संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक्सप्रेसवे पर फुटपाथ किनारे चल रहे बुजुर्ग दंपती को कार ने मारी टक्कर

  नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर फुटपाथ किनारे पैदल चल रहे बुजुर्ग दंपती को सोमवार शाम को पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सेक्टर 142 कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 

महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के लिए अभिजीत अय्यर मित्रा को हाईकोर्ट की फटकार

  अदालत ने न्यूजलॉन्ड्री के साथ काम करने वाली नौ महिला पत्रकारों की याचिका पर सुनवाई की। न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने मित्रा के वकील से कहा, "सभ्य समाज में ऐसी भाषा और शब्दों की अनुमति नहीं है। पहले आप पोस्ट हटाइए, फिर हम आपकी बात सुनेंगे।"  बता दें कि अभिजीत अय्यर मित्रा के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था। याचिका में कहा गया कि मित्रा ने महिला पत्रकारों के साथ-साथ उनके संगठन के खिलाफ भी अपमानजनक शब्दों और गालियों का इस्तेमाल किया था।

Good Morning!

चित्र
 

अबूझमाड़ में DRG जवानों का बड़ा एक्शन, 28 नक्सली ढेर

  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अबूझमाड़ इलाके में हो रही इस मुठभड़े में अब तक 28 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। कई नक्सलियों के शव और भारी संख्या में हथियार बरामद होने की खबर है। मुठभेड़ में एक जवान के बलिदान होने और एक जवान घायल होने की भी खबर है। नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों डीआरजी के जवानों से नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है। माड़ के इलाके में सुबह से फायरिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि डीआरजी के जवानों ने बड़े नक्सली लीडर्स को घेर लिया है। डीआरजी के जावानों ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर रखा है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। करीब 28 नक्ललियों के मारे जाने खबर सामने आ रही है, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है। 

इस्लामिक आक्रमणों का ऐतिहासिक विश्लेषण: डॉ उमेश शर्मा

1. *प्रारंभिक इस्लामी आक्रमण (7वीं - 10वीं सदी)* •      मुहम्मद बिन कासिम का सिंध पर आक्रमण (712 ई.) पहला संगठित इस्लामी आक्रमण माना जाता है।        उद्देश्य था राजनीतिक विस्तार और व्यापारिक मार्गों पर नियंत्रण। • धार्मिक तत्व भी थे, लेकिन तत्काल प्रभाव सीमित क्षेत्र तक रहा। 2. *तुर्क और अफगान आक्रमणकारी (11वीं - 13वीं सदी)* • महमूद ग़ज़नवी (सन् 1000-1027 के बीच कई बार भारत आया) ने सोमनाथ जैसे कई मंदिरों पर                        आक्रमण किया। • उसका उद्देश्य लूट और धार्मिक विजय दोनों था। • मोहम्मद गोरी और फिर दिल्ली सल्तनत की स्थापना ने भारत में इस्लामी शासन की नींव रखी। 3. *दिल्ली सल्तनत और मुग़ल काल (1206 - 1857)* • दिल्ली सल्तनत के शासकों में कई कट्टर शासक थे जिन्होंने मंदिर तोड़े और जबरन धर्मांतरण                                    करवाए, जैसे कि अलाउद्...

Jai Shivaji!!

चित्र
 

पाकिस्तानी क्रू सदस्यों के साथ ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पहुंचा जहाज

  21 पाकिस्तानी क्रू सदस्यों वाला एक जहाज ओडिशा के बंदरगाह पर पहुंचा है। इसके मद्देनजर ओडिशा पुलिस ने बुधवार को बंदरगाह शहर पारादीप में सुरक्षा कड़ी कर दी। पुलिस ने बताया कि 25 क्रू सदस्यों वाला ‘एमटी साइरन II’ बुधवार को सुबह दक्षिण कोरिया से सिंगापुर होते हुए पारादीप बंदरगाह पहुंचा। यह जहाज इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए कच्चा तेल लेकर आया था। मरीन पुलिस स्टेशन की प्रभारी निरीक्षक बबीता देहुरी ने बताया कि इमिग्रेशन विभाग से क्रू सदस्यों के बारे में सूचना मिलने के बाद ओडिशा मरीन पुलिस और सीआईएसएफ ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर पारादीप बंदरगाह को हाई अलर्ट पर रखा गया था। अधिकारियों ने बताया कि जहाज तट से करीब 20 किलोमीटर दूर ‘पीएम बर्थ’ पर लंगर डाले हुए है और इसमें 11,350 मीट्रिक टन कच्चा तेल है। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'यह भी आदेश जारी किया गया है कि कच्चे तेल की निकासी के दौरान किसी भी चालक दल को जहाज से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।'

मणिपुर में 12 उग्रवादी और 2 हथियार डीलर गिरफ्तार

  सुरक्षा बलों ने मणिपुर के कई जिलों से प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 12 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के चार कार्यकर्ता, कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के दो सदस्य और कांगली यावोल कन्ना लूप के एक सदस्य को टेंग्नौपाल जिले के योंगखुल गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, प्रतिबंधित केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो सदस्यों को थौबल के लिलोंग नुंगेई और वांगबल से गिरफ्तार किया गया और पीआरईपीएके के दो कार्यकर्ताओं को इंफाल ईस्ट के कोइरेंगेई काबुई खुल गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को सुरक्षा बलों ने तीन हथियार डीलरों को भी पकड़ा, जिसमें प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पंबेई समूह) का एक सक्रिय कैडर भी शामिल है, जो इंफाल ईस्ट के पुहखाओ अहलुप माखा लेईकाई से है। अधिकारी ने बताया कि उनके पास से एक राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया।

मणिपुर में 11.5 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

  मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 11.5 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को न्यू लामका के पास एक संदिग्ध कार को रोका। जांच के दौरान उसमें 1.16 किलो हेरोइन मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में कार में सवार तीनों लोगों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

हैदराबाद में कई स्थानों पर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

  तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद में उन स्थानों पर ड्रोन और उड़ने वाली अन्य वस्तुओं को प्रतिबंधित कर दिया है, जहां मिस वर्ल्ड की प्रतिभागी जाएंगी। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने कहा कि ड्रोन, पैरा-ग्लाइडर गतिविधियों को निर्दिष्ट क्षेत्रों में एक विशिष्ट अवधि के लिए प्रतिबंधित किया गया है। ये आदेश 13 मई को चारमीनार और लाड बाजार, चौमहल्ला पैलेस, खिलवत और शाह-अली-बंदा, 18 मई को तेलंगाना पुलिस एकीकृत कमान नियंत्रण केंद्र, तेलंगाना सचिवालय और टैंक बंड और दो जून को राजभवन क्षेत्र में लागू रहेंगे।

राजस्थान में मोटरसाइकिल और डंपर की टक्कर में दो लोगों की मौत

  राजस्थान के बारां जिले में मंगलवार को एक मोटरसाइकिल और डंपर की टक्कर हो गई। हादसे में दो मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य के सिर में चोट आई है। मृतकों की पहचान किशनगंज थाना क्षेत्र के बड़ोदिया गांव निवासी दिव्यांशु (15-16 वर्ष) और जिले के अटरू थाना क्षेत्र के बलवंत पंचाल (16) के रूप में हुई है। घायल की पहचान कोटा के सुल्तानपुर निवासी सागर (20) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद डंपर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि डंपर चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

तेलंगाना में पुलिस उपाधीक्षक पर अवैध गोलियां रखने का मामला दर्ज

  रिश्वतखोरी के मामले में तेलंगाना एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए एक पुलिस अधिकारी पर कथित तौर पर अवैध रूप से गोलियां रखने का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार उपाधीक्षक के घर पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा की गई तलाशी के दौरान 21 गोलियां और 69 खाली खोखे (खोल) मिले। एसीबी अधिकारी की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया। एसीबी ने सोमवार को कहा कि उसने सूर्यपेट उपखंड के उपाधीक्षक और सूर्यपेट टाउन पुलिस स्टेशन के निरीक्षक को शिकायतकर्ता से शुरू में 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के बाद गिरफ्तार किया, जिसे बाद में उनके अनुरोध पर घटाकर 16 लाख रुपये कर दिया गया। एसीबी ने कहा कि कथित पक्षपात में एक मामले में शिकायतकर्ता को गिरफ्तार करने के बजाय उसे नोटिस जारी करना और उसे बिना किसी हस्तक्षेप के अपना स्कैनिंग सेंटर चलाने की अनुमति देना शामिल था।

केरल में शराब की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

  केरल के पथानामथिट्टा जिले के तिरुवल्ला स्थित एक राज्य संचालित शराब आउटलेट में मंगलवार को भीषण आग लग गई। घटना में पूरी इमारत जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, हादसे में लाखों रुपये की शराब भी नष्ट हो गई। पुलिस ने बताया कि आग लगने के बाद आसपास के फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने का सही जांच के बाद ही पता चल पाएगा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, स्थिति अब नियंत्रण में है। फायर एंड रेस्क्यू टीम तेजी से आग बुझाने में जुटी है। अभी तक किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है। घटना के बाद इलाके में लोगों में दहशत फैल गई।

Good Morning!!

चित्र
 

असम जिला परिषद की 397 में 219 सीटों पर भाजपा का कब्जा

  भाजपा ने मंगलवार को असम पंचायत चुनावों में शानदार जीत दर्ज की। भाजपा ने 397 जिला परिषद सीटों में 219 व 2,192 आंचलिक पंचायत (एपी) निर्वाचन क्षेत्रों में 901 पर जीत हासिल की। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायत चुनावों में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को बड़ी जीत दिलाने के लिए असम के लोगों को धन्यवाद दिया। कहा, राज्य की प्रगति को बढ़ावा देने के प्रयास पूरे जोश के साथ जारी रहेंगे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्होंने कहा, यह पीएम मोदी की जन-केंद्रित नीतियों को समर्थन की पुष्टि है। असम राज्य चुनाव आयोग (एएसईसी) के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) को अब तक 147 सीटें मिलीं। विपक्षी कांग्रेस को 271 सीटें मिलीं, जबकि एआईयूडीएफ को 33, रायजोर दल को आठ, तृणमूल कांग्रेस को तीन, असम जातीय परिषद को दो, आप को एक और निर्दलीयों को 117 सीटें मिलीं। जिला परिषद (जेडपी) में भाजपा ने 219, जबकि सहयोगी एजीपी ने 23 सीटें जीतीं। एएसईसी के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं, जबकि एआईयूडीएफ को तीन, रायजोर दल को एक और निर्दलीयों को 10 सीटें मिलीं। निर्वाचन क्षेत्रों...

असम में पाकिस्तान के समर्थन में कुल 58 गिरफ्तार

  असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 58 हो गई है। सीएम सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हाल ही में गिरफ्तार किए गए दो व्यक्ति सोनितपुर जिले के हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा, '58 पाकिस्तानी समर्थक सलाखों के पीछे हैं। उन्हें उनकी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए भी विशेष देखभाल मिलेगी।' सीएम सरमा ने कहा कि 'देशद्रोहियों' के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई जारी रहेगी और 'किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा'।

नोएडा में बनेगी दुनिया की सबसे छोटी सेमीकंडक्टर चिप

  जापानी कंपनी रेनेसास ने भारत में सेमीकंडक्टर चिप बनाने के दो केंद्रों की शुरुआत की। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को नोएडा और बंगलूरू में जापानी कंपनी रेनेसास के नए सेमीकंडक्टर डिजाइन केंद्रों का उद्घाटन किया था। सबसे अहम बात यह है कि, यह कंपनी भारत में दुनिया की सबसे छोटी 3 नैनोमीटर की चिप बनाएगी। 

जेवर में बनेगी भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई

  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के जेवर में एक ₹3,706 करोड़ के सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी दे दी है। यह प्लांट एचसीएल और फॉक्सकॉन की साझेदारी में लगाया जाएगा और इसमें मोबाइल, लैपटॉप और गाड़ियों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स बनाए जाएंगे। मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह देश का छठा सेमीकंडक्टर प्लांट होगा और इसकी उत्पादन क्षमता 20,000 वेफर्स प्रति माह होगी, जिससे हर महीने 3.6 करोड़ चिप्स तैयार की जाएंगी। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई है और वहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा।  यह इकाई एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम है।

Jai Hind!!

