शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

5000 करोड़ की धोखाधड़ी, कंपनी का मालिक पवन मल्हन गिरफ्तार

नोएडा: हैदराबाद पुलिस ने सेक्टर-63 स्थित कंपनी ई-बिज के प्रबंध निदेशक पवन मल्हन और उसके बेटे रितिक मल्हन को  धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कंपनी को सीज करते हुए आरोपितों के खाते को फ्रीज कर दिया है। कंपनी पर देश भर के करीब 17 लाख छात्रों व बेरोजगार युवाओं से 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है। 


नोएडा सेक्टर-63 में स्थित ई-बिज कंपनी को पवन मल्हन, उसके बेटे रितिक मल्हन समेत परिवार के कई सदस्य जुड़े हैं। हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर-63 स्थित ई-बिज कंपनी में छापेमारी कर पवन मल्हन और रितिक को गिरफ्तार किया। पुलिस को देखकर दोनों भागने का प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो सके व् पकडे गए। पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर कंपनी को सीज कर दिया है। कंपनी व पदाधिकारियों के बैंक खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है। खाते में करीब 389 करोड़ रुपये मिले हैं।


पवन मल्हन कंपनी का एमडी है और उसकी पत्नी निदेशक है। कंपनी के खिलाफ हैदराबाद के वारंगल व अदिलाबाद में दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा कई अन्य शहरों में भी रिपोर्ट दर्ज है। आरोप है कि कंपनी मल्टी लेवल मार्केटिग स्कीम के जरिए युवाओं को दोगुना पैसा देने का लालच देकर फंसाती थी। उन्हें अन्य लोगों को सदस्य बनवाने पर 4 फीसद कमीशन दिया जाता था। कंपनी का कारोबार कई हैदराबाद, बेंगलूरू, चेन्नई, यूपी व दिल्ली समेत कई राज्यों में फैला हुआ है। कोतवाली फेस तीन के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि हैदराबाद पुलिस कंपनी पर छापेमारी करने आई थी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...