कई दुश्मनों को एक साथ मार गिराएगी एमआरएसएएम

भारत में बुधवार को ओडिशा के चांदीपुर से जमीन से हवा में मार करने वाली मध्यम रेंज की शक्तिशाली मिसाइल (एमआरएसएएम-मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल) का सफल परीक्षण किया। कई विशिष्ट क्षमताओं से लैस यह मिसाइल 70 किलोमीटर के दायरे में आने वाली किसी भी मिसाइल, लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन, निगरानी विमानों और हवाई शत्रुओ को मार गिराने में सक्षम है। बता दे, मिसाइल का 17 मई 2019 को नौसेना के जहाज से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।मिसाइल के लिए तुरंत विध्वंसक क्षमता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके परीक्षण के लिए प्रशासन ने चांदीपुर के परीक्षण केंद्र के निकट स्थित चार पंचायतों के 8 गांवों के 10000 लोगों को अस्थाई शिविरों में भेज दिया था, ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे।

ऐसे किया गया परीक्षण :चांदीपुर के लांचिंग पैड एलसी-1 से इसके परीक्षण के लिए बंसी नामक एक अनमैंड एयर व्हीकल (यूएवी) को हवा में उड़ाया गया, जिस पर सटीक निशाना लगाते हुए एमआरएसएएम ने ध्वस्त कर दिया। इस मिसाइल को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीस के सहयोग से डीआरडीएल हैदराबाद और डीआरडीओ ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड में एमआरएसएएम का निर्माण किया गया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज