सोमवार, 25 मार्च 2024
शनिवार, 23 मार्च 2024
शुक्रवार, 22 मार्च 2024
शुक्रवार, 8 मार्च 2024
सेक्सटॉर्शन के नाम पर देशभर के लोगों से वसूली
देशभर के लोगों को सेक्सटॉर्शन के नाम पर जाल में फंसाकर वसूली करने वाले गिरोह का पूर्वी जिले की साइबर थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में मेवात क्षेत्र के डीग से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गांव सोलपुर-पीली, डीग राजस्थान निवासी महफूज (39) और आमिर खान (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सात मोबाइल, 11 सिमकार्ड व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों ने पूर्वी दिल्ली के एक बुजुर्ग डॉक्टर से साढ़े आठ लाख रुपये से ज्यादा वसूले थे। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से बिहार, गुजरात, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान की 25 शिकायतें जोड़ी हैं।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता के अनुसार, आरोपियों ने कुछ ही दिनों में 62 लाख रुपये ठगे हैं। पुलिस ने इनके छह बैंक खातों की जानकारी जुटाई है। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पिछले दिनों पूर्वी दिल्ली निवासी 71 वर्षीय एक डॉक्टर ने सेक्सटॉर्शन की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई थी। उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई। इस दौरान आरोपियों ने उनकी अश्लील वीडियो बना ली। बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर 8.60 रुपये वसूल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। एसआई तलविंदर सिंह, हवलदार राहुल व अन्यों की टीम ने बैंक खातों और आरोपियों के सीडीआर की पड़ताल की। जांच के बाद पता चला कि वसूली गई रकम हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र के अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर होकर निकाल ली गई थी। मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की तो वह मेवात के डींग की मिली।जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे, सात घायल
ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव लखनावली में जमीनी विवाद में लेखपाल के ही सामने दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से चार लोग घायल हो गए। सिंचाई विभाग की टीम जमीन की माप करने पहुंची थी। आरोप है कि इसकी सूचना स्थानीय लोगों को नहीं दी गई। पुलिस ने अपनी ओर से दोनों पक्षों पर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की है।
सूरजपुर के गांव लखनावली में गजेंद्र और मुन्नीलाल रहते हैं। दोनों ही पक्षों का एक जमीन पर अपना-अपना दावा है। बृहस्पतिवार को सिंचाई विभाग की टीम बिना स्थानीय लोगों को जानकारी दिए ही मौके पर पहुंच गई। इसकी जानकारी दोनों पक्षों को भी हुई। दोनों पक्ष अपने-अपने दावे के समर्थन में बात करने लगे। सूरजपुर के थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में भी भिड़ गए। पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई है।हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय
महाशिवरात्रि का त्योहार आज मनाया जा रहा है। देशभर में भगवान भोले की आराधना के पर्व महाशिवरात्रि की धूम है। देशभर के शिवालयों में बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था।
31 पुलिस कर्मियों के हुए तबादले
हाथरस एसपी ने जनपद में शांति, कानून व जनहित में तत्काल प्रभाव से 31 पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण कर दिए हैं। चार निरीक्षक, 15 उप निरीक्षक, तीन मुख्य आरक्षी और नौ आरक्षी को इधर से उधर ट्रांसफर किया गया है। हाथरस जनपद में तैनात 31 पुलिस कमियों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें निरीक्षक, उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी को इधर से उधर स्थानांतरित किया गया है।
बुधवार, 6 मार्च 2024
गुरुग्राम : खोदाई के दौरान मिट्टी ढहने से तीन महिला सहित चार मजदूर दबे, महिला की मौत
हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर सिटी के साउथ सिटी-1 में बेसमेंट की खोदाई के दौरान मंगलवार दोपहर अचानक मिट्टी ढहने से खोदाई कर रहे तीन महिला सहित चार मजदूर दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलाया। लगभग 20 मिनट के रेस्क्यू के बाद सभी मजदूरों को बेहोशी की हालात में बाहर निकाला गया। हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई। जबकि तीन मजदूर उपचाराधीन हैं।
आप नेता बलबीर समेत दो पूर्व पार्षद भाजपा में शामिल
नई दिल्ली। पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे बलबीर सिंह जाखड़ और पूर्व पार्षद राज खुराना व पूजा मदान सहित कई कार्यकर्ता मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। सभी नेताओं की मंत्रोचारण के साथ शुद्धि कराकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि समाज के हर वर्ग और नारी शक्ति को आगे बढ़ाना प्रधानमंत्री का संकल्प है। इसे उन्होंने करके दिखाया है। दस सालों में महिला शक्ति को बढ़ावा मिला है। दिल्ली टैंकर माफिया के गिरफ्त में है और टैंक से ही पानी भरने को मजबूर हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने देश में 13 करोड़ घरों में नल से जल देने का काम किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट में 18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने की घोषणा तो की है, लेकिन यह नहीं बताया कि पांच सालों से वृद्धा पेंशन क्यों नहीं दी जा रही। बलबीर सिंह जाखड़ ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ताओं को सबसे आगे रखा जाता है। प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियां बिना किसी भेदभाव के सभी के पास पहुंच रही है जो अन्य किसी सरकार में नहीं हो पाया था। आम आदमी पार्टी में सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है।
साइबरथम मॉल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
नोएडा। सेक्टर-137 स्थित साइबरथम मॉल का स्लाइडिंग गेट गिरने से हुए हादसे में पांच दिन बाद मॉल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हादसे में महिला के पैर की हड्डी टूट गई थी। जबकि आठ साल का बच्चा बाल-बाल बच गया था। मंगलवार को घायल महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह मुंबई लौट गईं।
गुरुग्राम में एचएसबीसी बैंक में सहायक उपाध्यक्ष पद पर काम करने वाले मनीष शर्मा सेक्टर-142 स्थित गुलशन इकेबाना सोसाइटी में रहते हैं। पिछले दिनों उनके यहां पर मुंबई से रिश्तेदार आई थीं। वह शुक्रवार को परिवार के लोगों के साथ मॉल में पिज्जा खाने गए थे। मॉल से बाहर आते समय करीब दो टन का स्लाइडिंग गेट रिश्तेदार महिला के पैर पर गिर गया। इसके कारण उनके पैर की हड्डी टूट गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब मॉल के सुरक्षा गार्डों से मॉल प्रबंधन को बुलाने के लिए कहा गया तो उन्होंने किसी को नहीं बुलाया। घायल महिला को पास के ही अस्पताल में भर्ती किया गया। मनीष शर्मा ने पूरे मामले की थाना सेक्टर-142 में शिकायत की थी। इसके पांच दिन बाद शुक्रवार को मॉल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पीएम मोदी ने देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का भी किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश में कई मेट्रो परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें कोलकाता में पानी के अंदर देश की पहली मेट्रो लाइन भी शामिल है। इस दौरान कोलकाता मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में 4,965 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन भी किया गया। यह किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग है। इस खंड में बना हावड़ा मेट्रो स्टेशन देश का सबसे गहराई में स्थित स्टेशन भी होगा। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्कूल के छात्रों के साथ एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक मेट्रो की यात्रा की।
*🚩 श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम 🚩*
*
जय सत्य सनातन
*
युगाब्द-५१२५*
विक्रमसंवत-२०८०*
तिथि - दशमी सुबह 06:30 तक तत्पश्चात एकादशी*
दिनांक - 06 मार्च 2024*
दिन - बुधवार*
विक्रम संवत् - 2080*
अयन - उत्तरायण*
ऋतु - वसंत*
मास - फाल्गुन*
पक्ष - कृष्ण*
नक्षत्र - पूर्वाषाढ़ा दोपहर 02:52 तक तत्पश्चात उत्तराषाढ़ा*
योग - व्यतीपात सुबह 11:33 तक तत्पश्चात वरियान*
राहु काल - दोपहर 12:51 से 02:20 तक*
सूर्योदय - 06:57*
सूर्यास्त - 06:45*
दिशा शूल - उत्तर*
ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:19 से 06:08 तक*
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:26 से 01:15 तक*
व्रत पर्व विवरण - विजया एकादशी (स्मार्त)*
विशेष - एकादशी को शिम्बी (सेम) खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
विजया एकादशी - 07 मार्च 2024
*
एकादशी अवधि : 06 मार्च सुबह 06:30 से 07 मार्च प्रातः 04:13 तक ।*
व्रत उपवास 07 मार्च को रखा जयेगा । द्वादशी युक्त एकादशी में व्रत रखने का शास्त्रीय विधान*
06 और 07 मार्च दो दिन चावल खाना निषिद्ध हैं ।*
महा शिवरात्रि : 08 मार्च 2024
*
'शिव पुराण' में आता है कि 'महाशिवरात्रि का व्रत करोड़ों हत्याओं के पाप का नाश करनेवाला है ।'*
हिमालय, सुमेरु अपनी मर्यादा छोड़ दे, समुद्र सूख जाय, कोई और रूप हो जाय या अपनी मर्यादा छोड़ दे... उनका प्रभाव भले ही नष्ट हो जाय... लेकिन महाशिवरात्रि का व्रत-उपवास करनेवाले का पुण्य-प्रभाव नष्ट नहीं हो सकता यह शास्त्र वचन है ।*
महाशिवरात्रि व्रत, रात्रि जागरण, शिव-पूजन - 08 मार्च
*
(निशीथकाल - रात्रि 12:13 से 01:01 तक)*
(प्रहर:- प्रथम - शाम 06:33 से, द्वितीय - रात्रि 09:35 से, तृतीय - मध्यरात्रि 12:37 से, चतुर्थ - 09 मार्च प्रातः 03:39 से)*
(पारणा : 09 मार्च सूर्योदय के बाद) ।*
शिवरात्रि पर स्वास्थ्य-लाभ
*
'बं' शिवजी का बीजमंत्र है । जिनको भी गठिया या वायुसंबंधी तकलीफ हो, वे शिवरात्रि पर 'ॐ बं बं...' का सवा लाख जप करें । वायुसंबंधी ८० प्रकार की तकलीफों से छुट्टी मिल जायेगी ।*
जिनको वायुसंबंधी तकलीफ हो वे एक लीटर पानी में एक काली मिर्च और तीन बेल-पत्ते मसल के डालकर उसे पौना लीटर होने तक उबालें । वह पानी पीनेलायक ठंडा हो जाय तो दिन में वही पियें । इससे भी वायुसंबंधी तकलीफें कम हो जायेंगी ।*
एकादशी में क्या करें, क्या न करें ?
*
1. एकादशी को लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट का उपयोग न करें । नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उँगली से कंठ शुद्ध कर लें । वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है, अत: स्वयं गिरे हुए पत्ते का सेवन करें ।*
2. स्नानादि कर के गीता पाठ करें, श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें ।*
हर एकादशी को श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
3. `ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश अक्षर मंत्र अथवा गुरुमंत्र का जप करना चाहिए ।*
4. चोर, पाखण्डी और दुराचारी मनुष्य से बात नहीं करना चाहिए, यथा संभव मौन रहें ।*
5. एकादशी के दिन भूल कर भी चावल नहीं खाना चाहिए न ही किसी को खिलाना चाहिए । इस दिन फलाहार अथवा घर में निकाला हुआ फल का रस अथवा दूध या जल पर रहना लाभदायक है ।*
6. व्रत के (दशमी, एकादशी और द्वादशी) - इन तीन दिनों में काँसे के बर्तन, मांस, प्याज, लहसुन, मसूर,उड़द,चने,कोदो (एक प्रकार का धान), शाक,शहद, तेल और अत्यम्बुपान (अधिक जल का सेवन) - इनका सेवन न करें ।*
Limiting the Gandhi Family's Role
India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...
-
धर्मपरिवर्तन का बनाया दबाव कानपुर में बजरिया निवासी युवक ने धर्म छिपाकर छात्रा से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बा...



