शनिवार, 28 दिसंबर 2024

सोसाइटी रजिस्ट्रार कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार: राज्य में समिति का पंजीकरण एक ही बार किया जाए: तरुण भारद्वाज

नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी को पत्र लिखकर पूरे प्रदेश पर में सोसाइटी ऑफ रजिस्ट्रार विभाग में व्यक्त भ्रष्टाचार के बारे में अवगत कराते हुए लिखा कि इस विभाग में न केवल पंजीकरण कराते वक्त मोटा सुविधा शुल्क वसूला जाता है बलिक नवीनीकरण के वक्त भी समितियो की बैलेंस शीट देखकर सुविधा शुल्क तय किया जाता है व् मांग न पूरी होने पर पंजीकरण रद्द करने के लिए भी धमकाया जाता है। 

इसके अलावा फेडरेशन के अध्यक्ष ने बताया कि तमाम क्षेत्रों में सभी पत्राचार रजिस्टर्ड डाक से होने के वाबजूद रजिस्टर आफ सोसाइटीज फाइलों में कभी भी कोई पत्राचार जमा नहीं होता है, परिणाम स्वरुप पंजीकृत सोसाइटियों की फाइलों में कागजों की कमी रहती है और उनकी उगाई की दर बढ़ जाती है। 

ऐसा खास तौर पर प्रदेश में नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद बुलंदशहर मेरठ आदि क्षेत्रों में होता है।  फेडरेशन के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने इसके सरलीकरण और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व वार्षिक विवरणों को ऑनलाइन दाखिल करने का तथा फीस जमा करने का सुझाव दिया है ताकि इस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर योगी सरकार लगाम लगा सके और कर्मचारियों अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश लगाया जा सके। 

Whatsapp Gyan!!


 

Whatsapp Gyan!!


 

Whatsapp Memes!!


 

शनिवार, 7 दिसंबर 2024

परी चौक पर दिल्ली कूच के लिए पहुंचे 60 से अधिक किसान गिरफ्तार

 10 फीसदी भूखंड समेत मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत शनिवार को दिल्ली कूच करने पहुंचे 60 से अधिक किसान और महिलाओं को परी चौक से गिरफ्तार कर लिया। सभी को लुकसर जेल भेज दिया है। किसान जत्थों के रूप में नारेबाजी करते हुए पहुंचे। 

10 फीसदी भूखंड देने समेत मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन में गिरफ्तार किसानों को रिहा करने समेत मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन चल रहा है। शनिवार को किसानों के दिल्ली कूच करने की सूचना पर परी चौक पर सवेरे से ही भारी संख्या में पुलिस, पीएसी समेत आरपीएफ के महिला जवान तैनात किए थे। करीब 12 बजे तुगलपुर गांव की और से नारेबाजी करते हुए 30 से अधिक किसान, महिलाएं परी चौक पर पहुंचे। किसानों के परी चौक पर पहुंचते ही पुलिस ने उनको चारों ओर से घेर लिया। किसानों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। 

उसके आधा घंटे के बाद दादरी के एनटीपीसी के नजदीक के गांवों के किसान और महिलाएं नारेबाजी करते हुए परी चौक पर पहुंचे। इनमें 40 से अधिक महिलाएं भी शामिल थी। महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार करने के दौरान काफी देर तक धक्का-मुक्की भी हुई। महिलाएं जमीन पर बैठकर नारेबाजी करती रही। पुलिस ने उनको उठाकर बस से जेल भेज दिया गया। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की तानाशाही चल रही है। आंदोलन को दबाने के लिए उनके नेताओं को जेल भेज दिया है। लेकिन किसान अपना हक लेकर रहेंगे। किसानों का जेल भरो आंदोलन जारी रहेगा। 

Whatsapp Gyan!!


 

झोलाछाप के इलाज से बच्ची की मौत

 गाजियाबाद। झोलाछाप के इलाज से हालत बिगड़ने के बाद छह महीने की बच्ची की मौत हो गई। 29 नवंबर को भी झोलाछाप के इलाज से ठेकेदार की मौत हो गई थी। ठेकेदार के परिजनों ने खोड़ा थाने में झोलाछाप के खिलाफ शिकायत की है, उसके बाद से वह दुकान बंद कर फरार है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं बता रही है।

कमाई का झांसा देकर महिला से 1.30 लाख ठगे

 साहिबाबाद। टेलीग्राम के जरिए कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने महिला को शिकार बनाया और उससे दो दिन में एक लाख 30 हजार रुपये ठग लिए। महिला ने इसकी शिकायत ऑनलाइन की। इसके बाद साहिबाबाद थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहननगर स्थित अर्थला निवासी लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर टास्क पूरा करने पर उसे कमाई होने की बात कही गई। झांसे में आकर पीड़िता ने छह और सात अक्तूबर को चार-पांच बार में ठगों के खाते में 1.30 लाख की रकम ट्रांसफर कर दी। पीड़िता को बाद में ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद महिला ने ठगों के खिलाफ ऑनलाइन साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि साइबर एक्सपर्ट टीम को मामले में लगाया गया है। जांच शुरू कर दी गई है।

गला घोंटकर मां को उतारा मौत के घाट

ख्याला के रघुवीर नगर इलाके में मनपसंद लड़की से शादी करवाने से इंकार करने पर एक बेटे ने मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृत महिला की पहचान सुलोचना (45) के रूप में हुई है। आरोपी बेटे सावन ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घर में लूटपाट की सूचना दी थी।

मौके पर छानबीन के दौरान लूटपाट के कोई साक्ष्य नहीं मिले। पड़ोसियों से पूछताछ में सावन का आचरण संदिग्ध पाया गया। उसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

दिल्ली: बदमाशों ने कारोबारी की हत्या की

 बदमाशों ने कारोबारी पर उस वक्त हमला किया जब वह सुबह की सैर करके वापस स्कूटी से घर लौट रहे थे। क्राइम और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं वारदात के दिल्ली की सियासत गरमा गई है। दिल्ली सरकार ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

दिल्ली के थाना फर्श बाजार इलाके में शनिवार सुबह बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान सुनील जैन (52) के रूप में हुई है। बताया गया है कि मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मारी है। डीसीपी शाहदरा, प्रशांत गौतम के मुताबिक, क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है। वारदात के बाद दिल्ली सरकार ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

Whatsapp Memes!!


 

खाई में पलट गई गन्ने से लदी ट्रॉली; दबने से किसान की मौत

 जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बहिखेड़ा निवासी ललित शर्मा (45) शुक्रवार रात करीब दस बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना भरकर अनामिका शुगर मिल जा रहे थे। रास्ते में औरंगाबाद-जहांगीराबाद मार्ग स्थित लोक किसान इंटर कॉलेज ईलना के पास ऑल्टो कार को बचाने के प्रयास में दो ट्रैक्टरों की भिड़ंत हो गई। गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। इस दौरान ललित शर्मा की नीचे दबकर मौत हो गई। वहीं, कार सवार अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पूठरी कलां निवासी पंकज कुमार और धर्मपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ऑल्टो सवार घायलों को सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया। ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे होने की सूचना पर पुलिस ने जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाकर राहत कार्य शुरू कराया। जेसीबी की मदद से ललित शर्मा के शव को निकाला गया। पुलिस ने शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

Delhi: राजधानी में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ हो कार्रवाई, प्रमुख उलेमाओं -उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की

अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को किराए पर मकान नहीं दिए जाने चाहिए। 

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इस मुद्दे को लेकर दरगाह हजरत निजामुद्दीन, बस्ती हजरत निजामुद्दीन के प्रमुख उलेमाओं सहित शहर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। साथ ही एलजी से मांग रखी कि दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को किराए पर मकान नहीं दिए जाने चाहिए। जिन लोगों ने पहले से ही अपने परिसर किराए पर दे रखे हैं, उन्हें खाली कर देना चाहिए। उन्हें किसी भी प्रतिष्ठान में रोजगार नहीं दिया जाना चाहिए। जिन लोगों ने उन्हें रोजगार दिया है, उन्हें हटा देना चाहिए। दिल्ली के निवासियों को निर्देश दिया जाना चाहिए कि यदि उन्हें पता चले कि उनके पड़ोस में कोई अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिया रह रहा है, तो वे इस संबंध में पुलिस को जानकारी दें। 

Whatsapp Gyan!!


 

महा विकास अघाड़ी को झटका, UBT के रुख से सपा नाराज, गठबंधन छोड़ा

 शिवसेना-यूबीटी के नेता मिलिंद नार्वेकर ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें बाल ठाकरे का वक्तव्य- 'जिन्होंने ये किया मुझे उन पर गर्व है' भी शामिल था। शिवसेना सचिव ने इस पोस्ट में अपने साथ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की तस्वीर भी इस्तेमाल की थी। इस पर अबु आजमी ने आपत्ति जताई।  

महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों में महायुति को जबरदस्त जीत मिलने के बाद विपक्षी गठबंधन में दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं। महा विकास अघाड़ी में शामिल समाजवादी पार्टी ने अब गठबंधन छोड़ने का फैसला कर लिया है। महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबु आजमी ने शनिवार को कहा कि शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे के बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर रुख के चलते उनकी पार्टी ने एमवीए को छोड़ने का निर्णय किया है। सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबु आजमी ने एमवीए छोड़ने के फैसले पर कहा, "शिवसेना-यूबीटी की तरफ से अखबार में एक विज्ञापन दिया गया था जिसमें बाबरी मस्जिद के विध्वंस में शामिल लोगों को बधाई दी गई थी। उनके (उद्धव ठाकरे के) करीबियों ने इसे एक्स पर भी पोस्ट किया और मस्जिद के गिराए जाने का स्वागत किया।" उन्होंने कहा, "इसलिए हम महा विकास अघाड़ी छोड़ रहे हैं। मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात कर रहा हूं।"

शिवसेना-यूबीटी के नेता मिलिंद नार्वेकर ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें बाल ठाकरे का वक्तव्य- 'जिन्होंने ये किया मुझे उन पर गर्व है' भी शामिल था। शिवसेना सचिव ने इसके साथ ही उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और अपनी तस्वीर भी इस पोस्ट में इस्तेमाल की थी। इस पर अबु आजमी ने कहा कि अगर महा विकास अघाड़ी में कोई इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करता है तो उनमें और भाजपा में क्या फर्क रह जाता है? आखिर हम उनके साथ क्यों रहें?

Whatsapp Memes


 

गरीब और मध्यम वर्ग की मेहनत की कमाई को लूटा जा रहा: राहुल

 जीएसटी से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है। इसके जरिये आपकी ज़रूरत की चीजों पर जीएसटी बढ़ाने की योजना है। सरकार 1500 रुपये से ऊपर के कपड़ों पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% करने जा रही है।

केंद्र सरकार जीएसटी स्लैब बढ़ाने की तैयारी कर रही है? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ ऐसे ही संकेत देकर सरकार पर हमला बोला। एक्स पर पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट का एक और उदाहरण देखिए। एक तरफ कॉरपोरेट टैक्स के मुकाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ़ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज्यादा वसूली की तैयारी कर रही है। एक तरफ़ कॉरपोरेट टैक्स के मुक़ाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ़ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज़्यादा वसूली की तैयारी कर रही है।

इंडिया गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर भड़की कांग्रेस

 ममता बनर्जी के एक बयान से विपक्ष के इंडी गठबंधन में घमासान और बढ़ गया है। बनर्जी ने शुक्रवार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया और मौका मिलने पर इसकी कमान संभालने के अपने इरादे का संकेत दिया। ममता बनर्जी के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जहां उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना बात करने की बात कह रही है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि, सभी दल आपस में फैसला करके वही फैसला करेंगे।" वहीं, दूसरी तरफ भाजपा जमकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है।

हिंदुओं के हक और सुरक्षा के लिए आवाज उठाएंगे संगठन

 हाल ही में हिंदुओं पर हुए अत्याचार और मंदिरों में तोड़फोड़ के बढ़ते मामलों ने हिंदू संगठनों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। इन घटनाओं के विरोध में नोएडा में विभिन्न हिंदू संगठन एकजुट होकर आवाज बुलंद करेंगे। रविवार को श्री सनातन धर्म रक्षा समिति की अगुवाई में नोएडा हाट में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस सभा में पूरे नोएडा क्षेत्र के हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य बांग्लादेश और कनाडा में हो रही घटनाओं के खिलाफ विरोध दर्ज कराना और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाना है। महंत आदित्यकृष्ण गिरी ने इस मुद्दे पर कहा कि यह विरोध केवल एक विरोध प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहेगा। हिंदू संगठन मिलकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इन अत्याचारों को उजागर करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा सनातन धर्म पर हो रहे हमलों को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखेंगे।

General Vipin Rawat


 

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...