सोमवार, 23 नवंबर 2020

बांदा : दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या

बांदा। कोतवाली क्षेत्र के एक पुरवा में बहन के घर आए किशोरी से शनिवार की देर शाम जीजा के भाई ने दुष्कर्म कर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। किशोरी की बहन जब पहुंची तो आरोपी धमकाते हुए भाग गया। देर रात आरोपी ने भी मंडी समिति के पीछे चित्रकूट कानपुर रूट पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। अतर्रा ग्रामीण क्षेत्र के एक पुरवा में करीब डेढ़ माह पूर्व बहन का प्रसव होने पर मध्यप्रदेश के सतना के एक गांव से उसकी छोटी बहन आई थी। शनिवार देर शाम किशोरी को उसके जीजा का छोटा भाई जबरन बड़े भाई के मकान में ले गया और दुष्कर्म कर सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना के समय घर पर केवल उसकी बड़ी बहन थी। आहट मिलने पर बहन जब पहुंची तो आरोपी धन खाता हुआ भाग निकला। किशोरी को मरा देख बहन ने पति और पुलिस को सूचना दी। सीईओ सत्य प्रकाश शर्मा और इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम को भेजा। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दुष्कर्म आदि की स्थिति स्पष्ट होगी। देर शाम तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी। उधर देर रात आरोपी ने मंडी समिति के पीछे चित्रकूट कानपुर रोड पर ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। और सत्य प्रकाश शर्मा और इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा मौके पर पहुंचे। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...