1,500 और रोहिंग्या को निर्जन द्वीप पर भेजा
ढाका। बांग्लादश ने सोमवार को रोहिंग्या शरणार्थियों के दूसरे समूह को बंगाल की खाड़ी में स्थित एक निर्जन द्वीप पर भेजा है। मानव अधिकार समूहों द्वारा यह प्रक्रिया रोकी जाने की अपील के बावजूद बांग्लादेश सरकार के अधिकारियों ने 30 वर्षों में करीब 1,500 रोहिंग्या को कॉक्स बाजार जिले में स्थित टेंपो से निकालकर इसे एकांत द्वीप पर भेज दिया।
टिप्पणियाँ