चीन: संक्रमण के 43 नए मामले
चीन में सोमवार को 43 नए मामले सामने आए। नेशनल हेल्थ कमीशन की डेली रिपोर्ट के मुताबिक 36 में से 28 नए मामले झिंजियांग राज्य में मिले हैं। आठ मामले लिओसा राज्य से सामने आए हैं। शंघाई में तीन नए संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है। बीते हफ्ते से उइगर मुसलिम बहुल इलाके शिनजिंयाग में हर दिन 20 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
टिप्पणियाँ