लापरवाही पर अफसरों को प्रतिकूल प्रवृष्टि
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने काम में लापरवाही दो अफसरों को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी हैं। औधोगिक भूखंडो की 2009 योजना में बड़े भूखंडो के साथ छोटे भूखंडो के लिए भी कुछ आवेदकों ने फार्म भरे थे। इन आवेदकों को भी भूखंड देने थे। लेकिन नियोजन विभाग ने इस पर काम नहीं किया। इस पर नियोजन की महाप्रबंधक को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी गई हैं।
टिप्पणियाँ