यूजीसी के पूर्व चेयरमैन अरुण निगावकर का निधन
पुणे। प्रख्यात शिक्षाविद और यूजीसी के पूर्व चेयरमैन अरुण निगावकर (69) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। साल 2000 से 2005 तक यूजीसी के चेयरमैन रहने के अलावा निगावकर साल 1998 से 2000 तक सावित्रीबाई फूले पुणे विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके थे।
टिप्पणियाँ