कार्टोसैट-3 का प्रक्षेपण 27 को
बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को कहा कि उसके अर्थ इमेजिंग और मानचित्रण उपग्रह के साथ ही अमेरिका के 13 वाणिज्यक नैनो उपग्रहों का प्रक्षेपण 27 नवंबर के लिए पुर्ननिर्धरित किया गया हैं। अंतरिक्ष एजेंसी ने पहले प्रक्षेपण 25 नवंबर को सुबह 9.28 बजे निर्धारित किया था।
टिप्पणियाँ