सोमवार, 3 नवंबर 2025

गैरपंजीकृत ई-रिक्शों को जब्त किया जायेगा

 नोएडा। यातायात माह को ध्यान में रखते हुए अब नगर पालिका प्रशासन भी चेत गया है। गैर पंजीकृत ई-रिक्शों को जब्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

शहर में ई-रिक्शा की भरमार है। प्रमुख बाजारों में जाम के लिए ये रिक्शे प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं। इसके लिए बीच-बीच में अभियान चलाया जाता है। इसके बावजूद गैर पंजीकृत ई-रिक्शों पर अंकुश नहीं लग पा रहा। नगर पालिका व पंचायतों को इनके पंजीकरण की जिम्मेदारी दी गई, जिससे वे रूट निर्धारण कर इनका संचालन नियंत्रण कर सकें। जिले में अब भी सैकड़ों ई-रिक्शा बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। ईओ नगर पालिका रोहित सिंह ने बताया कि सभी ई-रिक्शा संचालकों को 10 नवंबर तक पंजीकरण कराने की मोहलत दी गई है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग के साथ अभियान चलाकर गैर पंजीकृत ई-रिक्शों को जब्त किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...