जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे, सात घायल

 ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव लखनावली में जमीनी विवाद में लेखपाल के ही सामने दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से चार लोग घायल हो गए। सिंचाई विभाग की टीम जमीन की माप करने पहुंची थी। आरोप है कि इसकी सूचना स्थानीय लोगों को नहीं दी गई। पुलिस ने अपनी ओर से दोनों पक्षों पर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की है।

सूरजपुर के गांव लखनावली में गजेंद्र और मुन्नीलाल रहते हैं। दोनों ही पक्षों का एक जमीन पर अपना-अपना दावा है। बृहस्पतिवार को सिंचाई विभाग की टीम बिना स्थानीय लोगों को जानकारी दिए ही मौके पर पहुंच गई। इसकी जानकारी दोनों पक्षों को भी हुई। दोनों पक्ष अपने-अपने दावे के समर्थन में बात करने लगे। सूरजपुर के थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में भी भिड़ गए। पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज