लॉकडाउन के चारों फेज में कोरोना के केस बढ़े: कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर लॉकडाउन को लेकर सरकार को घेराने की कोशिश की । राहुल ने ट्विटर पर चार ग्राफ पोस्ट किए हैं, जिनमें दिख रहा है कि लॉकडाउन के चारों फेज में कोरोना के केस बढ़े। राहुल ने कोट किया है कि बार-बार एक ही पागलपन करते हुए अलग-अलग नतीजों की उम्मीद की जा रही है। हर काम में उलझाने की राजनीती करने वाले राहुल ने शुक्रवार को भी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि भारत एक गलत रेस को जीतने के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। एरोगेंस और इन्कॉम्पिटेन्स की वजह से भयानक ट्रेजडी हो रही है। बजाय कमी निकलने के राहुल को स्ट्रेटेजी बनाकर सरकार को बतानी चाहिए कि सरकार को अब क्या करना चाहिए।  



देखा जाये तो राहुल न केवल खुद का बलिक अपनी पार्टी का भी बार बार मजाक उड़वाते आ रहे है अब तो हालत ये हो गयी है कि खुद उनकी पार्टी के कर्यकर्ता उन्हें गंभीरता ने नहीं लेते है।  जब से कोरोना की त्रासदी भारत में आयी है तभी से राहुल और उनकी महासचिव बहन प्रियंका गाँधी रोज नए नाटक कर अपनी गंभीरता को जनता को देखा रहे है।  कांग्रेस पार्टी का कोई अन्य नेता कोई सवाल नहीं उठा रहा है।  


पिछली बार कांग्रेस की महासचिव और राहुल गाँधी की बहन प्रियंका गाँधी ने बसों की फर्जी लिस्ट देकर और अपनी ही पार्टी के कई नेताओ पर FIR दर्ज करवा ली जिससे पार्टी की काफी फजीयत हुई, खुद पार्टी के कार्यकर्ता असमंजस में दिखाई दिए।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज