कानपुर में रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा शक्कर मिल खलवा निवासी भारती गौतम (35) की प्रेमी रोहित उर्फ दिलीप कुमार (मोहम्मद वाहिद) ने हत्या करके शव तखत के नीचे छिपा दिया। आरोपी ने शव पर और तख्त को चारों ओर से चदरा से ढक दिया। पुलिस की जांच में अब तक यह सामने आया है कि दोनो लिवइन में रह रहे थे। मंगलवार को घटना के बाद से वह ताला लगाकर भाग निकला था।
रायपुरवा पुलिस के अनुसार दाेनों को आठ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार दोपहर घर से दुर्गंध ज्यादा आने पर पड़ोसियों ने गेट के नीचे से खून बहता मिला। इससे उन लोगों के होश उड़ गए। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ताला तोड़कर अंदर पहुंचे, तो तखत के नीचे चादर से ढका भारती का शव मिला। शव काफी सड़ चुका था।फॉरेंसिक ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। रायपुरवा इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें