शुक्रवार, 28 अगस्त 2020
नेपाल में अब विदेशी डिप्लोमैट्स सीधे राष्ट्रपति या नेताओं से नहीं मिल सकेंगे
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने विदेशी राजनयिकों के लिए नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार ‘डिप्लोमैटिक कोड ऑफ कंडक्ट’ बदलने जा रही है। इसके तहत अब कोई भी फॉरेन डिप्लोमैट किसी भी नेता से सीधे मुलाकात नहीं कर सकेगा। इसके लिए दूसरे देशों की तरह एक तय प्रक्रिया या प्रॉपर डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल और चैनल होगा।
कुछ महीने से नेपाल में सियासी संकट चल रहा है। इस दौरान चीन की राजदूत होउ यांगकी ने सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के कई नेताओं के अलावा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी तक से सीधे मुलाकात की थी। इसको लेकर नेपाली मीडिया और यहां तक कि आम लोगों ने सवाल उठाए थे।
जॉर्डन : अम्मान मे शुक्रवार से लॉकडाउन
जॉर्डन में एक बार फिर लॉकडाउन की तैयारी है। पहले चरण में राजधानी अम्मान में लॉकडाउन किया जाएगा। यहां की हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा- अब सख्त कदम उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। अगर लोग सावधानी रखते तो शायद यह नहीं करना पड़ता। शुक्रवार को अम्मान में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। लॉकडाउन इतना सख्त रहेगा कि मेडिकल स्टोर्स के अलावा किसी बिजनेस को खोलने की मंजूरी नहीं दी गई है।
हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा करने के नियम बदलेंगे: डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि उसने एक कमेटी बनाई है जो हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा करने के नियम बदलेगी। कोरोना महामारी के बाद डब्ल्यूएचओ पर दुनिया को देरी से जानकारी देने के आरोप लगते रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने 30 जनवरी को कोरोना के चलते हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की थी। उसका दावा है कि इस दौरान चीन में केवल 100 मामले थे। अब डब्ल्यूएचओ ने अपने नियमों की समीक्षा की एक कमेटी बनाई है। जिससे देखा जाएगा कि क्या नियमों में कोई बदलाव किया जाना चाहिए?
फ्रांस: फिर पांच हजार से ज्यादा मामले
फ्रांस में गुरुवार को 6111 नए मामले सामने आए। खास बात यह है कि ये सभी मामले उन इलाकों में सामने आए हैं, जहां दूसरी बार लॉकडाउन हटाया गया है। इसके अलावा कुछ ऐसे क्लस्टर भी सामने आए हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि यहां हाई रिस्क जोन अब भी बने हुए हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि अप्रैल के बाद कुछ इलाकों में मामले तेजी से बढ़े हैं। अगर जरूरत हुई तो इन इलाकों में फिर लॉकडाउन किया जाएगा। फ्रांस में कुल मामले ढाई लाख से ज्यादा हो चुके हैं।
सर्दियां आने पर यूरोप में संक्रमण घातक होगा: डब्ल्यूएचओ
दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 2 करोड़ 45 लाख 34 हजार 211 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 70 लाख 675 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 33 हजार 173 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को चेतावनी दी है कि सर्दियों आने पर यूरोप में कोरोना का कहर बढ़ जाएगा। अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी और मृत्यु दर में भी इजाफा होगा। यूरोप में डब्ल्यूएचओ के रीजनल डाइरेक्टर हेनरी क्लग ने कहा, "सर्दियों में युवा लोग बुजुर्ग आबादी के ज्यादा करीब होंगे। हम गैरजरूरी भविष्यवाणी नहीं करना चाहते, लेकिन इसकी निश्चित रूप से आशंका है। इस दौरान ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती होंगे और मृत्युदर बढ़ जाएगी।"
मैक्सिको बॉर्डर पर 482 किमी. लंबी दीवार बनवाई: ट्रम्प
नार्थ अमेरिकन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एनएएफटीए) को खत्म करना या बदलना मुमकिन नहीं था, लेकिन मैंने इसे गलत साबित किया। इस साल मैंने अमेरिका मैक्सिको कनाडा एग्रीमेंट पर साइन किए। अब ऑटो कंपनियां अमेरिका में अपने प्लांट बना रही हैं। वे अमेरिकी स्टाफ को न तो निकाल रही है और न ही देश छोड़ कर जा रही है। मैंने इलीगल माइग्रेंट्स को रोकने के लिए भी कदम उठाए। मैक्सिको से सटी सीमा पर 300 मील (करीब 482 किमी.) लंबी दीवार बनाई है। हर हफ्ते करीब 16 किमी. दीवार बनाई भी जा रही है।
बिडेन के अमेरिका में कोई सुरक्षित नहीं होगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शुक्रवार को व्हाइट हाउस से रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में शामिल हुए और एक्सेपटेंस स्पीच दी। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट जो बिडेन के जीतने पर अमेरिका में कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा। बिडेन एक ऐसे नेता रहे हैं जिनका लेफ्ट एक्स्ट्रिमिस्ट रहने का रिकॉर्ड रहा है। अगर वे सत्ता में आते हैं तो अमेरिका खतरनाक बन जाएगा, यहां कानून खत्म हो जाएगा। ट्रम्प देश के पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने किसी पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में व्हाइट हाउस से एक्सेपटेंस स्पीच दी। इस मौके पर उनके हजारों समर्थक भी व्हाइट हाउस लॉन में मौजूद रहे। अपने 1 घंटे 11 मिनट के भाषण में ट्रम्प ने जहां विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी पर निशाना साधा वहीं इलीगल इमिग्रेशन, पेरिस क्लाइमेट अकॉर्ड को खत्म करने जैसे अपने कामों को गिनाया।
सिब्बल बोले- कांग्रेस अपने ही लोगों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर रही
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को पार्टी से निकालने की मांग
यूपी की लखीमपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने चिट्ठी लिखने वाले नेताओं के खिलाफ 5 प्रस्ताव पारित किए हैं। इनमें एक में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को पार्टी से निकालने की मांग की गई है। इसके विरोध में पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूपी में कांग्रेस जितिन प्रसाद को आधिकारिक तौर पर निशाना बना रही है। पार्टी को अपने लोगों पर नहीं, बल्कि भाजपा पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है।’ कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी सिब्बल का ट्वीट शेयर कर लिखा- ‘भविष्यज्ञानी।’ तिवारी भी सोनिया को चिट्ठी लिखने वालों में शामिल हैं।
'वफादार होने का दावा करने वाले ओछी राजनीति कर रहे': गुलाम
गुलाम नवी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी समेत, राज्यों के प्रमुख, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष के पदों पर भी चुनाव करवाने पर जोर दिया। साथ ही कहा "जो लोग चुनाव करवाने का विरोध कर रहे हैं, उन्हें अपने पद खोने का डर है। जो वफादार होने का दावा कर रहे हैं, वे हकीकत में ओछी राजनीति कर रहे हैं। इससे पार्टी और देश को नुकसान होगा।"
"आंतरिक चुनाव में 51% वोट मिलने वाले की जीत होती है। इसका मतलब ये हुआ कि चुने हुए अध्यक्ष के साथ 51% लोग होते हैं। अगर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य चुनाव से तय होंगे, तो उन्हें हटाया नहीं जा सकता। इस बात में परेशानी क्या है?"
कांग्रेस में प्रमुख पदों पर चुनाव नहीं हुए तो 50 साल तक विपक्ष में ही बैठे रहेंगे: गुलाम नबी
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर कांग्रेस वर्किंग कमेटी और संगठन के प्रमुख पदों पर चुनाव करवाने पर जोर दिया है। आजाद ने गुरुवार को कहा, "चुने हुए लोग लीड करेंगे तो पार्टी के लिए अच्छा होगा, नहीं तो कांग्रेस अगले 50 साल तक विपक्ष में बैठी रहेगी। हो सकता है कि नियुक्त (अपॉइंट) किए जाने वाले अध्यक्ष को 1% लोगों का भी समर्थन नहीं हो।"
जेईई-नीट: परीक्षाएं टालने की मांग को लेकर कांग्रेस का 10 राज्यों में प्रदर्शन
NEET और JEE की परीक्षाएं टालने की मांग को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली, गुजरात समेत 10 राज्यों में विरोध-प्रदर्शन किया। साथ में सोशल मीडिया पर राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान चलाया।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि स्टूडेंट हमारा भविष्य हैं। बेहतर भारत का निर्माण भी इन्हीं छात्रों पर ही निर्भर है। इसलिए, अगर उनके भविष्य से जुड़ा कोई भी फैसला लिया जाता है, तो उसे छात्रों की सहमति से ही लिया जाना चाहिए।
बुधवार, 26 अगस्त 2020
कोरोना काल में डॉक्टरों ने बढ़ाई फीस
