सऊदी : तेल और गैस का मिला नया खजाना

रियाद। दुनिया में सर्वाधिक तेल उत्पादन करने वाले सऊदी अरब द्वारा 2015 में अनेक देशों को बताए गए अनुमानित भंडार के 70 साल तक चलने का पता चला। लेकिन अब उनसे 4 नए तेल व गैस क्षेत्रों की खोज कर ली है। सऊदी अरब के उर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सलमान के रविवार को इसकी घोषणा करने के बाद दुनिया की निगाहें एक बार फिर एक देश पर लग गई है। सऊदी अरब के उत्तर पश्चिम उदाहरण के लिए भी तेल क्षेत्र में गैर परम्परिक तेल की खोज हुई है। यह शहर और देश के तेल उद्योग का एक प्रमुख प्रशंसक केंद्र है। यहां दो नंबर के कुए से हर दिन 4,452 बैरल कच्चा तेल और 32 लाख के स्टैंडर्ड क्यूबिक फीट प्राकृतिक गैस का उत्पादन होगा। कुएं नंबर-4 से 3,654 बैरल प्रतिदिन तेल और 16 लाख क्यूबिक फीट गैस का उत्पादन होगा। इसी तरह कोई नंबर-3 का शुरुआती उत्पादन 2,747 बैरल प्रतिदिन और 30 लाख क्यूबिक फीट गैस उत्पादन होगा। इसी तरह चौथी खोज अल मिनहाज़ कुए पर स्थित अल-सराह तलाब में हुई है। यह दक्षिण-पश्चिम के घावर तेल क्षेत्र में हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज