अमेरिका:अटलांटा की मेयर संक्रमित
अमेरिका के अटलांटा स्टेट की मेयर किशा लांस बॉटम्स कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। किशा खुद कर ट्वीट को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया मुझ में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन फिर भी मैं पॉजिटिव पाई गई हूं। अटलांटा में सभी सावधानी बरतने के बावजूद वायरस का आना बताता है कि वायरस कितना फैलता हैं। अमेरिका अबतक 29 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
टिप्पणियाँ