नोएडा। कोरोना बीमारी की आड़ में डॉक्टरों द्वारा पीपीई किट पहनना मरीजों की जेब पर भारी पड़ रहा है। वैसे तो फ्रंटलाइन वर्रिएर कहे जाने वाले डॉक्टर व अस्पतालों ने कोरोना की आड़ में अपनी अपनी फीस बढ़ा दी है, साथ ही उनके नखरे भी बढ़ गए हैं, जिससे मरीज काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं।
अस्पतालों में तो भर्ती करने से पहले कोविद जाच कराना जरूरी कर देने से उनकी जेब पर बोझ पड़ रहा है। पहले जिन डॉक्टरों की ओपीडी फीस ₹500 थी, उन्होंने पीपी किट पहनकर अपने चार्ज ₹1000 कर दिए हैं पी पी किट, दस्ताने, मास्क आदि डॉक्टर अपनी सुरक्षा के लिए लगा रहे हैं और खर्चा मरीजों से वसूला जा रहा है।
डासना जेल: ₹300 किलो का मटर पनीर 500 का हुआ
भाजपा कार्यकाल के दौरान डासना जेल में मटर पनीर की कीमतों में जबर्दस्त इजाफा हुआ है, यह कहना है यादव सिंह ग्रुप के एक इंजीनियर का जो हाल ही में डासना जेल की शुभ यात्रा कर अभी जमानत पर लौटे हैं।
भाजपा कार्यकाल और मोदी को जमकर कोसा के बाद इन महोदय का अपना ही अलाप शुरू हो गया। पहले तो यादव सिंह के साथ मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया और अब जब गिरफ्तार कर जेल में जेल की यात्रा करनी पड़ी तो ऐसे अपने जेल के अनुभव को लोगों को बता रहे हैं जैसे भगवान कृष्ण गीता उपदेश दे रहे हो, शर्म आने की बजाय नोएडा के तमाम इंजीनियर अभी भी सड़कों पर सीना तान कर घूमते हैं जैसे बहुत बड़ी देशभक्ति का कार्य करते हुए डासना जेल में बंद रहे हो।
समाज व देश के लिए धब्बा इन लोगों ने जनता के पैसे को जमकर लूटा था और ऐश कर रहे थे, अब पकड़े गए तो सरकार बुरी है। मौजूदा लोग भी पूरी तरह से मज्जे लेते हुए कहने लगे कि यादव सिंह जैसे लोगों को तो भारत रत्न दिया जाना चाहिए था।
मंगलवार, 25 अगस्त 2020
प्रशांत भूषण का सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से इनकार
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने न्यायपालिका के प्रति अपमानजनक दो ट्वीट के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से सोमवार को इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इनमें उन्होंने अपने उन विचारों को व्यक्त किया है जिन पर वह हमेशा विश्वास करते हैं। आज सुप्रीम कोर्ट उनकी सजा पर फैसला कर सकता है। उन्हें माफी मांगने के लिए 24 अगस्त तक का समय दिया गया था।
दो ट्वीट के लिए अवमानना के दोषी ठहराए गए
प्रशांत भूषण ने अवमानना के मामले में दाखिल अपने पूरक बयान में कहा कि पाखंडपूर्ण क्षमा याचना मेरी अंतरात्मा और एक संस्थान के अपमान समान होगा। शीर्ष अदालत ने प्रशांत भूषण को इन दो ट्वीट के लिए न्यायालय की आपराधिक अवमानना का दोषी ठहराया है।
प्रशांत भूषण ने कहा कि अदालत के अधिकारी के रूप में उनका मानना है कि जब भी उन्हें लगता है कि यह संस्था अपने स्वर्णिम रिकार्ड से भटक रही है तो इस बारे में आवाज उठाना उनका कर्तव्य है।
भूषण ने कहा, इसलिए, मैंने अपने विचार अच्छी भावना में व्यक्त किए, न कि सुप्रीम कोर्ट या किसी प्रधान न्यायाधीश विशेष को बदनाम करने के लिए, बल्कि रचनात्मक आलोचना पेश करने के लिए ताकि संविधान के अभिभावक और जनता के अधिकारों के रक्षक के रूप में अपनी दीर्घकालीन भूमिका से इसे किसी भटकाव से रोका जा सके।
उन्होंने कहा, मेरे ट्वीट इस सदाशयता के विश्वास का प्रतिनिधित्व करते हैं जिन्हें मैं हमेशा अपनाता हूं। इन आस्थाओं के बारे में सार्वजनिक अभिव्यक्ति एक नागरिक के रूप में उच्च दायित्वों और इस न्यायालय के बफादार अधिकारी के अनुरूप है। इसलिए इन विचारों की अभिव्यक्ति के लिये सशर्त या बिना शर्त क्षमा याचना करना पाखंड होगा।
पट्रोल के दाम में आज भी 11 पैसे तक का इजाफा
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि पेट्रोल की कीमत में मंगलवार को एक बार फिर 09 से 11 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। इससे पहले 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम मेें 8.36 रुपये की कटौती थी जिससे दिल्ली में डीजल का दाम बाजार में 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया था।
बुधवार, 19 अगस्त 2020
नोएडा में पत्रकारिता के जनक रमेश चंद्र शर्मा का स्वर्गवास
