जज की कार का शीशा तोड़ मोबाइल चोरी
नई दिल्ली। भारत नगर इलाके में राउंड एवेन्यू अदालत के एक चर्च की कार का शीशा तोड़कर चोरी का मामला सामने आया। चोरों ने कार से नगदी, कीमती मोबाइल फोन के अलावा डेबिट-क्रेडिट कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय जज पार्क के बाहर कार खड़ी कर सुबह की सैर के लिए गए थे।
टिप्पणियाँ