चित्र
 

Good Morning

चित्र
 

ईरान, सऊदी अरब, यूएस क्यों चाह रहे हैं, युद्ध न हो

  'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बढ़ा तनाव पूरी दुनिया में चिंता का विषय बन गया है। भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किए। दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश युद्ध की कगार पर हैं। ईरान, सऊदी अरब और अमेरिका सक्रिय रूप से तनाव कम करने और युद्ध को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। ये देश क्यों नहीं चाहते कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो, इसके पीछे कूटनीतिक, आर्थिक और भू-राजनीतिक कारण हैं। भारत के साथ अच्छे संबंध रखने वाले ईरान और सऊदी अरब के वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी गुरुवार को नई दिल्ली में थे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में अचानक पहुंचे सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल-जुबैर से मुलाकात की।  जयशंकर ने एक्स पर लिखा, "आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने के भारत के नजरिए को साझा किया।" अल-जुबैर का यह दौरा सार्वजनिक रूप से घोषित नहीं किया गया था, जिससे इसकी कूटनीतिक संवेदनशीलता का पता चलता है। ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची हालांकि भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक के लिए नई दिल्ली पहुंचे। लेकिन अराघची दिल्ली आने से पहले ...

जम्मू कश्मीर, पंजाब में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय बंद

  जम्मू कश्मीर और पंजाब में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हैं। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने गुरुवार को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को अगले तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया। यह निर्देश सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों पर लागू होता है। यह फैसला तब आया जब पाकिस्तान से आठ मिसाइलें जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों की ओर दागी गईं और पाकिस्तान के साथ-साथ चंडीगढ़ के कई जिलों में ब्लैकआउट लागू किया गया। इधर, जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान सीमा पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। यह रेखांकित करते हुए कि यह एक एहतियाती क़दम है, जम्मू और कश्मीर की शिक्षा मंत्री साकिना इतू ने पीटीआई को बताया, 'जम्मू और कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय शुक्रवार और शनिवार को दो दिनों के लिए बंद रहेंगे।'

आतंकी समूहों का समर्थन नहीं करे पाक: अमेरिका

  अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो   ने गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की और आतंकी समूहों को किसी भी तरह के समर्थन को समाप्त करने के लिए पाकिस्तान से ठोस कदम उठाने की अपनी मांग को दोहराया। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, 'विदेश सचिव मार्को रुबियो ने आज भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की। सचिव ने तत्काल तनाव कम करने की ज़रूरत पर जोर दिया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद के लिए अमेरिका के समर्थन को व्यक्त किया और संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित किया। सचिव ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के लिए अपनी संवेदना दोहराई और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए संयुक्त राज्य की प्रतिबद्धता को फिर से पुष्ट किया।'

सिंध और पंजाब की फौजी छावनियों से भाग रहे पाक सैनिक, हर तरफ भगदड़

  पाकिस्तान की सिंध और पंजाब प्रांतों में स्थित फौजी छावनियों में इन दिनों भारी खौफ का माहौल है. इसकी वजह है भारतीय सेना द्वारा संभावित जवाबी हमला. बताया जा रहा है कि गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से भारत के 15 संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन मिसाइल हमले की कोशिश की गई थी, जो नाकाम रही. इसके बाद से ही पाकिस्तान को आशंका है कि भारत इस कार्रवाई का करारा जवाब दे सकता है. खतरे को भांपते हुए पाकिस्तान सेना ने सिंध और पंजाब के कई सैन्य ठिकानों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इन इलाकों से आम नागरिकों को हटाया जा रहा है और एंटी-ड्रोन सिस्टम समेत निगरानी उपकरण तैनात किए जा चुके हैं. इसके अलावा एयर डिफेंस सिस्टम को भी सक्रिय कर दिया गया है.

भारत ने सुरक्षा कारणों से कई शहरों में ब्लैकआउट लागू किया

  पाकिस्तान एक बार फिर भस्मासुर साबित हो रहा है. वह भारत को जलाने चला था लेकिन अब आग में झुलसने को तैयार है. वह लगातार भारत पर अटैक की नाकाम कोशिश कर अपनी कब्र खोद रहा है. गुरुवार रात उसने भारत के 15 अलग-अलग इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले की नाकाम कोशिश की. अब भारत पाकिस्तान के नापाक हरकत के लिए पूरी तरह सतर्क है. जवाबी कार्रवाई की तैयारी के साथ ही देश के कई संवेदनशील राज्यों और शहरों में सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट और रेड अलर्ट लगाया गया है. भारत सरकार और सैन्य एजेंसियों ने रणनीतिक सुरक्षा के तहत कुछ चुनिंदा इलाकों में ब्लैकआउट (बिजली बंद) करने और कई शहरों में रेड अलर्ट घोषित करने का फैसला लिया है. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि दुश्मन देश की हरकतों का जवाब सटीक और समय रहते दिया जा सके. दरअसल पाकिस्तान रात में हमले की नापाक कोशिश करता है. क्योंकि वह दुनिया के सामने खुद को पीड़ित दिखाना चाहता है.

बम बोलकर चीन-तुर्की ने थमा दिए खिलौने, 500 ड्रोन किए लॉन्च, सब हुए फेल

  पाकिस्तान ने 8 मई की रात को भारत के 24 शहरों पर हमला करने के लिए 500 छोटे ड्रोन लॉन्च किए थे. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए जिन ड्रोन का इस्तेमाल किया था, वे चीनी और तुर्की के ड्रोन थे. रक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 8 मई की रात को पाकिस्तान ने 200 मिनट के भीतर 500 छोटे ड्रोन लॉन्च किए, जिनका मकसद 24 भारतीय शहरों को निशाना बनाना था. पाकिस्तान ने जिन राज्यों को निशाना बनाया उनमें जम्मू और कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात शामिल थे. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने जिन ड्रोन से भारत पर हमला किया था, उनमें से ज्यादातर ड्रोन में विस्फोटक नहीं थे. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कुल 500 ड्रोन डिटेक्ट किए थे और ये सभी ड्रोन तीन वेव में भेजे गए थे. सेना ने 50 ड्रोन को मार गिराया और करीब 20 ड्रोन को सॉफ्ट किल किया.

बिलावल भुट्टो ने खोल दी पाकिस्तान की पोल

  पाकिस्तान आतंकवाद को पालता-पोसता है. वह आतंकवादियों का पनाहगार है-जन्मदाता है. यह बात दुनिया जानती है. अब खुद पाकिस्तान ने इसे कबूल कर लिया है. खुद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने दुनिया के सामने माना है कि पाकिस्तान का इतिहास आतंकवाद से भरा रहा है. बिलावल भुट्टो ने आतंकी गुटों के साथ पाकिस्तान की पुराने संबंधों को स्वीकार किया है. उन्होंने माना कि पाकिस्तान का आतंकवाद से ऐतिहासिक नाता रहा है. बिलावल भुट्टो का यह बयान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की टिप्पणी के बाद आया है. आसिफ ख्वाजा ने पहले ही इस्लामाबाद की तरफ से आतंकी गुटों को समर्थन और फंडिंग देने की बात कबूल की थी. अमेरिकी टीवी चैनल स्काई न्यूज की यल्दा हकीम से बात करते हुए बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, ‘रक्षा मंत्री ने जो कहा मुझे नहीं लगता कि यह कोई सीक्रेट या छिपी हुई बात है कि पाकिस्तान का एक अतीत रहा है… जिसका खामियाजा हमने भुगता है, पाकिस्तान ने भुगता है. हम एक के बाद एक चरमपंथ यानी आतंकवाद की मार झेलते रहे हैं. लेकिन जिस भी तकलीफ से हम गुजरे हैं, उससे हमने सबक भी लिया है. इस समस्या से निपटने क...

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से ईरान बेचैन?

  ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची सोमवार को पाकिस्तान पहुंचे. इसी सप्ताह उन्हें भारत की यात्रा भी करनी है. अराग़ची की भारत यात्रा पूर्व नियोजित थी, लेकिन अब वो भारत आने से पहले पाकिस्तान भी पहुंचे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के मद्देनज़र अराग़ची दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराने का प्रस्ताव पहले ही दे चुके हैं. अराग़ची ने भारत और पाकिस्तान को अपने 'भाई जैसा पड़ोसी देश बताया था.'

रूस और क़तर समेत कई देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील

  पाकिस्तान में भारत के हवाई हमले पर अमेरिका, चीन, रूस और क़तर समेत कई देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है. भारत ने मंगलवार की आधी रात के बाद पाकिस्तान के अंदर हवाई हमले किए और पाकिस्तान ने कहा है कि इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं जबकि 46 लोग घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र और तमाम देशों ने दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने की अपील की है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तनाव जल्द ख़त्म होने की उम्मीद जताई है. वॉशिंगटन में स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर जानकारी दी कि हवाई हमले के तुरंत बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बात की.

