बुधवार, 28 जुलाई 2021

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मे जिलाधिकारी का घेराव

युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार द्वारा जासूसी कांड,किसानों के साथ अन्याय ,बढ़ती हुई महंगाई ,बढ़ती हुई बेरोजगारी को लेकर सेक्टर 19 चौराहा पर एकत्रित हुए और जिला अधिकारी केम्प कार्यालय सेक्टर 27 के घेराव करने के लिए पैदल आगे बढ़े, परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार चाल चरित्र और चेहरा नोएडा पुलिस के रूप में चरितार्थ हुआ पुलिस द्वारा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ को बेहद अनैतिक तरीके से बलपूर्वक हिरासत में लिया और बस में भरकर सेक्टर 20 थाने ले जाया गया 3 घंटे बाद हिरासत में रखने के बाद पुलिस द्वारा छोड़ा गया।

थाने में आक्रोशित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि किसी भी अलोकतांत्रिक ताकत के समक्ष हम झुकेंगे नही विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है ये हम करेंगे अबकी बार मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर गौतमबुद्ध नगर से विदा किया जाएगा। हम पुलिस प्रशासन की धमकियों के आगे डरने वाले नहीं है। महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने कहा कि योगी सरकार की दमन कारी नीतियों का विरोध जारी रहेगा ।

  इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन,युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर,युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र मुकद्दम,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौतम अवाना, उपाध्यक्ष ललित अवाना, एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष राजकुमार मोनू , अल्पसंख्यक चैयरमेन मोहम्मद गुड्डू, रिजवान चौधरी, जावेद खान,लियाकत चौधरी, रामकुमार शर्मा, सतेंदर शर्मा, डॉ सीमा,बीरो देवी,युवा कांग्रेस जिलाप्रभारी श्रुति,असरफ खान,लाला गुज्जर ,अरुण नागर ,बेगराज धामा आदि उपस्थित रहे।

shubhkamnay


 

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

नारायण! नारायण !!

दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय के कामकाज की शैली में हमेशा से ही सुर्खियों में  रहा है। मदमस्त कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में ही अपनी दुकान चलाते हैं, छोटे से छोटे कार्यकर्ता भी अपने-अपने आपको 'पावर ब्रोकर' से कम नहीं समझते है। 

राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी ने अभी हाल ही में एक नया विभाग बनाया, उद्देश्य था 16 करोड  कामगारों को अपना वोटर बनाना, यह उद्देश्य तो शायद पूरा नहीं हुआ उल्टा कुछ कार्यालय में बैठने वालों ने राष्ट्रीय चेयरमैन के कार्यालय को दुकान में तब्दील कर दिया और शुरू कर दी हर नियुक्ति पर उगाही . 

चेयरमैन साहब को जब मालूम चला, कार्यवाही की, तो उल्टा चेयरमैन साहब पर शोषण वा गंदी बातें करने का आरोप लगाकर आला पदाधिकारियों को शिकायत भेज दी . इस आरोप से सकते में आए राष्ट्रीय अध्यक्ष सफाई देते घूम रहे हैं, वहीं आरोपी भी अपनी बात पर टिके हुए हैं और इन पर कार्यवाही की मांग पर अड़ गए हैं . 

राष्ट्रीय अध्यक्ष की हालत देखकर कहावत चरितार्थ होती है "हमें तो अपनों ने लूटा, हम जहां  डूबे----" 

नटखट नारद !!

शनिवार, 24 जुलाई 2021

Book Review: SUBTLE: Love and Its Afflction

The Book is written by Deepika Bhardwaj, who is a MBBS student at Rama Medical College, Hapur is a collection of Poems. As the Title ‘ SUBTLE’ suggests, celebrates every aspect of Love from falling in Love to falling apart. The poem although short, touches upon a different emotions on every page.

The writer Deepika Bhardwaj, just 19 years has successfully co-authored three other books namely, ‘written in Protest’, ‘Coming of Age’ and ‘Aesthetics’ and the flair was relished by the readers. 

Her first solo book ‘SUBTLE’ authored contains only short poems on topics crucial to gender equality, communal harmony, Love and Emotions. Deepika Bhardwaj, granddaughter of renowned journalist/ writer Late Sh. Ramesh Chander Sharma has a knack for writing and being a author was always on her bucket list and it eventually became a reality.

While going through her poetry book, one may feel lost by the simple words used and the deep meaning. The Book ‘SUBTLE’ is a collection of poems and celebrates romance, capturing the essence of modern day relationship and struggles one goes through to keep up with them. From falling in Love to falling apart, from insecurities and confusion, to acceptance. It touches upon a different emotions on every page.

I would strongly recommend reading this book for poetry lovers. One can buy the book available on:

http://www.amazon.in/dp/8194932432

hptt://inkfeathers.com/shop/books/subtle 

for Rs. 220/- only

farm 15


 

farm house


 

TE


 

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

darpan


 

kids mail


 

kids mail


 

kids mail

 


nd


 

fni


 

drk


 

classified


 

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

कूड़ा टैक्स लगाए जाने का कोई औचित्य नहीं: तरुण भरद्वाज

फेडरेशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्य पालक अधिकारी ऋतू माहेश्वरी को पत्र लिखकर मांग की है कि नोएडा शहर वासियों / उद्योगों पर कूड़ा टैक्स लगाए जाने का कोई औचित्य नहीं है।औद्योगिक सेक्टरों में कूड़ा कचरा उठाने के लिए गाड़ियां आती है व् पिछले 3 माह से कूड़ा कचरा उठाने वाले कचरा उठाने के लिए प्रतिमाह प्लॉट साइज के हिसाब से शुल्क ले रहे हैं, उनका कहना है कि प्राधिकरण ने उन्हें औद्योगिक क्षेत्रों से कूड़ा कचरा उठाने का ठेका दे दिया है और अब भी हर फैक्ट्री से निश्चित शुल्क लेंगे। 

इससे पहले प्राधिकरण अपने खर्चे पर कूड़ा उठाया करता था, जो कि प्राधिकरण के ही कार्य क्षेत्र में आता हैइसके अलावा प्राधिकरण हर आवंटी हर वर्ष 1% प्लॉट की कीमत के हिसाब से लीज रेंट लेता है तथा 11% एक मुश्त लिया जाता है . सही मायने में देखा जाए तो लीज रेंट लेने का मकसद इसी प्रकार की सुविधाओं के देने के लिए होता है तथा इस प्रकार नोएडा शहर वासियों /उद्योगों पर कूड़ा टैक्स लगाए जाने का कोई औचित्य नहीं है। यह जिम्मेदारी प्राधिकरण की है। नोएडा क्षेत्र के कई हजार उद्योग इस प्रकार के जबरन टैक्स का विरोध करते हैं तथा आपसे अनुरोध किया है कि यह टेक्स वापस लिया जाए ।


गुरुवार, 1 जुलाई 2021

जिसे ड्रोन का रिमोट समझा वह अखबार का बंडल निकला

 जम्मू।  जम्मू के बाहरी क्षेत्र कालूचक और रत्नूचक में सैन्य शिविर के पास सोमवार तड़के नजर आए ड्रोन की जांच में जुटे अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे में नजर आई एक वस्तु को ड्रोन को रिमोट कंट्रोल समझा, लेकिन जांच में वह अखबार का एक बंडल निकला। 

इसी तरह से सीसीटीवी में नजर आने वाले दो संदिग्ध जिन्हे आतंकी माना जा रहा था,वह एक अखबार के वितरक निकले। 

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को कालूचक सैन्य शिविर के ऊपर ड्रोन देखा गया था। सर ने सैन्यकर्मियों ने इसे नष्ट करने के लिए करीब दो दर्जन गोलियां भी दागी थी।  

भूखंड के निर्माण का समय बढ़ाएं

नोएडा।  सेक्टर -122 के भूखंड मालिकों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर निर्माण के समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। लोगों ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले डेढ़ साल से काम बंद है। इसके अलावा आर्थिक रूप से भी लोग परेशान है। कुछ भूखंड स्वामी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। इससे वह काम कराने की स्थिति में नहीं है।  प्राधिकरण अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आला अधिकारियों से बात की जाएगी।  

 

ट्विटर के खिलाफ महिला आयोग भी सख्त

 नई दिल्ली।  राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी को एक हफ्ते में अपने मंच से अश्लील फिल्में हटाने का निर्देश दिया है। आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने को कहा है।  इससे पहले, बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री परोसने पर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया था।      

पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का निधन

 गोरखपुर।  संत कबीर नगर के पूर्व भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी का देर रात मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 50 वर्ष के थे। शरद लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 2014 में सांसद बने शरद के पिता रमापति राम त्रिपाठी देवरिया से सांसद हैं। शरद उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने पहली मीटिंग में अपनी ही पार्टी के विधायक पर जूतों से हमला कर दिया था। इसलिए ही उनका टिकट 2019 लोकसभा चुनाव में कट गया था। उनके आवास पर शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं।   

मुकुल गोयल प्रदेश के नए डीजीपी

 लखनऊ।  वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाए गए हैं 1987 बैच के अधिकारी गोयल अभी बीएसएफ ने एडीजी हैं।  बुधवार देर शाम उनके नाम की घोषणा हुई।  मंगलवार शाम गोयल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी।  गोयल मूल रूप से यूपी के ही शामली के रहने वाले हैं।  मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं।  

नकली पंप बना रहा फैक्ट्री मालिक पकड़ा

नोएडा। नामी कंपनियों के नाम पर नकली टुल्लू पंप बनाकर बाजार में बेचने वाले फैक्ट्री मालिक विजय कुमार झा को कोतवाली सेक्टर - 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  आरोपी के पास से 36  नकली टुल्लू पंप बरामद हुए हैं।  पुलिस के मुताबिक, हैवेल्स कंपनी के अधिकारी परमजीत सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि सेक्टर -10 में उनकी कंपनी के ब्रांड नाम से नकली टीम बनाकर बेचे जा रहे हैं।  इसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री में छापेमारी की तो हैवेल्स और वी गार्ड कंपनी के नकली टुल्लू पंप   बरामद किए गए।  

धर्मेंद्र सक्सेना बने बेसिक शिक्षा अधिकारी

ग्रेटर नोएडा।  जिले में तीन माह से रिक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर बुधवार को धर्मेंद्र सक्सेना की नियुक्ति हुई है। वह वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ से स्थानांतरित हुए हैं। अभी तक शिक्षा उपनिदेशक के पद पर कार्यरत डॉ. संजय उपाध्याय को कार्यकारी बीएसए का पदभार दिया गया था।  

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को निमोनिया, अस्पताल पहुंचे

मुंबई।  अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (70) को निमोनिया के चलते हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पत्नी रत्ना पाठक ने बताया, उनकी फेफड़ों में निमोनिया का एक पैच पाया गया है, जिसकी जांच के लिए उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।  डॉक्टरों ने कहा, उन्हें कोरोना या अन्य कोई गंभीर बीमारी नहीं है।  

मंदिरा बेदी के पति और फिल्म निर्माता राज कौशल का निधन

 मुंबई।  अभिनेत्री मंदिरा बेदी के प्रति और फिल्म निर्माता राज कौशल (50) का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कौशल ने 'प्यार में कभी - कभी और 'शादी के लड्डू' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।  मंदिरा बेदी ने के साथ उनकी शादी 14 फरवरी 1999 में हुई थी। तस्वीर में मंदिरा बेदी शव को ले जाते हुए। 

गैर इरादतन हत्या के मामले में ठेकेदार गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 125 में तीन  दिन पहले एक कंपनी की इमारत में मरम्मत का काम कर रहे एक कामगार की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत मामले में पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार किया है।  सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 125 में स्थित मैसर्स विंडसर की इमारत की 12वीं मंजिल पर काम कर रहा गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी कामगार राघवेंद्र काम के दौरान नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई थी।  मृतक के स्वजन  ने मालिक, ठेकेदार गंगाधर प्रजापति और कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ गैर - इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने बुधवार को ठेकेदार गंगाधर प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है।  

उघान विभाग पर गिरी सीईओ की गाज, दो उघान अधिकारी निलंबित

नोएडा। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की ओर से कार्य में हीलाहवाली करने वालों पर नियंत्रण कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को साफ सफाई के साथ उन्होंने उघानीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। जिसमे  पार्क, ग्रीन बेल्ट की रखरखाव में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि थमाई और निलंबत की कार्रवाई कर दी। सेक्टर - 12, 54, 57, 64, 65, मामूरा में   उघानीकरण का जायजा लेने पहुंची सीईओ रितु माहेश्वरी ने देखा कि ग्रीन बेल्ट एवं सेंट्रल वर्ज  में कोई उघानकर्मी कार्य नहीं कर रहा है।  किसी भी ग्रीन बेल्ट सेंट्रल वर्ज में भी कोई टैंकर पानी देता नहीं मिला। जगह-जगह साइड पर ग्रीन बेल्ट एवं सेंट्रल पार्क में कूड़ा भरा था। पेड़ - पौधों की कटाई- छटाई का कार्य भी नहीं किया गया।  इससे पेड़ पौधों की टहनियों सड़क की तरफ बढ़ रही थी।  सेक्टर -12 में छोटे पार्क की स्थिति बहुत ही दयनीय देखी गई। ऐसे में कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए उप निदेशक (उघान ) खंड प्रथम को चेतावनी, सहायक निदेशक (उघान) खंड प्रथम अनिल कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि, उघान निरीक्षक खंड प्रथम को प्रतिकूल प्रविष्टि उघान अधिकारी प्रेमचंद्र व  जिले सिंह को निलंबित कर दिया, जबकि जितेंद्र एवं हंसराज (संविदा कर्मी) को हटाने का आदेश जारी कर दिया। 

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम

🚩जय सत्य सनातन🚩

🌥️ 🚩युगाब्द-५१२३ 

🌥️ 🚩सप्तर्षि संवत-५०९७   *🌥️   *🚩विक्रम संवत-२०७८

⛅ 🚩तिथि - सप्तमी दोपहर 02:01 तक तत्पश्चात अष्टमी

⛅ दिनांक 01 जुलाई 2021

⛅ दिन - गुरुवार

⛅ शक संवत - 1943

⛅ अयन - दक्षिणायन

⛅ ऋतु - वर्षा 

⛅ मास - आषाढ़

⛅ पक्ष - कृष्ण 

⛅ नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद 02 जुलाई रात्रि 03:49 तक तत्पश्चात रेवती

⛅ योग - सौभाग्य सुबह 10:47 तक तत्पश्चात शोभन

⛅ राहुकाल - दोपहर 02:23 से शाम 04:04 तक 

⛅ सूर्योदय - 06:01 

⛅ सूर्यास्त - 19:23 

⛅ दिशाशूल - दक्षिण दिशा में

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा  शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)


🌷 आर्थिक परेशानी रहती हो तो 🌷

🌹 अथर्ववेद की गणेश उपनिषद के अनुसार दूर्वा ( जो गणेशजी की पूजा के काम में आता है ) उसे घी में डुबोयें .... और आहुति दें .... ये मंत्र बोलके आहुति डालें ... " ॐ गं गणपतये स्वाहा "


🌷 वास्तु शास्त्र 🌷

🍝 भोजन के बाद जूठी थाली लेकर अधिक देर तक न बैठें। न ही जूठे बर्तन देर तक सिंक में रखें।


🌷 अशुद्ध आत्मा से बचने 🌷

🐄 गाय २४ घंटा सात्विक ओरा फेंकती | गोझरन व गोबर लेकर कभी स्नान कर लिया करो |गाय झरन जहाँ झारते वहां अशुद्ध आत्मा प्रवेश नहीं होते |

नगालैंड और छह माह के लिए अशांत क्षेत्र घोषित

नई दिल्ली।  पूरे नागालैंड राज्य को और 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।  सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियमपा (अफस्फा) बढ़ा दिया गया है और यह कानून सुरक्षाबलों को कहीं भी अभियान चलाने और किसी को भी बिना वारंट गिरफ्तार करने की शक्ति प्रदान करता है।  इस कानून के तहत दिसंबर के अंत तक पूर्वोत्तर का यह पूरा राज्य अशांत क्षेत्र माना जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा है कि सरकार की राय है।  कि क्षेत्र में पूरा नागालैंड राज्य शामिल है, वह इस तरह की स्थान पर खतरनाक स्थिति में है जिसमें नागरिक शक्तियों की सहायता से सशस्त्र बलों का इस्तेमाल आवश्यक है।   

यमुना में मछली पकड़ने पर रोक लगी

दिल्ली। यमुना में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। कि दिल्ली सरकार को एहतियातन इस कम्र में मछली पकड़ने पर रोक लगानी पड़ गई है। पशुपालन विभाग ने नदी में उस प्रदूषण स्तर का हवाला देते हुए इसके कुछ हिस्सों में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रतिबंधित किए गए हिस्सों में मछली पकड़ना भारतीय मत्स्य पालन अधिनियम 1987 के तहत दंडनीय होगा। 

अगले आदेश तक मछली पकड़ने का लाइसेंस निलंबित रहेगा। मालूम हो कि कुछ दिनों से इंटरनेट मीडिया पर नदी की सतह पर तैरती जहरीले झाग के दृश्य शेयर किए जा रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक यमुना में जहरीले झाग के बनने का प्राथमिक कारण अपशिष्ट जल में उत्पादित सामग्री है। क्योंकि डेंट का उपयोग रंगाई उपयोग करो और धोबी घाट में किया जाता है। दिल्ली सरकार ने हाल ही में यमुना में प्रदूषण को रोकने के लिए भारतीय  मानक ब्यूरो के नवीनतम मानकों के अनुरूप साबुन और डिटर्जेंट की बिक्री भंडार परिवहन और वितरण पर प्रतिबंध भी लगा दिया है।  इन स्थानों पर रहेगा प्रतिबंध हिंडन नहर काजीपुर शादीपुर नाले यमुना के एक हिस्से में एक रॉयल नंबर पांच  डाउन न्यू ओखला बैराज से दिल्ली सीमा तक मछली पकड़ने पर लगी रोक। 

ट्विटर को हफ्ते भर में अश्लील सामग्री हटाने के निर्देश

  नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग एनसीडब्ल्यू ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को एक हफ्ते के अंदर अपने प्लेटफार्म से अश्लील सामग्री हटाने के निर्देश दिए हैं। और इस संदर्भ में उठाए गए कदमों के बारे में 10 दिनों में जानकारी देने को कहा है, एनसीडब्ल्यू की चेयरमैन रेखा शर्मा ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को भी उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है।  

संपत्ति की जानकारी छिपाई तो दर्ज होगा मुकदमा

 पटना। बिहार के एक भारतीय प्रशासनिक सेवा व पुलिस सेवा अफसरों के साथ दूसरे सरकारी अफसरों व कर्मियों की संपत्ति पर भी अब सरकार की निगाह रहेगी। संपत्ति का मामूली ब्यौरा चुकाने वाले अफसरों पर एक और जहां अनुशासनिक कार्यवाही होगी। वही प्रिपरेशन ऑफ कार्पोरेशन  एक्ट के तहत आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। अफसर यदि कारगर जैसे संसाधनों की खरीद करते हैं, तो महीने भर के अंदर इसकी सूचना सरकार को देनी होगी। 

100 किलो गांजे के साथ तीन गिरफ्तार

दिल्ली। द्वारका जिला पुलिस के एंटी नारकोटिक्स दस्ते ने 100 किलोग्राम गांजा के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।  इस मामले में पुलिस ने 2 कारों को भी जप्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल तस्करी में किया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपितों के नाम हंसराज पामुलापति बांका से मामले की तहकीकात जारी है। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि तस्करों के इस गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है गिरोह का सरगना पामुलापति आंध्र प्रदेश के गुंटूर का रहने वाला है। 

भारतीय अमेरिकी सेलिना को बाइडन ने बनाया फेडरल जज

 वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल की अमेरिकी शालीना डी. कुमार को मिशिगन के पूर्वी जिले के लिए फेडरल जज के रूप में नामित किया। व्हाइट हाउस ने बुधवार को बयान जारी कर बताया, मिशिगन की यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में राष्ट्रपति की ओर से नामित फेडरल जज शालीना ने 2007 से ओकलैंड काउंटी छठे सर्किट कोर्ट में काम किया। जनवरी 2018 में मिशीगन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सर्किट कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था।  व्हाइट हाउस के मुताबिक शालीना अपने फेडरल जज कर्तव्यों के अलावा दीवानी और अपराधीक  दोनों तरह के मामलों पर नजर रखेगी। 

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...