रविवार, 2 नवंबर 2025

मकान को ध्वस्त करते समय दीवार गिरी, तीन दोपहिया वाहन दबे

 रेती क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कैलास गेट स्थित ओमकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल के सामने एक पुराने मकान के ध्वस्तीकरण के दौरान अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, लेकिन सड़क किनारे खड़े तीन दोपहिया वाहन मलबे की चपेट में आ गए। इस घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। वाहन स्वामियों ने ठेकेदार का विरोध किया।

कैलास गेट से ओमकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल के सामने वाली गली में करीब 15 दिनों से पुराने भवन का ध्वस्तीकरण का काम किया जा रहा है। संबंधित ठेकेदार की ओर से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। इस गली में सुबह से लेकर रात तक लोगों की आवाजाही लगी रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...