दिल्ली एयरपोर्ट पर 138 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 138 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को विभिन्न एयरलाइनों ने दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली 138 उड़ानें रद्द की हैं। हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर देश के विभिन्न भागों में लगभग 27 हवाईअड्डे बंद हैं। सूत्रों ने कहा है कि शुक्रवार को सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाली कुल 66 घरेलू और 63 आने वाली उड़ानों के साथ ही पांच अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और 4 आगमन उड़ानें रद्द कर दी गईं।

तुर्किये और अजरबैजान के लिए हवाई टिकट की बुकिंग बंद

  भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म ने तुर्किये और अजरबैजान के बीच हवाई टिकटों की बुकिंग बंद कर दी गई है। इसके साथ ही यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। यात्रियों को तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा न करने की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों देश पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीयों से संवेदनशील क्षेत्रों की यात्रा की योजना बनाने से पहले सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।  ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म कॉक्स एंड किंग्स ने कहा कि हमने अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और तुर्किये के लिए सभी यात्रा टिकट बुकिंग को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है। कॉक्स एंड किंग्स के निदेशक करण अग्रवाल ने कहा कि यह निर्णय हमारे और देश के लोगों के लिए महत्वपूर्ण सिद्धांतों को बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता से प्रेरित है। हम भारतीय यात्रियों को भी सलाह देते हैं कि वे हालात को देखते हुए बहुत जरूरी न होने तक इन देशों की यात्रा से बचें।

Mohini ekadashi

चित्र
 

DRK Consulting

चित्र
 

Jai Guru Shankracharya

चित्र
 

हुक्का बार संचालक से घूस लेते पकड़े गए एएसआई

 Jaipur:  पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। अगर किसी ने गलती की है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एएसआई मदनलाल का कहना है कि उनके पास केवल एक फोटो है जिसमें उन्हें किसी प्रकार की राशि लेते नहीं दिखाया गया है।  राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई मदनलाल का एक घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वीडियो सामने आने के तुरंत बाद पुलिस अधिकारियों ने एएसआई मदनलाल को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, वायरल हुआ यह वीडियो करीब एक मिनट 29 सेकंड का है। इसमें एएसआई सादा वर्दी में एक व्यक्ति से नकद रुपये लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों के बीच की बातचीत भी रिकॉर्ड हुई है, जिसमें एएसआई यह पूछते सुनाई देते हैं कि पूरे हैं न, कोई कमी तो नहीं। जवाब में सामने वाला व्यक्ति कहता है कि पूरे हैं सरजी। छोटे भाइयों का ध्यान रखा करो।

भाजपा MLA की विधायकी खत्म, HC ने तीन साल कैद की सजा को रखा बरकरार

  झालावाड़ के अंता से बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी पर संकट खड़ा हो गया हैl हाईकोर्ट ने करीब 20 साल पुराने मामले में एडीजे अकलेरा, झालावाड़ द्वारा सुनाई गई तीन साल की सजा को बरकरार रखा है। ऐसे में अब उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई हैl जनप्रतिनिधि कानून 1951 के तहत दो साल से ज्यादा की सजा होने पर सदस्य अयोग्य हो जाता हैl  जानकारी के मुताबिक, कंवरलाल मीणा को झालावाड़ जिले की एडीजे अकलेरा कोर्ट ने राजकार्य में बाधा डालने, सरकारी अधिकारियों को डराने-धमकाने और सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ करने का दोषी मानते हुए 14 दिसंबर 2020 को तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसके खिलाफ विधायक ने हाईकोर्ट में अपील की थी। लेकिन अब हाईकोर्ट ने भी विधायक की  निगरानी याचिका को खारिज करते हुए उनकी सजा को बरकरार रखा है।

पीएम शहबाज का यूट्यूब अकाउंट भारत में बंद

  केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को भारत में ब्लॉक कर दिया। चैनल पर अब यह संदेश दिख रहा है- 'यह सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े सरकारी आदेश के कारण इस देश में उपलब्ध नहीं है।'  शहबाज शरीफ का चैनल अब तक का सबसे हाई-प्रोफाइल खाता है, जिसे भारत सरकार ने ब्लॉक किया है। इससे पहले पाकिस्तान के वित्त मंत्री ख्वाजा आसिफ और सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर के खाते भी ब्लॉक किए जा चुके हैं। सरकार ने केवल राजनेताओं के खिलाफ ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और न्यूज चैनलों के खातों पर भी कार्रवाई की है।

Dr C V Raman

चित्र