बंगलुरु फ्लैट धोखाधड़ी में ईडी ने जब्त की 7 करोड़ की भूमि
नई दिल्ली। बामलूरु में फ्लैट खरीदारी से धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु के निगिरि जिले में सात करोड़ रूपए की कृषि भूमि को जब्त किया हैं। जब्त की गई जमीं ऊटी के पास स्थित हैं। ईडी अधिकारियो के मुताबिक, सॉवरेन डेवलपर्स एंड इंफ्रांस्ट्रक्चर लि. के निदेशको दीपक कुमार सिंह और प्रकाश कुमार सिंह ने झूठे वादे कर फ्लैट खरीदारो से पैसा इकट्ठा किया था।
टिप्पणियाँ