राजस्थान में मोटरसाइकिल और डंपर की टक्कर में दो लोगों की मौत
राजस्थान के बारां जिले में मंगलवार को एक मोटरसाइकिल और डंपर की टक्कर हो गई। हादसे में दो मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य के सिर में चोट आई है। मृतकों की पहचान किशनगंज थाना क्षेत्र के बड़ोदिया गांव निवासी दिव्यांशु (15-16 वर्ष) और जिले के अटरू थाना क्षेत्र के बलवंत पंचाल (16) के रूप में हुई है। घायल की पहचान कोटा के सुल्तानपुर निवासी सागर (20) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद डंपर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि डंपर चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
टिप्पणियाँ