नोएडा में पत्रकारिता जगत के भीस्मपिता कहे जाने वाले श्री रमेश चन्दर शर्मा का 19 अगस्त की सुबह ८:४५ पर निधन हो गया। खबर मिलते ही नोएडा के अधिकारी, समाजसेवी और तमाम नेता उनके घर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच गए, उनका अंतिम संस्कार सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास पर दोपहर १:०० बजे किया गया।
नोएडा के सबसे पहले पत्रकार रमेश चन्दर शर्मा अन्य समाज ने 1981 में नोएडा का सबसे पहला समाचार पत्र नोएडा दर्पण की शुरुवात की थी। स्वर्गीय शर्मा जी इसके अलावा कांग्रेस के भी वरिष्ठ नेता भी थे व् कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भी रहे। इसके अलावा नोएडा उद्यमी परिषद् व् फेडरेशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज के भी अध्यक्ष रहे। श्री शर्मा जी ने अपने करियर की शुरवात अध्यापक के रूप में की, हरौला ग्राम के मूलत निवासी रमेश जी नोएडा शहर में लोगो के मन में बसे थे।
मंगलवार, 18 अगस्त 2020
आईपीएस अधिकारी के घर से 3 लाख की शराब चोरी
- बदनामी के डर से रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवा सकते
- सवाल उठेगा 3लाख की शराब आई कहां से
नोएडा। नित नये कारनामों के लिए प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस के एक आला अधिकारी के घर से ₹300000 से ज्यादा की विदेशी ब्रांड की शराब चोरी हो गई। जिले के बाहर तैनात आईपीएस महोदय पिछले कुछ समय से मुफ्त की शराब इक्कठी कर रहे थे, जिस पर चोरों ने धावा बोल दिया। आलम यह है कि ना तो इस चोरी की ही रिपोर्ट चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हो और ना ही अपना दुखड़ा किसी के सामने सुना सकते हैं क्योंकि इतनी मात्रा में शराब रखने का ना तो लाइसेंस उनके पास होगा और ना ही यह बता सकते कि बोतले उन्हें उनके चाहने वालों ने मुफ्त में भेंट की थी। उल्टा कार्य उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए जाए।
भ्रष्टाचार में लिप्त पांचो आईपीएस अधिकारियों की जांच सार्वजनिक की जाए
नोएडा साल 2020 की शुरुआत काफी धमाकेदार रही थी। गौतम बुध नगर जिले में तैनात रहे दबंग आईपीएस अधिकारी ने ट्रांसफर पोस्टिंग भ्रष्टाचार में लिप्त 5 आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आईपीएस अधिकारियों द्वारा व्हाट्सएप चैट सार्वजनिक भी कर दिया था।
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की रिकॉर्डिंग, जिसमें वे ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसों का लेन-देन की बात कर रहे थे और 1 जिले के कप्तान ओवरलोड गाड़ियों को पास करवाने का सौदा कर रहे थे। इस संबंध में एसएसपी वैभव कृष्ण ने जांच रिपोर्ट मामला सार्वजनिक होने से पहले ही गृह मंत्रालय को भेज दी थी, लेकिन काफी समय बाद भी जब कोई कार्रवाई इस संबंध में नहीं हुई तो उन्होंने मामला सार्वजनिक किया था।
तमाम प्रकरण में गौरतलब रहा कि डीजीपी और गृह मंत्रालय को इन अधिकारियों के 'कुकृत्य' की रिपोर्ट मिलने के बाद भी इन पर क्यों कोई कार्यवाही नहीं की गई? कार्रवाई ना होना यह दर्शाता है कि ट्रांसफर पोस्टिंग व अन्य आपराधिक मामलों में पुलिस विभाग व गृह मंत्रालय की भी सांठगांठ रही होगी।
आज इस मामले को बीते 8 माह हो चुके हैं लेकिन ना तो प्रदेश सरकार और ना ही गृह मंत्रालय ने जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की है, और ना ही किसी भी चर्चित अधिकारी पर कोई कार्रवाई।
'नोएडा दर्पण' को इस संबंध में मालूम चला है कि भ्रष्टाचार में ना में पांचो आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न महकमों जैसे पीएसी, ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट आदि में पोस्टिंग दे दी गई है जबकि इस पूरे मामले को खोलने वाले आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण को सस्पेंड किया हुआ है। वही प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा आरोपी पुलिस अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं करना प्रदेश सरकार को भी कटघरे में खड़ा करता है? इसके अलावा आज घटना को सामने आए 8 महीने बीतने पर भी जांच पूरी ना हो ना वह जांच को सार्वजनिक ना करना सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है? प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तेजतर्रार व कठोर रवैया के कारण जाने जाते हैं लेकिन इस विषय पर मौन हैं?
शनिवार, 15 अगस्त 2020
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020
बुधवार, 12 अगस्त 2020
सोमवार, 10 अगस्त 2020
रविवार, 9 अगस्त 2020
पुल के स्तंभों की तरह ढाली जाएगी श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर की नींव : चंपत राय
रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का काम चंद रोज में शुरू हो जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की योजना ऐसा सुदृढ़ राम मंदिर बनाने की है, जो हजार साल तक आंधी-तूफान और मौसम की मार बर्दाश्त करने में सक्षम होगा।
इस योजना के अनुरूप मंदिर की नींव इस तरह ढाली जाएगी, जैसे बड़ी नदियों पर बनने वाले पुल के स्तंभों का निर्माण होता है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को कारसेवकपुरम में मीडिया से बातचीत में कहा कि अयोध्या में मंदिर के भूमि पूजन में के सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि हम यहां पधारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यवहार तथा विनम्रता का अभिनंदन करते हैं। मंदिर निर्माण में अब आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंदिर निर्माण में कुछ तकनीकी काम बाकी है।
कारसेवकपुरम में मंदिर निर्माण की भावी कार्ययोजना के संबंध में संवाददाताओं से बात करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि यह सामान्य मकान का निर्माण कार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय ख्याति की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के विशेषज्ञ नींव की ड्राइंग को अंतिम स्वरूप देने में लगे हैं। सारा दारोमदार नींव पर ही है। इसके साथ ही प्रस्तावित मंदिर का मानचित्र विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कराया जाएगा।
मंदिर का परकोटा तो पांच एकड़ में ही है, पर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव के मुताबिक, मानचित्र संपूर्ण 70 एकड़ के रामजन्मभूमि परिसर को ध्यान के रखकर निर्मित कराया जाएगा। हालांकि उन्होंने अभी यह बताने से इनकार किया कि मंदिर के अलावा 70 एकड़ के परिसर में और क्या-क्या निर्मित होगा। उन्होंने यह जरूर स्पष्ट किया कि मंदिर के मानचित्र का शुल्क जमा करने में हमें किसी छूट की अपेक्षा नहीं है और जो शुल्क होगा, उसे पूरा जमा किया जाएगा।
फर्जीवाड़ा कर दो लोगों के खाते से 18 हजार निकाले
नोएडा। फर्जीवाड़ा कर जालसाजों ने दो लोगों के खाते से करीब 18 हजार रुपये निकाल लिए। जानकारी होने पर पीडि़तों ने पुलिस से शिकायत की है। फर्जीवाड़े की पहली घटना दिग्विजय सिंह के साथ हुई। मूलरूप से फतेहपुर निवासी दिग्विजय सिंह सेक्टर-62 स्थित नवादा गांव में रहते हैं। 15 जुलाई की सुबह उन्होने सेक्टर-62 स्थित एक एटीएम से खाते से एक हजार रुपये निकालने की कोशिश की लेकिन नही निकले। एटीएम स्क्रीन एरर आने लगा। इसके बाद वह चले गए। इसके कुछ देर बाद उनके खाते से 13 हजार पांच सौ रुपये निकलने का एसएमएस मिला।
सेक्टर 62 में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली
नोएडा। कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में शनिवार रात हुए पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए व मौके से पकड़े गए, जबकि इनका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपितो की पहचान सोनू उर्फ करोरी निवासी खजूरी कट विजयनगर व युसूफ निवासी प्रताप विहार विजय नगर गाजियाबाद के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपितो के पास से दो तमंचा, चार खोखा कारतूस, एक बैग जिसमें रखे 16 मोबाइल फोन, काफी मात्रा में ज्वेलरी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। कोतवाली सेक्टर 58 प्रभारी शावेज खान ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपित शातिर लुटेरे हैं व चोरी की वारदात को भी अंजाम देते हैं। इनके खिलाफ पहले से करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। नोएडा व गाजियाबाद में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस के अनुसार शनिवार रात पुलिस टीम सेक्टर 62 में चेकिंग कर रही थी। लेकिन पुलिस ने यह नहीं बताया की पिछले कुछ समय से केवल बदमाशों ही गोलीबारी में घायल हो रहे है, पुलिस की कर्यशैली से ऐसा लग रहा है कि उन्हें मालूम होता है कि बदमाश यहां से गुजरने वाले है और वो उनके इंतज़ार में घात लगाकर बैठ जाते है और जैसे ही बदमाश आते है उनके पैर में गोली मारकर घायल कर मुठभेड़ देखा दी जाती है, जबकि मुठभेड़ में दोनों ही पक्छो को चोटे आती है, शहर के लोगो को व् सभी प्रशासन के अधिकारिओ को ये मुठभेड़े संदिग्ध लगती है, लेकिन घायल होने वाले अपराधी होते है इसलिए वो भी चुप हो जाते है। उन्हें भी शंका रहती है कि किसी दिन अपरिधियो या फिर गुड वर्क के चककर में पुलिस किसी मासूम का एनकाउंटर न कर दे।
इस दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन संदिध वहां से निकले। पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी वह घायल हुए व मौके से पकड़े गए। जबकि इनका 1 साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाशों को पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस इन पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर फरार आरोपित को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को सात नए मामले सामने आए
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को सात नए मामले सामने आए। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,604 पहुंच गई। उधर, पुणे में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में सबसे ज्यादा हो चुकी है। शुक्रवार तक यहां कुल संक्रमित मरीज 1 लाख 264 हैं, जिनमें से 30 हजार से ज्यादा एक्टिव पेशेंट हैं। यहां 2290 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब पुणे में 3 जंबो कोविड सेंटर तैयार किए गए हैं। हर सेंटर में 600 ऑक्सीजन बेड और 200 आईसीयू बेड लगाये गए हैं।
देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 65 हजार से ज्यादा मरीज मिले
देश में शनिवार का दिन एक बुरी खबर लेकर आया। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21 लाख के पार हो गया। 24 घंटे में 65 हजार 156 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसी के साथ महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख से ज्यादा हो चुका है। एक दिन में यहां रिकॉर्ड 12,822 संक्रमित मिले हैं। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या 14.79 लाख से ज्यादा हो गई है। रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। यह अब बढ़कर 68.32% हो गया है जबकि मृत्यु दर 2.04% है। देश में अब तक 2 करोड़ 33 लाख 87 हजार 171 सैंपल की जांच हो चुकी है।
इस बीच, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी सभी के साथ साझा की।
आत्मनिर्भर: रक्षा इक्विपमेंट्स देश में ही तैयार होंगे: राजनाथ
101 रक्षा सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विदेशों से आयात होने वाले 101 रक्षा उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इन्हें अब देश में ही तैयार किया जाएगा। इसका मकसद देश के रक्षा बाजार को मजबूत करना है। इन उपकरणों को तैयार करने में रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) की मदद ली जाएगी। इसे तीनों सेनाओं की जरूरत के हिसाब से तैयार किया जाएगा।
तीनों सेनाओं ने अप्रैल 2015 से अगस्त 2020 के बीच ऐसी 260 स्कीम्स पर काम किया। इनकी लागत करीब 3.5 लाख करोड़ रुपए थी। अगले 6 या 7 साल में डोमेस्टिक डिफेंस इंडस्ट्री को करीब 4 लाख करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है। 4 लाख करोड़ रुपए के इन कॉन्ट्रैक्ट्स में से करीब एक लाख 30 हजार करोड़ रुपए के उपकरण सेना और एयरफोर्स को जबकि करीब एक लाख 40 हजार करोड़ के इक्विपमेंट्स नेवी को मिलेंगे। आयात पर प्रतिबंध को चार साल (2020-2024) में लागू करने की योजना है।
इस सम्बंद में फेरडेरशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर व् ट्विटर पर कहा था कि देश की आयुध फ़ैक्टरिओ को समृद्ध बनाने के लिए हथियारिओ का आयात न करके उन्हें देश में ही बनाया जाये जिससे न तो देश की अर्थव्यवस्था पर बोझ पड़ेगा और देश की आयुध फॅक्टरीआ भी मकबूत हो सकेंगी। फेरडेरशन ऑफ़ नोएडा इंडस्ट्रीज ने सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि सरकार के इस फैसले के भविष्य में अच्छे नतीजे आएंगे।
बुधवार, 5 अगस्त 2020
मंगलवार, 4 अगस्त 2020
सोमवार, 3 अगस्त 2020
मैक्सिको: एक दिन में 9500 से ज्यादा मौतें
मैक्सिको में शनिवार को 9556 मौतें हुईं। यहां एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं। इससे पहले शुक्रवार को यहां 8458 लोगों की जान गई थी। देश में अब तक 4 लाख 34 हजार 193 लोग संक्रमित मिले हैं। इसने मौतों के मामले में ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ दिया है।
नेपाल: संक्रमितों की संख्या 20 हजार से ज्यादा
नेपाल में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 315 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हजार के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत से ही देश में नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने कहा कि लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे और न ही मास्क लगा रहे। इसी से नए मामले बढ़े।
इटली: 2 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए
इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में शनिवार तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 2 लाख 229 हो चुकी है। फिलहाल देश में 12 हजार 500 मामले हैं, जिनमें 705 अस्पताल में भर्ती हैं। केवल 43 मरीज आईसीयू में हैं। यहां अब तक 35 हजार 146 मौतें हुई हैं। इटली में जुलाई में हर रोज कोरोना के 200 से 300 नए मामले आ रहे हैं। यहां 31 जनवरी को हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान किया गया था।
अमेरिका: कैलिफोर्निया में 5 लाख से ज्यादा मामले
अमेरिका का कैलिफोर्निया संक्रमण के 5 लाख से ज्यादा मामलों वाला देश का पहला राज्य बन गया है। कैलिफोर्निया के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने शनिवार को बताया कि राज्य में कोरोना के 6542 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 130 हो गई है। यहां अब तक 9224 मौतें हुई हैं। यहां बीते 24 घंटे में 75 हजार 546 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 78 लाख 86 हजार 587 लोगों का टेस्ट हुआ है।
कुवैत ने 31 देशों से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगाई
कुवैत ने शनिवार को 31 देशों से आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी। इनमें ईरान, चीन, लेबनॉन, स्पेन, सिंगापुर, मिस्र और श्रीलंका जैसे देश शामिल हैं। इस बीच, कुवैत एयरपोर्ट ने यात्रा पाबंदियों में राहत दी थी। इसके बाद कुछ फ्लाइट्स को मंजूरी दी गई थी।
ईरान: संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख से ज्यादा
ईरान में रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 9 हजार हो गई है। खाड़ी देशों में ईरान सबसे अधिक प्रभावित है। यहां बीते 24 घंटे में 2685 नए मामले सामने आए। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सदत लारी ने बताया कि बीते 24 घंटों 208 मौतें हुई हैं, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़कर 17 हजार 190 हो गया है। अब तक 2 लाख 68 हजार 102 मरीज ठीक हुए हैं।
चीन: संक्रमण के 43 नए मामले
चीन में सोमवार को 43 नए मामले सामने आए। नेशनल हेल्थ कमीशन की डेली रिपोर्ट के मुताबिक 36 में से 28 नए मामले झिंजियांग राज्य में मिले हैं। आठ मामले लिओसा राज्य से सामने आए हैं। शंघाई में तीन नए संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है। बीते हफ्ते से उइगर मुसलिम बहुल इलाके शिनजिंयाग में हर दिन 20 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
पोलैंड: नियमों के पालन की जांच होगी
पोलैंड की दुकानों में नियमों का पालन करने वालों की जांच की जाएगी। स्वास्थ मंत्री लुकास सुमोवस्क ने कहा कि अधिकारी दुकानों में जाकर यह देखेंगे कि लोग अपना मुंह और नाक ढंक रहे है या नहीं। कई यूरोपियन देशों की तरह पोलैंड में भी पिछले महीने पाबंदियों में राहत दी गई थी। अब यहां दोबारा संक्रमण बढ़ रहा है। फिलहाल देश में संक्रमितों की संख्या 47 हजार 469 है और 1732 मौतें हुई हैं।
कोसोवा: प्रधानमंत्री अब्दुल्ला संक्रमित
कोसोवो के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘हल्की खांसी के अलावा मेरे अंदर कोई लक्षण नजर नहीं आए। मैं दो हफ्ते क्वारैंटाइन में रहूंगा। घर से ही अपना काम करूंगा।’’ कोसोवो में संक्रमण के कुल 8,700 संक्रमित मिले हैं, 249 मौतें हुई।
ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न में 6 हफ्ते तक रात में कर्फ्यू
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 6 हफ्ते तक रात का कर्फ्यू लगाया गया है। विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रयू ने रविवार शाम इसका ऐलान किया। उन्होंने लोगों से 5 किमी के दायरे में ही रहने की अपील की। यहां पर गैर जरूरी सामान की दुकानों को भी अगले 6 हफ्ते तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।
कंगना की टीम ने लिखा- सीएमओ महाराष्ट्र पर लानत है
कंगना की टीम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखा है, "इस आदमी (विनय तिवारी) को आईपीएस मेस में जाने की अनुमति नहीं दी गई और जबरदस्ती क्वारैंटाइन कर दिया गया। क्योंकि मुंबई में पप्पू राज चल रहा है। सिर्फ नेपो माफिया ही लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं। सीएमओ महाराष्ट्र पर लानत है।"
पटना एसपी को जबरन क्वारैंटाइन करने पर भड़कीं कंगना रनोट
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने मुंबई आए पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने गोरेगांव स्थित एक गेस्ट हाउस में क्वारैंटाइन कर दिया है। इस पर अभिनेत्री कंगना रनोट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पूछा है कि यह क्या गुंडा राज है? साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से मामले में दखल देने की अपील की है।
जांच के लिए मुंबई गए पटना के आईपीएस अफसर को क्वारैंटाइन किया
