रूस और क़तर समेत कई देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील
पाकिस्तान में भारत के हवाई हमले पर अमेरिका, चीन, रूस और क़तर समेत कई देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है.
भारत ने मंगलवार की आधी रात के बाद पाकिस्तान के अंदर हवाई हमले किए और पाकिस्तान ने कहा है कि इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं जबकि 46 लोग घायल हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र और तमाम देशों ने दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने की अपील की है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तनाव जल्द ख़त्म होने की उम्मीद जताई है.
वॉशिंगटन में स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर जानकारी दी कि हवाई हमले के तुरंत बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बात की.
टिप्पणियाँ