मणिपुर में 11.5 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 11.5 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को न्यू लामका के पास एक संदिग्ध कार को रोका। जांच के दौरान उसमें 1.16 किलो हेरोइन मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में कार में सवार तीनों लोगों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