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच में अब महाराष्ट्र और बिहार पुलिस आमने-सामने आ गई हैं। जांच के लिए रविवार को मुंबई पहुंचे पटना के एसपी विनय तिवारी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने क्वारैंटाइन कर दिया। उनके हाथ पर क्वारैंटाइन की मुहर लगाते हुए उन्हें अगले आदेश तक एक घर में रहने को कहा गया है। मतलब साफ है कि वे अब जांच के लिए किसी से मिल नहीं सकेंगे। तिवारी को क्वारैंटाइन किए जाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह अच्छा नहीं हुआ। बिहार पुलिस सिर्फ अपना काम कर रही है। इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
बिहार पुलिस का आरोप- जबरदस्ती क्वारैंटाइन किया
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट किया, ‘आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे, लेकिन उन्हें रात 11 बजे बीएमसी के अधिकारियों ने जबरन क्वारैंटाइन कर दिया। अनुरोध के बावजूद उनकी आईपीएस मेस में रहने की व्यवस्था नहीं की गई। अब उन्हें गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है। इस पर महाराष्ट्र के डीजीपी से बात करूंगा।’
रक्षाबंधन पर विशेष: रक्षाबंधन का असली मतलब तो लोग भूलते जा रहे हैं
भारत की सनातन परंपरा पर्व प्रधान है। ये पर्व सृष्टि के क्रमिक विकास के वार्षिक पड़ाव हैं। प्रति वर्ष आकर ये जीवन के विकासक्रम को संस्कारित करते हैं और आगे अपने धर्म के निर्वहन की प्रेरणा भी देते हैं
व्रतेन दीक्षामाप्नोति दीक्षयाप्नोति दक्षिणाम्।
दक्षिणा श्रद्धामाप्नोति श्रद्धया सत्यमाप्यते॥
यजुर्वेद (19.30) में कहा गया है-व्रत से दीक्षा मिलती है, दीक्षा के समय दक्षिणा दी जाती है। दक्षिणा से श्रद्धा बढ़ती है, श्रद्धा से सत्य रूप परमेश्वर की प्राप्ति होती है। व्रत वह शक्ति है, जिसके द्वारा मनुष्य की सोई हुई शक्तियां जागृत होती हैं। असंभव कार्यों को संभव होते देखकर उसकी निष्ठा बढ़ती है। ज्यों-ज्यों उसकी निष्ठा की वृद्धि होती जाती है, त्यों-त्यों वह त्याग की भूमिका में पदार्पण करता है।
त्याग द्वारा शक्तियों का विकास होकर उसकी श्रद्धा में वृद्धि होती है। श्रद्धा की दृढ़ता से सत्य का मार्ग खुल जाता है। इसलिये हमारे धर्म में व्रतों, त्योहार और पर्वों को एक महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। श्रावणी वेद का त्योहार है। प्राचीन काल में ऋषि-मुनि इस दिन से वेद पारायण आरम्भ करते थे, जिसको ‘उपाकर्म’ कहा जाता था। वैसे तो वेद का पाठ करना द्विज मात्र का नित्य का कर्त्तव्य है, परन्तु वर्षा ऋतु में उसके लिये विशेष रूप से प्रबन्ध किया जाता था। इन धार्मिक आयोजनों को आरंभ करने का समय श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को चुना गया। यही परंपरा आज भी चली आ रही है। उस समय लोग वेद पाठ के संकल्प किया करते थे, वेद मंत्रों को कंठाग्र करने की प्रतिज्ञा लेते थे। इन प्रतिज्ञाओं, संकल्पों और पारायण करने के आधार पर ही द्विवेदी, त्रिवेदी, चतुर्वेदी नाम पड़ा ।
आज दुर्भाग्यवश हम इस परंपरा को लोग भूलते जा रहे हैं, इसलिए वेद जैसे बृहद ज्ञान के भंडार से हम वंचित हो रहे हैं। वेद प्रचार का संकल्प इसी अवसर पर लिया जाता है।
रक्षाबंधन का त्योहार भी इसी दिन मनाया जाता है। यह रक्षासूत्र है। इनको ब्राह्मण वेद मन्त्रों से अभिमंत्रित करते थे। तप और त्याग की शक्ति का मिलन वेद मंत्रों की शक्ति के साथ होने से सोने पर सुहागे का काम करता है। उस समय ब्राह्मण राष्ट्र के नेता होते थे, जनता को सन्मार्ग पर लगाना उनका कर्त्तव्य था। आसुरी विचारों से रक्षा करने की जिम्मेदारी उन्हीं की थी।
इस दिन वह भी अपने पुराने संकल्प को स्मरण करते हैं कि द्विजातियों को ऊंचा उठाने के लिये उन्हें क्या करना है? यदि एक वर्ष में उनके कार्य में कोई शिथिलता आ गई हो तो पुनः जागरुकता आ जाती थी, परन्तु खेद का विषय है कि आज कल हमने इस पवित्र त्योहार को केवल अपने धनोपार्जन का साधन बना दिया है और अपने यजमान को सूत्र बांधकर एक-दो उल्टे-सीधे मंत्र पढ़कर पैसा ऐंठने का प्रयत्न करते हैं।
जिस देश के पथ-प्रदर्शक अपने कर्त्तव्य को भूल जाते हैं, उनका पतन की ओर जाना अवश्यम्भावी है, चूंकि ब्राह्मणों का काम धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन और उनका उपदेश करना होता था और वह स्वतंत्र रूप से जीवन निर्वाह के लिए कोई कारोबार नहीं करते थे, इसलिए शिष्यगण उनकी आवश्यकता की पूर्ति के लिए धन, वस्त्र आदि के रूप में दक्षिणा दिया करते थे, जो आज तक प्रचलित है। व्रत धारण करते समय शिष्य गुरु को अपनी श्रद्धा के अनुसार भेंट करते थे। आज दोनों ओर से शिथिलता आ गई है। इस शिथिलता का दृढ़ता में परिवर्तन करने के लिये ही यह त्योहार मनाया जाता है।
Limiting the Gandhi Family's Role
India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...
-
धर्मपरिवर्तन का बनाया दबाव कानपुर में बजरिया निवासी युवक ने धर्म छिपाकर छात्रा से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बा...