ग्रेनो वेस्ट के आम्रपाली लेजर वैली स्थित आम्रपाली आदर्श आवास योजना प्रोजेक्ट के होमबायर्स ने शनिवार को निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (एनबीसीसी) पर फ्लैट्स नहीं सौंपने का आरोप है।
होमबायर्स का कहना है कि 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम्रपाली समूह की सभी परियोजना का निर्माण एनबीसीसी को करना था। जिसके बाद 2020 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, लेकिन काम की रफ्तार बहुत ही धीमी रही। इसी वर्ष कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे पुराने ठेकेदार को बर्खास्त करके नए ठेकेदार का चयन किया गया था।
इसके अलावा एनबीसीसी ने सर्वोच्च न्यायालय को आश्वासन दिया था कि आम्रपाली प्रोजेक्ट्स में 22,000 फ्लैट्स 2024 के अंत तक पूरे हो जाएंगे, जिसमें आदर्श आवास योजना के नाम से बन रहे कुल 1904 फ्लैट को मार्च 2025 में हैंडओवर के लिए निर्धारित किया गया था। कई महीने बीत जाने के बाद भी अब तक होमबायर्स को उनका घर नहीं मिल पाया है।
होमबायर्स ने बताया कि प्रदर्शन लगभग चार घंटे तक चला। खरीदारों ने साइट तक पहुंचने वाली सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और एनबीसीसी के खिलाफ जमकर नारे लगाए। उनका कहना है कि जिस प्रकार से अभी काम चल रहा है। उस हिसाब से अगले 1.5 वर्ष में भी यह प्रोजेक्ट नहीं पूरा हो सकता। उन्होंने बताया कि पहले आम्रपाली ने सालों तक प्रोजेक्ट को विलंब किया और अब एनबीसीसी भी उसी तरह से कार्य कर रहा है, फिर सुप्रीम कोर्ट मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट का क्या औचित्य रह गया। जब हमें फिर से आकर प्रदर्शन ही करना पड़ रहा है?
प्रदर्शन के दौरान कोई भी एनबीसीसी अधिकारी साइट पर नहीं पहुंचा। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि हम लोग सर्वोच्च न्यायालय में एनबीसीसी को किए गए भुगतान के ऊपर जांच की मांग करेंगे। कोर्ट से अपील करेंगे कि एनबीसीसी सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दे कि आखिर यह प्रोजेक्ट कब पूरा होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें