बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

महिला आईएएस अफसरों ने कराया आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज

अजमेर. अजमेर में सोशल मीडिया पर महिला आईएएस पर आपत्तिजनक भाषा वाला पोस्ट डालने वाले राजेश टंडन अब तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं। मंगलवार को एफआईआर निरस्त करने की टंडन की याचिका पर हाईकोर्ट ने केस डायरी तलब की है। साथ ही पुलिस को सख्ती न बरतने के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी। इस विवाद के बीच भास्कर ने केस दर्ज करवाने वाली चारों महिला अफसरों से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि पुलिस के समक्ष दी गई शिकायत ही उनका पक्ष है। यहां हम महिला अधिकारियों की शिकायत में कही गई बातों को ही उनके पक्ष के तौर पर पेश कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...