शनिवार, 7 दिसंबर 2024

कमाई का झांसा देकर महिला से 1.30 लाख ठगे

 साहिबाबाद। टेलीग्राम के जरिए कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने महिला को शिकार बनाया और उससे दो दिन में एक लाख 30 हजार रुपये ठग लिए। महिला ने इसकी शिकायत ऑनलाइन की। इसके बाद साहिबाबाद थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहननगर स्थित अर्थला निवासी लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर टास्क पूरा करने पर उसे कमाई होने की बात कही गई। झांसे में आकर पीड़िता ने छह और सात अक्तूबर को चार-पांच बार में ठगों के खाते में 1.30 लाख की रकम ट्रांसफर कर दी। पीड़िता को बाद में ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद महिला ने ठगों के खिलाफ ऑनलाइन साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि साइबर एक्सपर्ट टीम को मामले में लगाया गया है। जांच शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...