बरसात के पहले नालों व नालियों की सफाई करे प्राधिकरण : कनिका
नोएडा। फेडरेशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज की सचिव कनिका ने नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को बताया कि हर वर्ष बरसात के मौसम में नोएडा शहर के सभी सेक्टरों में नालियों की सफाई सही प्रकार से न होने के कारण जल भराव हो जाता है जिससे शहरवासियों खास तौर पर औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के साथ साथ फ़ैक्टरिओ में भी भर जाता है और उद्योगों व् आवासीय प्रतिस्थानो को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
यह क्रम पिछले काफी सालों से चल रहा है। हर बार इसकी शिकायते करते है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि आयकर के साथ-साथ बरसात टैक्स भी औद्योगिक क्षेत्र को सहना पड़ता है। उन्होंने मुख्य कार्यपालक अधिकारी से अनुरोध किया कि अभी बरसात आने में लगभग एक माह का समय है अगर प्राधिकरण सभी सेक्टरों के नालों व नालियों की सफाई करवाये तो यहां के निवासी बरसात के समय होने वाले नुकसान से बच सकेंगे।
टिप्पणियाँ