भाजपा ने मंगलवार को असम पंचायत चुनावों में शानदार जीत दर्ज की। भाजपा ने 397 जिला परिषद सीटों में 219 व 2,192 आंचलिक पंचायत (एपी) निर्वाचन क्षेत्रों में 901 पर जीत हासिल की। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायत चुनावों में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को बड़ी जीत दिलाने के लिए असम के लोगों को धन्यवाद दिया। कहा, राज्य की प्रगति को बढ़ावा देने के प्रयास पूरे जोश के साथ जारी रहेंगे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्होंने कहा, यह पीएम मोदी की जन-केंद्रित नीतियों को समर्थन की पुष्टि है। असम राज्य चुनाव आयोग (एएसईसी) के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) को अब तक 147 सीटें मिलीं। विपक्षी कांग्रेस को 271 सीटें मिलीं, जबकि एआईयूडीएफ को 33, रायजोर दल को आठ, तृणमूल कांग्रेस को तीन, असम जातीय परिषद को दो, आप को एक और निर्दलीयों को 117 सीटें मिलीं। जिला परिषद (जेडपी) में भाजपा ने 219, जबकि सहयोगी एजीपी ने 23 सीटें जीतीं। एएसईसी के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं, जबकि एआईयूडीएफ को तीन, रायजोर दल को एक और निर्दलीयों को 10 सीटें मिलीं। निर्वाचन क्षेत्रों...