बिलावल भुट्टो ने खोल दी पाकिस्तान की पोल

 पाकिस्तान आतंकवाद को पालता-पोसता है. वह आतंकवादियों का पनाहगार है-जन्मदाता है. यह बात दुनिया जानती है. अब खुद पाकिस्तान ने इसे कबूल कर लिया है. खुद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने दुनिया के सामने माना है कि पाकिस्तान का इतिहास आतंकवाद से भरा रहा है. बिलावल भुट्टो ने आतंकी गुटों के साथ पाकिस्तान की पुराने संबंधों को स्वीकार किया है. उन्होंने माना कि पाकिस्तान का आतंकवाद से ऐतिहासिक नाता रहा है. बिलावल भुट्टो का यह बयान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की टिप्पणी के बाद आया है. आसिफ ख्वाजा ने पहले ही इस्लामाबाद की तरफ से आतंकी गुटों को समर्थन और फंडिंग देने की बात कबूल की थी.

अमेरिकी टीवी चैनल स्काई न्यूज की यल्दा हकीम से बात करते हुए बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, ‘रक्षा मंत्री ने जो कहा मुझे नहीं लगता कि यह कोई सीक्रेट या छिपी हुई बात है कि पाकिस्तान का एक अतीत रहा है… जिसका खामियाजा हमने भुगता है, पाकिस्तान ने भुगता है. हम एक के बाद एक चरमपंथ यानी आतंकवाद की मार झेलते रहे हैं. लेकिन जिस भी तकलीफ से हम गुजरे हैं, उससे हमने सबक भी लिया है. इस समस्या से निपटने के लिए हमने आंतरिक सुधार किए हैं…’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज