शनिवार, 30 जुलाई 2022

यूरोप में मंकीपॉक्स से पहली मौत

 मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ रहा है। इस बीमारी के सबसे ज्यादा 70% मामले यूरोप में सामने आए हैं। इस बीमारी से लोगों की जान तक जा रही है। यूरोप के स्पेन में मंकीपॉक्स से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ये यूरोप की पहली मौत मानी जा रही है।

दुनिया में अब तक मंकीपॉक्स से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 5 लोग अफ्रीकी देशों से थे। यहां मंकीपॉक्स को महामारी (epidemic) माना जाता है। एक मौत 29 जुलाई को साउथ अमेरिकी देश ब्राजील में दर्ज की गई। वहीं, एक अन्य मौत आज (30 जुलाई) को स्पेन में दर्ज की गई। स्पेन के हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, देश में करीब 4,298 लोग मंकीपॉक्स की चपेट में आए हैं। इनमें से 120 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

LPU से ग्रेजुएट करने वाले छात्र को मिला 3 करोड़ का पैकेज

 LPU से ग्रेजुएट करने के बाद यासीर ने कोई दूसरी डिग्री नहीं ली और अपनी सफलता का श्रेय LPU में मिलने वाले शिक्षा को दिया। 3 करोड़ रुपए के सालाना पैकेज पर शानदार प्लेसमेंट पाकर, LPU से 2018 में पास हुए यासीर एम. ने एक नया प्लेसमेंट रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। केरल के रहने वाले यासीर Lovely Professional University से बी.टेक सीएसई ग्रेजुएट हैं, जो दुनिया की एक जानी-पहचानी मल्टीनेशनल कंपनी के लिए सालाना 3 करोड़ रुपए के पैकेज पर काम करते हैं।

इस कंपनी ने कोविड महामारी के दौरान दुनिया की बहुत मदद की थी। यासीर ने LPU से ग्रेजुएशन के बाद कोई दूसरी डिग्री नहीं ली। सिर्फ इतना ही नहीं, यासीर एम. अपनी सफलता का पूरा श्रेय उस शिक्षा और सिद्धांतों को देते हैं जो उन्हें LPU कैंपस में मिले।

शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम 🚩 श्रीनगर

🚩जय सत्य सनातन🚩

🌥️ 🚩युगाब्द-५१२४

🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०७९

⛅ 🚩तिथि - प्रतिपदा रात्रि 01:21 तक तत्पश्चात द्वितीया

⛅दिनांक - 29 जुलाई 2022

⛅दिन - शुक्रवार

⛅शक संवत - 1944

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - वर्षा

⛅मास - श्रावण

⛅पक्ष - शुक्ल

⛅नक्षत्र - पुष्य सुबह 09:47 तक तत्पश्चात अश्लेषा

⛅योग - सिद्धि शाम 06:36 तक तत्पश्चात व्यतिपात

⛅राहु काल - सुबह 11:07 से 12:36 तक

⛅सूर्योदय - 06:09

⛅सूर्यास्त - 07:24

⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:43 से 05:26 तक

⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:25 से 01:08 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - व्यतिपात योग

⛅ विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा,पेठा) न खाएं, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)


🌹व्यतिपात योग में किया हुआ जप, तप, मौन, दान व ध्यान का फल १ लाख गुना होता है ।


🔹सावधानी से स्वास्थ्य - भाग (१)🔹


🔹स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्यरक्षक कुछ नियम जान लें

👉 ब्राह्ममुहूर्त में उठें (सूर्योदय से लगभग दो घंटे पूर्व ब्राह्ममुहूर्त होता है ।)

👉 सुबह खाली पेट रात का रखा हुआ (गुनगुना) पानी पियें । इससे पेट की तमाम बीमारियाँ दूर हो जाती हैं । कब्ज अनेक बीमारियों की जड़ है, वह इस प्रयोग से दस दिन में ठीक हो जाती है ।


👉 सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान करें । सर्वप्रथम अपने सिर पर पानी डालें फिर पूरे शरीर पर ताकि सिर आदि शरीर के ऊपरी भागों की गर्मी पैरों से निकल जाय । अगर पहले पैरों पर पानी डालते हैं तो पैरों की गर्मी सिर पर चढ़ती है । अतः सावधानी रखें ।

👉 सदैव सूती एवं स्वच्छ वस्त्र पहनें । कृत्रिम (सिंथैटिक) कपड़े न पहनें । ये कपड़े जीवनशक्ति का ह्रास करते हैं ।


👉 चौबीस घंटों में केवल दो बार भोजन करें । अगर तीसरी बार करते हों तो बहुत सावधान रहें, हलका नाश्ता करें ।


🔹धन-सम्पत्ति के लिए क्या करें ?🔹

👉 घर के अंदर, लक्ष्मी जी बैठी हों ऐसा फोटो रखना चाहिए और दुकान के अंदर, लक्ष्मी जी खड़ी हों ऐसा फोटो रखना चाहिए ।


👉 ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से तथा पूजा के स्थान पर गंगाजल रखने से घर में लक्ष्मी की वृद्धि होती है ।


👉 नौकरी-धंधे के लिए जाते हों और सफलता नहीं मिल पाती हो तो इक्कीस बार 'श्रीमद् भगवद गीता' का अंतिम श्लोक बोलकर फिर घर से निकलें तो सफलता मिलेगी । श्लोकः

यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः ।

तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम ।।

मर्सिडीज सवार - ई-रिक्शा चालक में जोरदार टक्कर

नोएडा में मर्सिडीज सवार रईसजादे ने एक ई-रिक्शा चालक को जोरदार टक्कर हो गई । इस हादसे में रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।  अक्सर देखा गया है नोएडा की सड़को पर थ्री व्हीलर व् इ रिक्शा चालक बड़ी ही लापरवाही से चलते है और किसी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और गलती हमेशा ही बड़ी गाडी वाले की ही मानी जाती है। पुलिस को चाहिए इसकी जांच करे कि गलती किसकी है।  

ट्विन टावर गिराने से पूर्व छावनी में तब्दील होगा क्षेत्र

 नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। ट्विन टावर को जमींदोज करने में अब केवल 26 दिन ही शेष हैं। हालांकि ध्वस्तीकरण के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 2 अगस्त से जहां ट्विन टावर में विस्फोटक लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं 19 अगस्त को यानी टावर गिराने से दो दिन पहले पूरे क्षेत्र को छावनी में तबदील कर दिया जाएगा। इसके लिए नोएडा पुलिस और दमकल विभाग के करीब 500 जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही गाजियाबाद से एनडीआरएफ के जवान भी मोर्चा संभाल लेंगे। एडिफिस कंपनी ने वाइब्रेशन प्रेडिक्शन की रिपोर्ट भी नोएडा अथॉरिटी को सौंप दी है।

मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी का तबादला


अंबेडकर नगर के मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार को कानपुर नगर का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और संभागीय खाद्य नियंत्रक मृदुल चौधरी को ग्रेटर शारदा विकास प्राधिकारी बनाकर लखनऊ भेजा गया है। 

अवैध बार केस में जयराम रमेश, पवन खेड़ा नेट्‌टा डिसूजा को दिल्ली HC का समन

 गोवा में अवैध बार विवाद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी का नाम आने के बाद उन्होंने दीवानी मुकदमा दायर किया था। इसी सिलसिले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्‌टा डिसूजा को समन जारी किया है। इतना ही नहीं इन तीनों से जोइश ईरानी पर आरोप लगाने वाले सभी ट्वीट डिलीट करने का भी आदेश दिया है।

यह मामला तब शुरू हुआ था जब कांग्रेस ने आरोप लगाया कि स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी गोवा में सिली सोल्स कैफे एंड बार नाम से जो रेस्टोरेंट चलाती हैं, उसका लाइसेंस अवैध है। मालिकों ने शराब के लाइसेंस को जिसके नाम से रिन्यू कराया, उसकी 13 महीने पहले मौत हो चुकी है। इस संबंध में वकील एरेज रोड्रिग्ज ने शिकायत की थी।

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट

 प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। बता दें कि इस मामले में सत्येंद्र जैन और अन्य दो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

मेट्रो अस्पताल समूह के 20 ठिकानों पर IT की रेड

 मेट्रो अस्पताल समूह के मालिक डॉक्टर लाल के 20 से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स ने बुधवार को छापामारी की। पूरी कार्रवाई IT की नॉर्थ वेस्टर्न रीजन की टीम कर रही है। ये कार्रवाई नोएडा, गाजियाबाद, हरिद्वार, जयपुर, दिल्ली समेत कुल 20 स्थानों पर चल रही है। कैश ट्रांजैक्शन और टैक्स चोरी को लेकर यह कार्रवाई हो सकती है।


विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली ऑफिस में घुसकर युवक ने दी बम से उड़ाने की धमकी

 एक युवक ने विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली ऑफिस में घुसकर दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने दिल्ली आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाला मध्यप्रदेश का रामकुमार उर्फ प्रिंस पांडे है। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि मैं सिर्फ ध्यान खींचने के लिए ऐसा किया।

मिथुन चक्रवर्ती का दावा, TMC के 38 विधायक BJP के संपर्क में

 पश्चिम बंगाल से बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने टीएमसी के कई विधायकों के पार्टी के संपर्क में होने का दावा किया है। भाजपा नेता ने कहा कि आप ब्रेकिंग न्यूज सुनना चाहते हैं, टीएमसी के 38 विधायकों से पार्टी के अच्छे संबंध हैं। इनमें से 21 विधायक सीधे मेरे संपर्क में हैं।

BSNL के रिवाइवल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि BSNL के रिवाइवल के लिए 1 लाख 64 हजार 156 करोड़ रुपए का रिवाइवल पैकेज की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) के मर्जर को मंजूरी दी।

इस मर्जर से अब देशभर में बिछे BBNL के 5.67 लाख किलोमीटर के ऑप्टिकल फाइबर का पूरा कंट्रोल BSNL हाथों में आ जाएगा। सरकार अगले तीन साल में BSNL के लिए 23,000 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करेगी। वहीं सरकार MTNL के लिए 2 साल में 17,500 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करेगी।

मिजोरम में भूकंप का झटका आया, तीव्रता 3.6 आंकी गई

 मिजोरम के चंफई में बुधवार शाम 7.15 बजे भूकंप का हलका झटका महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 आंकी गई है। जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।


इराक की संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, ईरान समर्थक PM कैंडिडेट का विरोध

इराक में ईरान समर्थक शख्स को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध बुधवार रात बेहद हिंसक हो गया। हजारों प्रदर्शनकारियों ने सेंसेटिव ग्रीन जोन को पार किया और संसद जा पहुंचे। यहां की दीवारों को फांदकर ये संसद में भी घुस गए। सिक्योरिटी फोर्सेस यहां मौजूद थीं, लेकिन वो भी इन लोगों को रोकने में नाकाम रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों का नेता एक मौलवी मुक्तदा सद्र है। वो मूल रूप से शिया है।

अर्पिता के घर से मिली सोनें की ईंटें और पेन, गोल्ड की कीमत 4.31 करोड़

ED अधिकारियों ने कहा, 'इससे पहले कभी अर्पिता ने नहीं बताया था कि उनके दूसरे फ्लैट पर भी कैश रखा हुआ है, लेकिन जब हमने घर पर छापा मारा तो हमें 2000 और 500 के नोटों के बंडल मिले। 2000 रुपए के नोटों से 50 लाख रुपए के बंडल और 500 रुपए के नोटों से 20 लाख रुपए के बंडल बनाए गए थे। हमें 4.31 करोड़ रुपए का सोना भी मिला। इसमें 1-1 किलो की 3 सोने की ईंटें, 6 कंगन (सभी 500-500 ग्राम के) और एक सोने का पेन मिला है।'

ममता सरकार में नंबर-2 की हैसियत रखते थे पार्थ

ममता सरकार में पार्थ चटर्जी सबसे सीनियर मंत्री थे। वो दक्षिण 24 परगना के बेहला पश्चिम सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। पार्थ चटर्जी 2011 से लगातार मंत्री थे। वे 2006 से 2011 तक बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। पार्थ के पास वर्तमान में उद्योग, वाणिज्य और संसदीय कार्य जैसे बड़े मंत्रालयों का प्रभार था।

मंत्री समेत TMC के सभी पदों से हटाए गए पार्थ

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है। पार्थ की गिरफ्तारी के 5 दिन बाद ममता ने ये एक्शन लिया है। इसके बाद ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने शाम को अनुशासन समिति की बैठक बुलाई और उन्हें पार्टी संगठन के सभी पदों से भी हटा दिया।

पार्थ के पास पार्टी महासचिव, वाइस प्रेसिडेंट और तीन अन्य जिम्मेदारी थीं। अभिषेक ने कहा कि पार्थ जांच जारी रहने तक वे पार्टी से सस्पेंड किए गए हैं। अगर वे बेगुनाह हुए तो वे फिर से पार्टी में आ सकते हैं।

छापा:ममता बनर्जी ने पार्थ को मंत्री पद से हटाया, फिर पार्टी की जिम्मेदारियां भी छीनीं

 बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट पर छापा पड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस बार कोलकाता एयरपोर्ट के पास चिनार पार्क स्थित फ्लैट में रेड डाली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छापे में ED के हाथ कुछ भी नहीं लगा।

बुधवार से गुरुवार तक चली 18 घंटे की रेड में ED ने पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से 27.9 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो गोल्ड जब्त किया था। कैश के बारे में ED के सवाल पर अर्पिता ने बताया कि ये सारे रुपए पार्थ चटर्जी के हैं। उन्होंने कहा, 'पार्थ इस घर का इस्तेमाल रुपए रखने के लिए करते थे। मुझे अंदाजा नहीं था कि घर में इतना सारा कैश रखा होगा।'

पिछले शनिवार को हुई छापेमारी में अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपए कैश और 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी मिली थी। यानी कुल मिलाकर अर्पिता से अब तक 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के कैश और ज्वेलरी मिल चुकी है।

फूड मेन्यू में चिकन पर भाजपा ने उठाया सवाल

धरने पर बैठे सांसदों के फूड मेन्यू को लेकर भाजपा ने सवाल उठाया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनेवाला ने कहा- 'गांधी प्रतिमा के पास धरना दे रहे सांसद चिकन तंदूरी और मछली खा रहे हैं। क्या ये प्रोटेस्ट है? मुझे लग रहा है सांसद पिकनिक मना रहे हैं।

MiG-21:हवा में ही लग गई थी आग, क्रैश से पहले दोनों पायलट रेतीले टीलों की तरफ ले गए प्लेन

बाड़मेर के मिग-21 फाइटर जेट क्रैश में दोनों पायलटों ने करीब 2500 लोगों की जान बचा ली। बाड़मेर के भीमड़ा गांव से 2 किलोमीटर दूर ईशरामों का तला गांव में गुरुवार रात करीब 9 बजकर 10 मिनट पर यह हादसा हुआ। रूटीन उड़ान पर निकले फाइटर प्लेन में हवा में ही आग लग गई थी। फिर भी जांबाज पायलटों ने खुद की जान की परवाह नहीं की। वे आग लगे मिग को क्रैश से पहले 2 किलोमीटर दूर रेत के टीलों की तरफ ले गए।

अगर MiG गांव में गिरता तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। हादसे में शहीद हुए वायु सैनिकों में विंग कमांड मोहित राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल शामिल हैं। मोहित हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले थे, वहीं अद्वितीय जम्मू से थे।

चित्रकूट में सगे भाइयों समेत 3 की मौत

 चित्रकूट में गुरुवार रात सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों युवक बाइक से सूरौंधा गांव में निमंत्रण में जा रहे थे। मऊ कोतवाली क्षेत्र के हटवा गांव के पास NH-35 हाईवे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक समेत तीनों को रौंद दिया।

हादसे में युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मोहनी गांव के रहने वाले थे। सूचना पर मऊ क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। डंपर मऊ से कर्वी की तरफ जा रहा था इसी दौरान हादसा हो गया।

यूपी में 13 IAS, 20 PCS अफसरों के ट्रांसफर; वाराणसी, उन्नाव, कुशीनगर समेत पांच जिलों के डीएम बदले गए

 यूपी सरकार ने 13 IAS, 20 PCS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। शुक्रवार देर रात किए गए ट्रांसफर में वाराणसी, फतेहपुर, उन्नाव और कुशीनगर समेत पांच जिलों के डीएम बदले गए है। वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा को प्रयागराज का मंडलायुक्त बनाया गया है। आयुक्त प्रयागराज मंडल संजय गोयल को आयुक्त झांसी मंडल की तैनाती दी गई है।

एस राज लिंगम को जिलाधिकारी कुशीनगर से वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया है। उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार लखनऊ में तैनात पूजा अग्निहोत्री को उप निदेशक पर्यटन निदेशालय लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।

देश में अब तक कोरोना से 5 लाख से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक 43 लाख 976 हजार 717 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 5 लाख 28 हजार 804 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 43,296,387 पहुंच गई है। वहीं, भारत का कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज 203.6 करोड़ से अधिक हो गया है।

बीते दिन 17,699 नए केस मिले, 30 की मौत

 देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,354 नए केस मिले हैं, जबकि 30 लोगों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 138,548। बीते दिन कोरोना से 18,354 लोग रिकवर भी हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को 20, 557 केस मिले थे और 44 लोगों की मौत हुई थी।

वहीं, राजधानी दिल्ली नए संक्रमितों के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच चुका है। यहां गुरुवार को 1128 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 841 लोग ठीक हुए हैं। बुधवार को 1066 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। 1 महीने बाद दूसरी बार लगातार दिल्ली में नए केस हजार के पार पहुंचे हैं। इससे पहले 29 जून को यहां 1066 नए केस मिले थे।

भारत में मंकीपॉक्स फैलने का खतरा बढ़ा

 संक्रामक रोग विशेषज्ञ के मुताबिक यह बीमारी मंकीपॉक्स नाम के वायरस से होती है। मंकीपॉक्स, ऑर्थोपॉक्स वायरस परिवार का हिस्सा है। इसमें भी चेचक की तरह शरीर पर दाने हो जाते हैं। दरअसल, चेचक को फैलाने वाला वैरियोला वायरस भी ऑर्थोपॉक्स फैमिली का ही हिस्सा है।

हालांकि मंकीपॉक्स के लक्षण चेचक की तरह गंभीर नहीं, बल्कि हल्के होते हैं। यह बहुत कम मामलों में ही घातक होता है। हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इसका चेचक से कोई लेना-देना नहीं है।

ED 180 दिनों के लिए अटैच कर सकती है प्रॉपर्टी

 PMLA के तहत ED अधिकतम 180 दिन यानी 6 महीने के लिए किसी संपत्ति को अटैच कर सकती है।

अगर तब तक ED संपत्ति अटैच करने को अदालत में वैध नहीं ठहरा पाती है तो 180 दिन बाद संपत्ति खुद ही रिलीज हो जाएगी, यानी वो अटैच नहीं रह जाएगी।

अगर ED 180 दिनों के अंदर प्रॉपर्टी अटैच करने को अदालत में सही साबित कर देती है तो संपत्ति पर सरकार का कब्जा हो जाता है। इसके बाद आरोपी को ED की इस कार्रवाई के खिलाफ ऊपर की अदालतों में अपील करने के लिए 45 दिन का समय मिलता है।

जांच के लिए ED को होता है छापा मारने का अधिकार

 ED, CBI, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मनी लॉन्ड्रिंग, इनकम टैक्स फ्रॉड या अन्य आपराधिक गतिविधियों में जांच, पूछताछ, छापेमारी करने और चल-अचल संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार होता है।

ये एजेंसियां जब्त पैसे को अपनी कस्टडी में लेती हैं और फिर अदालत के आदेश से या तो उस पैसे को आरोपी को वापस कर दिया जाता है या फिर वो सरकार की संपत्ति बन जाता है।

ये पूरी प्रक्रिया इतनी आसान नहीं है। इसमें कई चरण होते हैं…

इस सवाल का जवाब जानने के लिए दैनिक भास्कर ने सुप्रीम कोर्ट के वकील विराग गुप्ता से बात की।

विराग ने कहा, ‘’केंद्रीय जांच एजेंसियों जैसे-ED, CBI और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को किसी मामले की जांच के लिए छापा मारने का अधिकार होता है। इन एजेंसियों को जांच करने का जो अधिकार होता है, उसके दो हिस्से होते हैं- एक गिरफ्तारी और पूछताछ और दूसरा उससे संबंधित सबूत इकट्ठा करने के लिए छापेमारी।’’

''जांच एजेंसिया जो छापे मारती हैं वो अलग-अलग सूचनाओं पर आधारित होती हैं, इसलिए जरूरी नहीं है कि एक आरोपी के यहां एक ही बार छापा मारा जाए बल्कि छापेमारी कई चरणों में हो सकती है।''

VACANCIES


 

DOCTOR'S DAY


 

kidzee: DAYCARE AVAILABLE


 

शनिवार, 23 जुलाई 2022

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम🚩 काश्मीर

🚩जय सत्य सनातन🚩

🌥️ 🚩युगाब्द-५१२४

🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०७९

⛅ 🚩तिथि - दशमी सुबह 11:27 तक तत्पश्चात एकादशी

⛅दिनांक - 23 जुलाई 2022

⛅दिन - शनिवार

⛅शक संवत - 1944

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - वर्षा

⛅मास - श्रावण

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅नक्षत्र - कृतिका शाम 07:03 तक तत्पश्चात रोहिणी

⛅योग - गण्ड दोपहर 01:08 तक तत्पश्चात वृद्धि

⛅राहु काल - सुबह 09:26 से 11:06 तक

⛅सूर्योदय - 06:06

⛅सूर्यास्त - 07:26

⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में

⛅ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04:41 से 05:24 तक

⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:25 से 01:08 तक

⛅व्रत पर्व विवरण -

⛅ विशेष - दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है । एकादशी को चावल खाना वर्जित है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)


🌹कामिका एकादशी🌹

एकादशी 23 जुलाई शनिवार सुबह 11:28 से 24 जुलाई रविवार दोपहर 01:45 तक ।


🔸व्रत उपवास 24 जुलाई रविवार को रखें । 


🌹शनिवार के दिन विशेष प्रयोग🌹


🌹 'ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं - 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी । जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी ।' (ब्रह्म पुराण)


 🌹शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष को दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मन्त्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)


 🌹हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)


🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹

🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ’ मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।


🔹बुद्धि का विकास और नाश कैसे होता है ?🔹

बुद्धि का नाश कैसे होता है और विकास कैसे होता है ? विद्यार्थियों को तो ख़ास समझना चाहिए न ! बुद्धि नष्ट कैसे होती है ? बुद्धि: शोकेन नश्यति ।  भूतकाल कि बातें याद करके ‘ऐसा नहीं हुआ, वैसा नही हुआ...’ ऐसा करके जो चिंता करते हैं न , उनकी बुद्धि का नाश होता है । और ‘मैं ऐसा करके ऐसा बनूंगा, ऐसा बनूंगा...’ यह चिंतन बुद्धि-नाश तो नहीं करता लेकिन बुद्धि को भ्रमित कर देता है । और ‘मैं कौन हूँ ? सुख-दुःख को देखनेवाला कौन ? बचपन बीत गया फिर भी जो नहीं बीता वह कौन ? जवानी बदल रही है, सुख-दुःख बदल रहा है , सब बदल रहा है, इसको जाननेवाला मैं कौन हूँ ? प्रभु ! मुझे बताओ ...’ इस प्रकार का चिंतन, थोड़ा अपने को खोजना, भगवान के नाम का जप और शास्त्र का पठन करना- इससे बुद्धि ऐसी बढ़ेगी, ऐसी बढ़ेगी कि दुनिया का प्रसिद्द बुद्धिमान भी उसके चरणों में सिर झुकायेगा ।


🔹बुद्धि बढ़ाने के ४ तरीके🔹


१] शास्त्र का पठन


२] भगवन्नाम-जप, भगवद-ध्यान


३] आश्रम आदि पवित्र स्थानों में जाना


४] ब्रह्मवेत्ता महापुरुष का सत्संग-सान्निध्य


 🔹जप करने से, ध्यान करने से बुद्धि का विकास होता है । जरा – जरा बात में दु:खी काहे को होना ? जरा – जरा बात में प्रभावित काहे को होना ?  ‘यह मिल गया, वह मिल गया...’ मिल गया तो क्या है !


🔹ज्यादा सुखी - दु:खी होना यह कम बुद्धिवाले का काम है । जैसे बच्चे की कम बुद्धि होती है तो जरा- से चॉकलेट में, जरा-सी चीज में खुश हो जाता है, और जरा-सी चीज हटी तो दु:खी हो जाता है । वही जब बड़ा होता है तो चार आने का चॉकलेट आया तो क्या, गया तो क्या ! ऐसे ही संसार की जरा-जरा सुविधा में जो अपने को भाग्यशाली मानता है उसकी बुद्धि का विकास नहीं होता और जो जरा-से नुकसान में आपने को अभागा मानता है उसकी बुद्धि मारी जाती है । अरे ! यह सब सपना है, आता-जाता है । जो रहता है, उस नित्य तत्त्व में जो टिके उसकी बुद्धि तो गजब की विकसित होती है ! सुख-दुःख में, लाभ-हानि में, मान-अपमान में सम रहना तो बुद्धि परमात्मा में स्थित रहेगी और स्थित बुद्धि ही महान हो जायेगी ।

प्रक्रिया पूरी तरह से अनियमित: डीएफओ

 स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे डीएफओ के सवाल पर संपत्ति अधिकारी ने बताया कि आरोपी ठेकेदार केे विरुद्ध मुकदमा कायम कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उधर डीएफओ ने भास्कर को बताया कि विश्वविद्यालय की ओर सेे की गई नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह से गलत थी। क्योंकि बिना वन विभााग की ओर से मूल्यांकन कराए विश्वविद्यालय परिसर स्थित किसी भी पेड़ की नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराना पूरी तरह से अनियमित है।

मिल्कीपुर में विश्वविद्यालय की मनमानी:परिसर में काटे गए प्रतिबंधित पेड़, शिकायत पर डीएफओ ने किया स्थलीय निरीक्षण

 आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर में भारी मात्रा में विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत से प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों को बिना किसी विधिक कार्यवाही के अवैध कटान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतों के बाद स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे डीएफओ शीतांशु पांडे ने डेढ़ दर्जन शीशम एवं सागौन की काटी गई लकड़ी को कब्जे में लेने के निर्देश मातहतों को दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के संपत्ति विभाग की ओर से बीते 28 जून 2022 को विश्वविद्यालय परिसर में 13 स्थलों पर पेड़ों से टूट कर गिरी टहनियों एवं डालों की 70 कुंटल 50 किलो ग्राम लकड़ी बिना वन विभाग से मूल्यांकन कराए मनमाने ढंग से लकड़ी ठेकेदार ओमप्रकाश तिवारी को 20 हजार रुपए में नीलाम कर दिया था।

कृषि विवि. परिसर से 70 क्विंतल लकड़ी बेची गई:अवैध तरीके से पेड़ों के कटान किए जाने पर संपत्ति अधिकारी पर मुकदमा

 आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में बिना मूल्यांकन के 70 क्विंतल लकड़ी काटने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। नीलामी की आड़ में ठेकेदार ने विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी की मिलीभगत से 24 प्रतिबंधित पेड़ों को काटा था। गुरुवार को विवि. प्रशासन ने कार्रवाई की है।

कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह के निर्देश के बाद प्रभारी सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह कुमारगंज थाने पहुंचे। अवैध कटान करने वाले ठेकेदार ओमप्रकाश तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

आरोपी को ही बनाया जांच कमेटी का सदस्य
सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि फिलहाल ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोड लकड़ी सहित अवैध कटान की गई लकड़ी को विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया है। कुलपति ने संपत्ति अधिकारी डॉ. सीताराम मिश्रा को ही प्रकरण में गठित जांच कमेटी का सदस्य बना दिया गया है।

थानाध्यक्ष कुमारगंज विवेक कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह की तहरीर पर ठेकेदार के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल शुरू हो गई है।

ED की सोनिया गांधी से पूछताछ पर कांग्रेस का प्रदर्शन:अयोध्या में पुलिस से की धक्का-मुक्की, भाजपा के खिलाफ नारेबाजी

 नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की सोनिया गांधी से पूछताछ पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। अयोध्या में शुक्रवार को प्रेस क्लब तिराहे पर पुलिस ने कांग्रेसियों को रोका। इस पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की हुई। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा,"जिस नेशनल हेराल्ड मामले में एक-एक पैसे का लेन देन पारदर्शी तरीके से है। वहां सिर्फ परेशान करने के नाम पर (ईडी) को मनी लांड्रिग दिख रहा है।

जिस पीएम केयर्स फंड में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ। जिसका ऑडिट तक नहीं हुआ। जिसे सरकार ने सरकारी फंड मानने से इनकार कर दिया, जिसमें अरबों की लेन-देन हुई है, वहां ईडी को सब कुछ साफ सुथरा दिख रहा है"

अयोध्या में निकली धूप:3 दिन बाद मौसम में हुआ बदलाव, हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

 अयोध्या में 3 दिन बाद धूप निकल गई है। इससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है। शुक्रवार को हुई 3 घंटे की बारिश के बाद रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अयोध्या और देवीपाटन मंडल के 9 जिलों में आगामी 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज
बुधवार से शुरू हुई बारिश के चलते 3 दिन आसमान में घने बादल रहे। 3 दिन बाद अयोध्या में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। शनिवार को धूप निकली। जिसके चलते सुबह का मौसम खुशनुमा नजर आया। हालांकि सुबह निकली तेज धूप से एक बार फिर लोगों को उमस का सामना करना पड़ सकता है।

क्रांतिवीर फिल्म के 28 साल पूरे:डायरेक्टर मेहुल कुमार बोले- देश के बिगड़े हालात से आया फिल्म बनाने का आइडिया

 प्रताप तिलक (नाना पाटेकर) जुआ खेलता है, इसलिए उसकी मां दुर्गा देवी (फरीदा जलाल) उसे घर से भगा देती है। मुंबई आकर प्रताप चॉल लक्ष्मीदास (परेश रावल) के बेटे अतुल (अतुल अग्निहोत्री) को समुद्र में डूबने से बचाता है, तब प्रताप को लक्ष्मीदास अपने घर पर रखता है। प्रताप लोगों को मजबूत बनाने के लिए खुद न लड़कर उन्हें ही प्रोत्साहित करता है। चतुर सिंह (डैनी डेन्जोंगपा) और योगराज (टीनू आनंद) उस जगह पर एक रिसॉर्ट बनाने की योजना बनाते हैं। वे सांप्रदायिक दंगों करवाने के साथ बस्ती जलवा देते हैं। चतुर सिंह गुंडों से लक्ष्मीदास की हत्या करवा देता है। लक्ष्मीनाथ की हत्या का बदला हर गुनहगार को मारकर लेता है।

आज के ही दिन 22 जुलाई 1994 को रिलीज हुई नाना पाटेकर, डिंपल कपाड़िया, अतुल अग्निहोत्री, ममता कुलकर्णी, डैनी डेंजोंगप्पा, परेश रावल स्टारर फिल्म क्रांतिवीर ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की, बल्कि अवार्ड भी हासिल किए। फिल्म के डायलॉग- कलम वाली बाई, आ गए मेरी खून का तमाशा देखने, ये मुसलमान का खून ये हिंदू का खून, बता इसमें मुसलमान का कौन-सा और हिंदू का कौन-सा बता.. ये सब बेहद चर्चित हुए।

पेपर मैगजीन के लिए कराया रणवीर ने फोटोशूट

 रणवीर सिंह ने पेपर मैगजीन के लिए हाल ही में बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाया है। रणवीर ने इस फोटोशूट के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरे लिए फिजिकली नेकेड होना बहुत आसान है। मेरी कुछ परफॉर्मेंस में मुझे नेकेड किया गया है। आप उनमें मेरी आत्मा को देख सकते हैं। कितनी नेकेड है वो? मैं हजारों लोगों के सामने अपने सारे कपड़े उतार सकता हूं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वहां मौजूद लोग थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो जाएंगे।"

मिमी चक्रवर्ती ने रणवीर सिंह के फोटोशूट पर उठाए सवाल

 बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने हाल ही में रणवीर सिंह के फोटोशूट पर रिएक्ट किया है। मिमी ने सोशल मीडिया पर रणवीर की फोटो शेयर करते हुए सवाल किया कि अगर एक महिला इस तरह से पोज देती तो क्या लोग इसी तरह रिस्पॉन्स करते। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि हम इक्वलिटी की बात करते हैं, लेकिन इक्वलिटी है कहां?

रणवीर के फोटोशूट पर मिमी ने किया रिएक्ट
मिमी ने लिखा, "इंटरनेट पर रणवीर सिंह के नए फोटोशूट के बाद तहलका मच गया। ज्यादातर लोग इस पर रिएक्ट करते हुए फायर इमोजी ही शेयर कर रहे हैं। मैं सोच रही थी कि अगर ये लड़की होती तो क्या तब भी लोग इतनी ही तारीफ करते? या फिर अब तक आप लोगों ने उसका घर जला दिया होता। उसे जान से मारने की धमकी मिल चुकी होती और उसे शर्मसार किया जाता।"

ड्रग्स मामले में श्रद्धा कपूर के भाई को समन जारी

 बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को ड्रग्स लेने के मामले में बेंगलुरू पुलिस ने समन जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समन मंगलवार को जारी हुआ है और 7 दिनों के अंदर सिद्धांत को बेंगलुरु पुलिस के इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर के सामने पेश होना है। पुलिस उनसे सीसीटीवी फुटेज के वेरिफिकेशन के साथ ही उनके मोबाइल से लिए गए डेटा के बारे में पूछताछ करना चाहती है।

'भाभी जी घर पर हैं' के मलखान का निधन

 दीपेश भान क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे

पापुलर टीवी शो भाभी जी घर पर हैं के एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। एक्टर शुक्रवार को क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपेश ने भाभीजी घर पर हैं में मलखान सिंह को रोल प्ले किया था।

शो के असिस्टेंट डायरेक्टर ने किया कंफर्म
एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। साथ ही शो के एक्टर वैभव माथुर ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा, "हां अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है।"

अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

 अजय देवगन को 'तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर' और साउथ स्टार सूर्या को 'सोरारई पोटरु' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। कैप्टन गोपीनाथ की बायोग्राफी पर बेस्ड 'सोरारई पोटरु' को बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले अवॉर्ड भी मिला। राजीव कपूर की आखिरी फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' बेस्ट हिंदी मूवी चुनी गई। मध्यप्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट माना गया।

नाबालिग को 30 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में अबॉर्शन की इजाजत, चाइल्ड प्रेग्नेंसी पर कोर्ट को चिंता

 केरल हाईकोर्ट ने 13 साल की एक लड़की को 30 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में अबॉर्शन की इजाजत दे दी है। लड़की से उसके नाबालिग भाई ने ही संबंध बनाए थे। चाइल्ड प्रेग्नेंसी के बढ़ते मामलों पर कोर्ट ने कहा कि इंटरनेट पर पोर्न कंटेट आसानी से मिल रहा है। इससे बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। चाइल्ड प्रेग्नेंसी के कुछ मामलों में करीबी रिश्तेदार ही शामिल होते हैं। इस पर बात करना ज्यादा जरूरी है।

मंत्री की करीबी के घर मिला नोटों का ढेर

 ED ने शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और उनके सहयोगियों के घर छापे मारे। चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपए मिले हैं। ED ने शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी, MLA माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर रेड की। आरोप है कि SSC के जरिए शिक्षकों की भर्ती में करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया। तब पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे।

वोडाफोन-आइडिया के नए CEO अक्षय मूंद्रा होंगे

 टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) ने अक्षय मूंद्रा को अपना अगला चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त करने का फैसला किया है। वे कंपनी के मौजूदा CEO रविंद्र टक्कर की जगह लेंगे। टक्कर का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। 19 अगस्त से मूंद्रा अपना कार्यभार संभालेंगे। उनका ये कार्यकाल तीन साल का होगा। वर्तमान में मूंद्रा कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हैं।

हाथरस में ट्रक ने कांवड़ियों के एक जत्थे को रौंदा, 6 की मौत

 उत्तर प्रदेश के हाथरस में तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर की चपेट में आने से 6 कावंड़ियों की मौत हो गई है। 1 कावंड़िया गंभीर रूप से घायल है, जिसे आगरा के अस्पताल भेजा गया है।

शुरुआती जानकारी के मुतााबिक कावंड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहे थे। घटना के बाद आगरा जोन के ADG राजीव कृष्ण ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। डंपर चालक को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है।

गुरुवार, 21 जुलाई 2022

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम🚩 कश्मीर

🚩जय सत्य सनातन🚩

🌥️ 🚩युगाब्द-५१२४

🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०७९

⛅ 🚩तिथि - अष्टमी सुबह 08:11 तक तत्पश्चात नवमी

⛅दिनांक - 21 जुलाई 2022

⛅दिन - गुरुवार

⛅शक संवत - 1944

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - वर्षा

⛅मास - श्रावण

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅नक्षत्र - अश्विनी दोपहर 02:17 तक तत्पश्चात भरणी

⛅योग - धृति दोपहर 12:21 तक तत्पश्चात शूल

⛅राहु काल - अपरान्ह 02:26 से 04:06 तक

⛅सूर्योदय - 06:06

⛅सूर्यास्त - 07:26

⛅दिशा शूल - दक्षिण दिशा में

⛅ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04:40 से 05:23 तक

⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:25 से 01:08 तक

⛅व्रत पर्व विवरण -

⛅ विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । नवमी को लौकी खाना त्याज्य है ।

(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)


🔹दमा के रोगियों के लिए🔹


🔹वर्षा ऋतु में आकाश में बादल छा जाने पर दमा के मरीजों को श्वास लेने में अत्यधिक पीड़ा होती है । उस समय निम्न उपाय करें ।

🔹(१) लौंग, सोंठ, काली मिर्च व मिश्री का १ ग्राम समभाग चूर्ण व २ चुटकी सेंधा नमक थोड़े-से शहद में मिलाकर ३-४ बार चटायें ।

🔹(२) उपरोक्त उपायों से कफ पिघल के बाहर न आ रहा हो तो दो चम्मच मुलेठी (यष्टिमधु) चूर्ण व १ चम्मच सेंधा नमक लगभग एक लीटर गुनगुने पानी में मिला के पियें और उलटी करें, उलटी न हो तो गले में उँगली डाल के उलटी कर लें ।

🔹(३) पुराने दमे में रात को सोते समय २ चम्मच सरसों का तेल गर्म पानी के साथ सेवन करें और हलके गुनगुने सरसों के तेल में २ चुटकी सेंधा नमक मिलाकर १५-२० मिनट छाती पर मालिश करें ।

🔹धन, आरोग्य एवं शांति की प्राप्ति के लिए🔹

 🔹जो व्यक्ति चतुर्मास में अथवा अधिक ( पुरुषोत्तम) मास में भगवान् विष्णु पर कनेर के पुष्प अर्पित करता है, उस पर लक्ष्मीजी की सदैव कृपा बनी रहती है । उसे आरोग्य एवं शाति की प्राप्ति होती है तथा उसके संकट दूर होते हैं ।

🔹इनका रखें ध्यान🔹

 🔹दोनों हाथों से सिर नहीं खुजलाना चाहिए । जूठे हाथों से सिर को स्पर्श नहीं करना चाहिए । नहीं तो बुद्धि मंद होती है ।

🔹जो गलती छुपाता है उसका गिरना चालू रहता है और जो गिरने की बात को भगवान के आगे, गुरु के आगे, अपने नजदीकी सत्संगी, विश्वासपात्र मित्र के आगे बोल के, रोकर पश्चाताप करके रास्ता खोजता है उसको भगवान बचा भी लेते हैं ।

सीता के लुक में दिखीं बला की खूबसूरत मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर साउथ फिल्म 'सीता रामम' में अपने नए सफर की शुरुआत करते हुए दिखाई देगी, जिसमें डुलकर सलमान और रश्मिका मंदाना भी नज़र आएंगे। सीता के रूप में मैग्निफिसन्ट ऐक्ट्रस लैटस्ट गाना 'अरोमल' के लिरीकल वीडियो में दिखाई देती हैं। उसके मंत्रमुग्ध करने वाला पहनावा सबको आकर्षित कर रहा है। लव सोनिया अभिनेत्री एक पारंपरिक गेट-अप में नज़र आती है, जो कि उनके लैटस्ट गाने के सीन में एक विंटेज रूप से मोहित करती है।

जब भी गाने में मृणाल नज़र आती है, तो वह अपने शर्मीले भावों और एक उज्ज्वल मुस्कान के साथ एंजेलिक दिखाई देती है। वह अपनी आँखों से भाव प्रकट करती है और राम के प्रति उसके मन में जो प्रेम है, वह देखने लायक है। वह उस तरह की केमिस्ट्री को जगमगाती हुई दिखाई देंगी जो केवल अनुमान प्रेम को साथ लाता है, डुल्कर सलमान, जो एक पैन इंडिया सुपरस्टार बनने की राह पर है। 1965 में स्थापित, उनका आगामी रोमांस ड्रामा राम और सीता की जादुई कहानी को आगे बढ़ाता है।

हिंदी सिनेमा में एक भरोसेमंद स्टार के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के बाद, ठाकुर अपनी उपस्थिति लाने और दक्षिण के सर्वश्रेष्ठ लोगों के साथ तालमेल बिठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आखिरी बार धमाका, तूफान और जर्सी जैसी फिल्मों में काम करने के बाद, वह अपने फैन के लिए वैजयंती मूवीज प्रोडक्शन में शामिल हुई और अब फिल्म के प्रमोशन में बिजी है।

सीता के रोल पर बात करते हुए, मृणाल ठाकुर कहती हैं, “सीता बहुत दयालु, सहानुभूतिपूर्ण और विनम्र हैं। मुझे कैरेक्टर के इस सहानुभूतिपूर्ण पक्ष के बारे में बहुत कुछ पता चला। इतना ही नहीं, सीता अत्यंत निर्णायक हैं, अपने लिए डिसिश़न लेने के लिए किसी और की प्रतीक्षा नहीं करती हैं और इन्डिपेन्डन्ट हैं। वह जानती है कि उसे क्या चाहिए और वह बेहद रोमांटिक है और मैं बिल्कुल वैसी ही हूं। तो ये कुछ समानताएं हैं जो आपको सीता और मेरे वास्तविक जीवन के व्यक्तित्व के बारे में बता सकती हूं।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वैजयंती मूवीज द्वारा प्रस्तुत और स्वप्ना सिनेमा के लिए सी अश्विनी दत्त द्वारा निर्मित, हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित, पीएस विनोद द्वारा छायांकन के साथ, विशाल चंद्रशेखर द्वारा संगीत और बृंदा मास्टर द्वारा कोरियोग्राफी, सीता रामम ने दुलकर सलमान, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर को अभिनीत किया। . यह फिल्म 5 अगस्त को तेलुगु, तमिल और मलयालम में सिनेमाघरों में दस्तक देती है।

बुधवार, 20 जुलाई 2022

शिक्षा विभाग अभी भी जारी है पैसे लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग

दर्पण संवाददाता 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग में शिक्षकों से पैसे लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग कराने वाला माफिया सक्रिय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षकों व अन्य स्टाफ की मर्जी के अनुसार तबादला, मनचाही पोस्टिंग दिलाने में सक्रिय माफिया के तार ऊपर तक जुड़े हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के प्रधान ने हालांकि भ्रष्टाचार पर वार करने के लिए 'पोर्टल' तक बना दिया है व् इस पोर्टल के माध्यम से ट्रांसफर चाहने वाले 'ऑनलाइन' आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसका फायदा भी ट्रांसफर कराने वाले माफिया को ही मिल रहा है और पोर्टल के माध्यम से उन्हें 'डाटा' मिल जाता है कि कौन-कौन ट्रांसफर पोस्टिंग का इच्छुक है और उनसे किस प्रकार संपर्क साधा जा सकता है। 

शनिवार, 16 जुलाई 2022

Dolo-650 बनाने वाली कंपनी ने की 300 करोड़ की टैक्स चोरी?

 कोरोना काल में सबसे पॉपुलर रही दवा Dolo-650 बनाने वाली कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. बेंगलुरू की इस कंपनी के खिलाफ अनुचित व्यापारिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.

माइक्रो लैब्स लिमिटेड कई तरह की दवाओं का निर्माण करती है. साथ ही उनकी मार्केटिंग भी करती है. कंपनी की बुखार की दवा Dolo-650 सबसे पॉपुलर दवाओं में से एक है.

बुधवार, 13 जुलाई 2022

Celestia: The Mark Of Aether

Celestia: The Mark Of Aether 

New Book Release

https://www.amazon.in/dp/B0B4F174FY

Seventeen - year - old Celestia is an orphan . Growing to be independent , she learnt how to sneak unseen underneath the nose of community . But there is more behind those silent eyes . Ardoria was once a prodigious world that breathed mirth and jocundity . But now , it is the remaining parts of an asunder world torn by darkness and demons . And as an infinite war still sings between the goods and the evils , the Black Queen is baring her cards too fast for the safety of all existence . Power lusted , Lysithea is ready to bring hell upon heaven to gain the ultimate throne , even if it means butchering every single head in the entire kingdoms . And as a long awaited threat comes to fulfill what was left undone , all her plans lay dangerously on the brink of failure . Propelled headlong in this new world of darkness and secrets , Celestia's arrival stirs ancient prophecies sung by the first around their fires . And as her past catches up , Celestia is fast to uncover the truth behind the veil of her true identity . Being one and only remaining heir to a throne crafted by the gods themselves , Celestia will have to dig her path through hell itself to regain the throne left upon her shoulders . Being left with little options , she holds only one solution to break a curse casted eons ago . And as fate has once wished , the young princess , accompanied with her friends , will have to search earths and skies for an artifact that is told to save all .

COD Available:

Get your copy at:

https://www.amazon.in/dp/B0B4F174FY


श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम🚩

🚩जय सत्य सनातन🚩

🌥️ 🚩युगाब्द-५१२४

🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०७९

⛅ 🚩तिथि - त्रयोदशी सुबह 07:46 तक तत्पश्चात चतुर्दशी

⛅दिनांक - 12 जुलाई 2022

⛅दिन - मंगलवार

⛅शक संवत - 1944

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - वर्षा

⛅मास - आषाढ़

⛅पक्ष - शुक्ल

⛅नक्षत्र - मूल रात्रि 02:21 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढ़ा

⛅योग - ब्रह्म शाम 04:59 तक तत्पश्चात इन्द्र

⛅राहु काल - शाम 04:07 से 05:48 तक

⛅सूर्योदय - 06:03

⛅सूर्यास्त - 07:29

⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में

⛅ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04:37 से 05:20 तक

⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:24 से 01:07 तक

⛅व्रत पर्व विवरण -

⛅ विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

चतुर्दशी के दिन तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है ।

(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)


🌹शिष्यों का अनुपम पर्व - गुरुपूर्णिमा🌹


🌹गुरुपूर्णिमा व्रत और तपस्या का दिन है । उस दिन साधक को चाहिये कि उपवास करें या दूध, फल अथवा अल्पाहार लें, गुरु के द्वार जाकर गुरुदर्शन, गुरुसेवा और गुरु - सत्संग का श्रवण करें ।


🌹इस दिन गुरुदेव की पूजा करने से वर्षभर की पूर्णिमाओं के दिन किये हुए सत्कर्मों के पुण्यों का फल मिलता है ।


🌹आज सब लोग अगर गुरु को नहलाने लग जायें, तिलक करने लग जायें, हार पहनाने लग जायें तो यह संभव नहीं है । लेकिन षोडशोपचार की पूजा से भी अधिक फल देने वाली मानस पूजा करने से तो भाई ! स्वयं गुरू भी नही रोक सकते । मानस पूजा का अधिकार तो सबके पास है । शिष्य मन - ही- मन अपने दिव्य भावों के अनुसार अपने सद्गुरुदेव का पूजन करके गुरुपूर्णिमा का पावन पर्व मना सकता है । - पूज्य बापूजी


🔹क्षमा माँगने का सही ढंग🔹


🔹 लोग बोलते हैं : ‘जाने – अनजाने में मुझसे कुछ गलती या भूलचूक हो गयी हो तो माफ़ कर देना !’


🔹 यह माफी लेने कि सच्चाई नहीं है, बेईमानी है । यह माफी माँगता है कि मजाक उड़ाता है ? ‘भूलचूक हो गयी हो तो ....’ नहीं । कहना चाहिए : ‘भूल हो गयी है, क्षमा माँगने योग्य नहीं हूँ लेकिन आपकी उदारता पर भरोसा है, आप मुझे क्षमा कर दीजिये !’ यह सज्जनता है ।


🔹ग्रहबाधा व वास्तुदोष दूर करने का अचूक उपाय


🔹 आजकल वास्तुदोष-निवारण के नाम पर तीन टांग के कछुआ, मेंढक की मूर्ति घरों में रखने का रिवाज चल पड़ा है । यह तथाकथित फेंगशुई चीनी गृहसज्जा करना है । यदि घर पर किसी भी प्रकार का वास्तुदोष है तो एक देशी गाय रख लें, समस्त वास्तुदोष दूर हो जायेंगे । यदि गाय पालना सम्भव न हो तो घर के आँगन में सवत्सा (बछड़ेवाली) गाय का चित्र लगा लें और घर में गोमूत्र या गोमूत्र अर्क का छिड़काव करें ।


🔹शनि, राहू-केतु आदि ग्रहों के दोष-निवारण के लिए प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को अपने हाथ से आटे की लोई गुड़सहित प्रेमपूर्वक किसी नंदी अथवा गाय को खिलाएं । कैसी भी ग्रहबाधा हो, दूर हो जायेगी ।

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम🚩 कश्मीर

🚩जय सत्य सनातन🚩

🌥️ 🚩युगाब्द-५१२४

🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०७९

⛅ 🚩तिथि - चतुर्दशी प्रातः 04:00 तक तत्पश्चात पूर्णिमा

⛅दिन - बुधवार

⛅शक संवत - 1944

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - वर्षा

⛅मास - आषाढ़

⛅पक्ष - शुक्ल

⛅नक्षत्र - पूर्वाषाढ़ा रात्रि 11:18 तक तत्पश्चात उत्तराषाढ़ा

⛅योग - इन्द्र दोपहर 12:45 तक तत्पश्चात  वैधृति

⛅राहु काल - दोपहर 12:45 से 02:26 तक

⛅सूर्योदय - 06:03

⛅सूर्यास्त - 07:29

⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में

⛅ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04:38 से 05:20 तक

⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:24 से 01:07 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - गुरु पूर्णिमा/व्यास पूर्णिमा/आषाढ़ पूर्णिमा, विद्यालाभ योग

⛅ विशेष - पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है ।

(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29)

🔹विद्यालाभ योग - 13 जुलाई 2022🔹


🌹विद्यालाभ हेतु मंत्र : ‘ॐ एें ह्रीं श्रीं क्लीं वाग्वादिनि सरस्वति मम जिह्वाग्रे वद वद ॐ एें ह्रीं श्रीं क्लीं नमः स्वाहा'


🔸13 जुलाई 2022 को रात्रि 11ः18 से रात्रि 11ः45 बजे तक 108 बार जप लें और फिर मंत्रजप के बाद उसी दिन रात्रि 11ः30 से 12 बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन से ‘ह्रीं’ मंत्र लिख दें । जिसकी जीभ पर यह मंत्र इस विधि से लिखा जायेगा, उसे विद्यालाभ व विद्वत्ता की प्राप्ति होगी ।


 🌹गुरु का मानस-पूजन कैसे करें गुरु पोर्णिमा को ?


🌹गुरुपूनम को सुबह उठें, नहा-धोकर थोडा-बहुत धूप, प्राणायाम आदि करके श्रीगुरुगीता का पाठ कर लें ।


🌹फिर इस प्रकार मानसिक पूजन करें : ‘मेरे गुरुदेव ! मन-ही-मन, मानसिक रूप से मैं आपको सप्ततीर्थों के जल से स्नान करा रहा हूँ । मेरे नाथ ! स्वच्छ वस्त्रों से आपका चिन्मय वपु (चिन्मय शरीर) पोंछ रहा हूँ । शुद्ध वस्त्र पहनाकर मैं आपको मन से ही तिलक करता हूँ, स्वीकार कीजिये । मोगरा और गुलाब के पुष्पों की दो मालाएँ आपके वक्षस्थल में सुशोभित करता हूँ ।


🌹आपने तो हृदयकमल विकसित करके उसकी सुवास हमारे हृदय तक पहुँचायी है लेकिन हम यह पुष्पों की सुवास आपके पावन तन तक पहुँचाते हैं, वह भी मन से, इसे स्वीकार कीजिये । साष्टांग दंडवत् प्रणाम करके हमारा अहं आपके श्रीचरणों में धरते हैं ।


🌹हे मेरे गुरुदेव ! आज से मेरी देह, मेरा मन, मेरा जीवन मैं आपके दैवी कार्य के निमित्त पूरा नहीं तो हररोज २ घंटा, ५ घंटा अर्पण करता हूँ, आप स्वीकार करना । भक्ति, निष्ठा और अपनी अनुभूति का दान देनेवाले देव ! बिना माँगे कोहिनूर का भी कोहिनूर आत्मप्रकाश देनेवाले हे मेरे परम हितैषी ! आपकी जय-जयकार हो ।

🔹विद्यार्जन में बाधक ७ दोष

🔹आलस्यं मदमोहौ च चापलं गोष्ठिरेव च ।

स्तब्धता चाभिमानित्वं तथात्यागित्वमेव च ।

एते वै सप्त दोषा: स्यु: सदा विद्यार्थिनां मता: ।।


🔹‘आलस्य, मद-मोह, चंचलता, गोष्ठी (इधर-उधर की व्यर्थ बातें करना), जड़ता (मूर्खता), अभिमान तथा स्वार्थ-त्याग का अभाव – ये सात विद्यार्थियों के लिए सदा ही दोष हैं ।’

(महाभारत, उद्योग पर्व :४०.५)

ADMISSIONS OPEN! KIDZEE


 

BIRSA MUNDA


 

OFFICE ASSISTANT REQUIRED


 

TEACHERS REQUIRED FOR PLAY SCHOOL, NOIDA


 

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम🚩*

*🚩जय सत्य सनातन🚩*

*🌥️ 🚩युगाब्द-५१२४*
*🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०७९*
*⛅ 🚩तिथि - चतुर्थी शाम 05:06 तक तत्पश्चात पंचमी*
*⛅दिनांक - 03 जुलाई 2022*
*⛅दिन - रविवार*
*⛅शक संवत - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - वर्षा*
*⛅मास - आषाढ़*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅नक्षत्र - अश्लेषा सुबह 06:30 तक तत्पश्चात मघा*
*⛅योग - वज्र दोपहर 12:07 तक तत्पश्चात सिद्धि*
*⛅राहु काल - शाम 05:48 से 07:29 तक*
*⛅सूर्योदय - 05:58*
*⛅सूर्यास्त - 07:29*
*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04:34 से 05:16 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:23 से 01:05 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*
*⛅ विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔹चंदन, सिंदूर का तिलक क्यों ?🔹*

*🌹हिन्दू संस्कृति में बिना तिलक के कोई भी धार्मिक अनुष्ठान, पूजन आदि पूर्ण नहीं माना जाता है । जन्म से लेकर मृत्युशय्या तक तिलक का प्रयोग किया जाता है । तिलक लगाना सम्मान का सूचक भी माना जाता है । अतिथियों को स्वागत में तथा विदाई के समय तिलक करने की परम्परा भी है । सफलता हेतु और सुझबुझ प्रकट करने के लिए तिलक लगाने की प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही है । ब्रह्मवैवर्त पुराण ( ब्रह्म खंड : २६.७३) में कहा गया है :*

*स्नानं दानं तपो होमो देवता पितृकर्म च |*
*तत्सर्व निष्फलं याति ललाटे तिलकं विना ||*

*🌹अर्थात स्नान, दान, तप, होम तथा देव व पितृ कर्म करते समय यदि तिलक न लगा हो तो ये सब कार्य निष्फल हो जाते हैं ।*

*🌹उल्लेखनीय है कि ललाट पर दोनों भौहों के बीच विचारशक्ति का केंद्र है । योगी इसे आज्ञाचक्र कहते हैं । इसे शिवनेत्र अर्थात कल्याणकारी विचारों का केंद्र भी कहा जाता है । इसके नजदीक दो महत्त्वपूर्ण अंत:स्त्रावी ग्रंथियाँ स्थित हैं : १) पीनियल ग्रंथि और २) पीयूष ग्रंथि । दोनों भौंहों के बीच चंदन अथवा सिंदूर आदि का तिलक लगाने से उपरोक्त दोनों ग्रंथियों का पोषण होता है और विचारशक्ति एवं आज्ञाशक्ति का विकास होता है ।*

*🌹अधिकांश स्त्रियों का मन स्वाधिष्ठान एवं मणिपुर केंद्र में रहता है । इन केन्द्रों में भय, भाव और कल्पना की अधिकता होती है । हमारी माताएँ – बहनें भावनाओं एवं कल्पनाओं में बह न जायें, उनका शिवनेत्र, विचारशक्ति का केंद्र विकसित हो और उनकी समझ बढ़े, इस उद्देश्य से ऋषियों ने महिलाओं हेतु बिंदी या तिलक लगाने की परम्परा शुरू की । परंतु आज महिलाएँ इस कल्याणकारी परम्परा के पीछे उद्देश्य को नहीं समझती हैं और ऐसी बिंदियाँ लगाती हैं जो हानिकारक हैं ।*

*🌹छठा केंद्र ( आज्ञाचक्र) विकसित हो इसलिए तिलक करते हैं । इससे तेज, शोभा, प्रसन्नता, बल, उत्साह बढ़ता है लेकिन उसकी जगह पर उत्साह, बल, तेज को दबानेवाला, मृत पशुओं के अंगों से बनाया हुआ घोल बिंदी चिपकाने के लिए लगा देते हैं ।*

*🌹जो प्लास्टिक की बिंदी नहीं लगाने का बचन देती हैं और बाजारू क्रीम नहीं लगाने का वचन देते हैं, वे हाथ ऊपर करें तो मैं समझूंगा कि मेरे को दक्षिणा मिल गयी ।”*

*🌹कठोपनिषद् के अनुसार ह्रदय की नाड़ियाँ में से सुषुम्ना नामक नाड़ी मस्तक के सामनेवाले हिस्से की और निकलती है । इस नाड़ी से ऊर्ध्वगतीय मोक्षमार्ग निकलता है । अन्य सभी नाड़ियाँ चारों दिशाओं में फैली हुई हैं परंतु सुषुम्ना का मार्ग ऊर्ध्व दिशा की ओर ही रहता है ।*

*🌹इस सुषुम्ना नाड़ी को केन्द्रीभूत मानकर अपने-अपने सम्प्रदायों के अनुसार लोग ललाट पर विविध प्रकार के तिलक धारण करते हैं । चंदन का लेप सुषुम्ना पर लगाने से अध्यात्म के लिए अनुकूल विशिष्ट प्रकिया होती है ।*

*🌹नासिका से प्रवाहित होनेवाली दो नाड़ियाँ में से बायीं नाड़ी इड़ा ‘ऋण’ (negative) और दायीं नाड़ी पिंगला ‘धन’ (positive) होती है । धन विद्युत् बहते समय उत्पन्न उष्णता को रोकने के लिए सुषुम्ना पर तिलक लगाना बहुत उपयोगी रहता है ।*

*स्कंद पुराण में आता है :*
*अनामिका शान्तिदा प्रोक्ता मध्यमाऽऽयुष्करी भवेत् ।*
*अंगुष्ठ: पुष्टिद: प्रोक्तस्तर्जनी मोक्षदायिनी ।।*

*🔹अनामिका से तिलक करने से शांति, मध्यमा से आयु, अँगूठे से स्वास्थ्य और तर्जनी से मोक्ष की प्राप्ति होती है ।*

*🔸ध्यान दें : सोते समय ललाट से तिलक का त्याग कर देना चाहिए ।*

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

KIDZEE

 


India-Japan Towards a Strenghening Relationship

 India and Japan, which are natural allies due to cultural intimacy, are celebrating 70 years of their diplomatic relations. Both countries have developed strong economic, strategic and defence relations over the years. The India-Japan vision 2025 envisages sustainable development in various fields including outer space and cyber security.

By Maj Gen Dr Rajan Kochhar


Japan is known as the ‘land of the rising sun’. The country has truly risen to its name. We are commemorating 70 years of our diplomatic relations with Japan, with 2022 being a landmark year. Japan and India are natural allies with a great deal of commonality in our political structure, culture and shared values. An exchange between Japan and India is said to have begun in the 6th century when Buddhism was introduced to Japan. Indian culture, filtered through Buddhism, has had a great impact on Japanese culture, and this is the source of the Japanese people’s sense of closeness to India.

Ever since the establishment of diplomatic ties, the two countries have enjoyed cordial relations. In the post-World War II period, India’s iron ore helped a great deal in Japan’s recovery from the devastation. Following Japanese Prime Minister Nobusuke Kishi’s visit to India in 1957, Japan started providing yen loans to India in 1958, as the first yen loan aid extended by the Japanese government.
When Prime Minister Manmohan Singh visited Japan in December 2006, the Japan-India relationship was elevated to the ‘Global and Strategic Partnership’. In September 2014, Prime Minister Narendra Modi paid an official visit to Japan and had a summit meeting with Prime Minister Shinzo Abe. They concurred to upgrade the bilateral relationship to ‘Special Strategic and Global Partnership’. Soon after Prime Minister Kishida took over, the two leaders concurred to further develop Japan-India relations and work closely towards the realisation of a ‘Free and Open Indo-Pacific’.

There are also various frameworks of security and defence dialogue between Japan and India including the Foreign and Defence Ministerial Meeting (‘2+2’ meeting), the annual Defence Ministerial Dialogue and the Coast Guard-to-Coast Guard dialogue. In November 2019, the first ‘2+2’ meeting was held in New Delhi.

Economic Cooperation

In recent years, the economic relationship between Japan and India has steadily expanded and deepened. The volume of trade between the two countries has increased. India was the 18th largest trading partner for Japan, and Japan was the 12th largest trading partner for India in 2020. Japanese private-sector’s interest in India is rising, and currently, about 1455 Japanese companies have branches in India. There are also 11 industrial townships set up by Japan in India. The bilateral trade between the two countries today stands at 17 billion US dollars and Japan has the third-largest FDI in India to the tune of 42 billion US dollars in sectors relating to automobiles, electrical, telecommunication, chemical, insurance and pharmaceuticals.

India is the largest recipient of overseas Japanese investment wherein 26 billion US dollars have been flown in. Japan supports the Delhi Metro project, dedicated freight and industrial corridors, and smart city missions in Varanasi, Chennai and Ahmadabad. The 508 km long high-speed rail project between Mumbai and Ahmadabad is ongoing.

The QUAD and Indo-Pacific Connect

India and Japan are members of QUAD and share the same vision. Based on the outcome of the QUAD Leaders’ Meeting, the two leaders concurred to steadily promote practical cooperation in various fields such as Covid vaccines, critical and emerging technologies, climate action, infrastructure coordination, cyber security, space and education to deliver concrete benefits to countries in the region. In light of this, they welcomed the signing of the $100 million loan facility between Japan Bank for International Cooperation (JBIC) and the Export-Import Bank of India as an outcome of the Quad Vaccine Partnership.

Indo-Pacific Oceans Initiative (IPOI) was announced by Prime Minister Modi in 2019. Both the prime ministers acknowledged the growing space for cooperation between the IPOI and Free and Open Indo-Pacific (FOIP). India appreciated Japan’s participation as a lead partner on the connectivity pillar of IPOI and reiterated strong support for ASEAN’s unity and centrality and their full support for the ‘ASEAN Outlook on the Indo-Pacific (AOIP)’, which upholds the principles such as the rule of law, openness, freedom, transparency and inclusiveness.

Both the nations have reaffirmed their determination to continue prioritising the role of international law, particularly the United Nations Convention on the Law of the Sea (UNCLOS), and facilitate collaboration, including in maritime security, to meet challenges against the rules-based maritime order in the East and South China Seas.

Emphasis has been laid upon the importance of non-militarisation and self-restraint. It is, therefore, imperative to accomplish a full and effective implementation of the Declaration on the Conduct of Parties in the South China Sea and the early conclusion of a substantive and effective Code of Conduct in the South China Sea in accordance with international law, especially UNCLOS.

Act East Forum

There is a great significance of collaborative projects between India and Japan in the Indo-Pacific region. The importance of a continued collaboration through the Act East Forum (AEF) for the sustainable economic development of India’s North Eastern Region and for enhancing the Region’s connectivity with Southeast Asia will be of paramount importance. The launch of the ‘India-Japan Initiative for Sustainable Development of the North Eastern Region of India’, which includes ‘Initiative for Strengthening the Bamboo Value Chain in the North East’ and cooperation in health care, forest resources management, connectivity and tourism in different states of the North Eastern Region has given a great fillip to further strengthen the relations between the two nations.

Defence and Security Partnership

India-Japan Defence and Security partnership has evolved over the years and today forms an integral pillar of bilateral ties. Agreement Concerning Reciprocal Provision of Supplies and Services between the Japan Self-Defence Forces and the Indian Armed Forces has further strengthened the relations. Our exchanges have strengthened due to growing convergence on strategic matters; and its significance is growing from the common outlook on issues of peace, security and stability of the Indo-Pacific Region. The Tri-Service Exchanges between Japan and India have been institutionalised completing the triad. Coast Guards have had regular annual exchanges since 2006.

In spite of the pandemic, complex exercises in all domains were conducted including ‘Dharma Guardian’, MALABAR 2020, JIMEX 2020 and PASSEX, showcasing the trust and interoperability between the navies. The participation of Japan for the first time in exercise MILAN was a step forward. The 4th Air Force to Air Force Staff Talks were held through VTC on November 2 and 5, 2020. Efforts are on for coordination for the inaugural fighter exercise between the Japan Air Self-Defence Force and the Indian Air Force with a view to holding the exercise at the earliest. The ongoing collaboration in the area of Unmanned Ground Vehicle (UGV) and Robotics and further identifying concrete areas for future cooperation in the area of defence equipment and technology is a work in progress.

Japan plans to allow the exports of lethal military equipment, including missiles and jets, to India and 11 other countries, a move that could bolster efforts by New Delhi and Tokyo to cooperate in defence manufacturing. Regulations will be eased by March next year to allow the exports to India, Australia and some European and Southeast Asian nations, according to a report by Nikkei. Japan established a principle for the transfer of defence equipment and eased regulations that prohibited their export in 2014. India is among the few countries with which Japan has signed a key agreement for reciprocal provision of supplies and services between their defence forces in order to drive closer military cooperation and contribute to security in the Indo-Pacific.

To further strengthen our military-to-military collaboration, we need to engage Japan in setting up a base in India towards Atmanirbhar Bharat to jointly manufacture special components such as engines of fifth-generation aircraft, engines and gas turbines of submarines/warships, communication and surveillance equipment, and semiconductor chips. Considering that Japan has a vast experience and expertise in this field it will be a very forthcoming step.


Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...