो चोरों को फेज-3 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान संजय एनक्लेव फरीदाबाद निवासी मोहम्मद अब्दुल गफ्फार और नवाबगंज बरेली निवासी अमित के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रक भी बरामद किया गया है।
सिपाही की पिटाई में बॉडी बिल्डर समेत 3 पर केस
नई दिल्ली। द्वारका जिले के उत्तम नगर इलाके में वर्दी में मौजूद एक सिपाही की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को पूर्व बॉडीबिल्डर रिंकू गुप्ता व उसके सहयोगी अश्वनी और काकू के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मामला दर्ज किया है साथ ही पुलिस ने आरोपी के भाई भाजपा नेता संजय गुप्ता को प्रदान पीएसओ भी वापस ले लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वायरल वीडियो 1 अप्रैल का है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग दिल्ली पुलिस के सिपाही की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। सिपाही को पीटने वाले की पहचान रिंकू गुप्ता के रूप में हुई जो पूर्व बॉडीबिल्डर है और ओम विहार में जिम चलाता है। रिंकू गुप्ता स्थानीय भाजपा नेता संजय गुप्ता का भाई बताया जा रहा है।
Limiting the Gandhi Family's Role
India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...
-
धर्मपरिवर्तन का बनाया दबाव कानपुर में बजरिया निवासी युवक ने धर्म छिपाकर छात्रा से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बा...





.jpg)
.jpg)
