अभी स्वस्थ हूं उत्तराधिकारी की जल्दी नहीं :दलाई लामा
धर्मशाला। तीन दिन पहले धर्मशाला में शुरू हुए 14वे तिब्बती धार्मिक सम्मलेन के समापन पर शिकरवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि वह अपने उत्तरअधिकारी की तलाश के लिए अभी जल्दबजी में नहीं हैं। उन्होंने कहा, 83 साल की उम्र मे भी मै शारीरिक रूप से स्वस्थ और आनंदित हूं।
टिप्पणियाँ