गाजियाबाद के साहिबाबाद थानाक्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर निवासी मनीष शर्मा के घर 28 अक्तूबर की रात करीब तीस लाख रुपये की चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिहार के सहरसा स्थित मदरपुरा थानाक्षेत्र के खुरशी का रहने वाला अली मोहम्मद है। वर्तमान में वह दिल्ली के सीमापुरी इलाके में रह रहा था।
एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि आरोपी मकान में पानी की टोंटी चुराने के लिए घुसा था। परिवार वालों को सोता देख उसने कमरे में रखी अलमारी खोलकर उसमें से करीब 1.50 लाख रुपये की नगदी और लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक आरोपी को ट्रेस किया गया। इसके बाद दो नवंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि नगदी में से 63 हजार रुपये उसने खर्च कर लिए थे। वहीं चुराए हुए जेवरात बेचने के लिए वह बिहार जा रहा था। एसीपी ने बताया कि आरोपी के पास से 87 हजार रुपये और कुछ जेवरात भी बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ चोरी के करीब 12 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें