शनिवार, 1 नवंबर 2025

सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता के बेटे समेत दो की मौत

हरदोई जिले में सवायजपुर मार्ग पर बाइक सवार दोस्तों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में दोनों दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में शामिल एक युवक भाजपा नेता का पुत्र है। घटना शुक्रवार देर रात हुई है। सांडी थाना क्षेत्र के सदुल्लापुर मे मजरा खेरवा अमजदपुर निवासी अभिराम सिंह साधन सहकारी समिति सैतियापुर के अध्यक्ष और भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक हैं। वह परिवार के साथ शहर में बावन चुंगी पर किराए के मकान में रहते हैं।

उनका पुत्र अभय सिंह (18) 12वीं की पढ़ाई पूरी कर गांव में खेती का काम संभालता था। अभिराम के मुताबिक शुक्रवार देर रात अभय अपने दोस्त शहर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी मोहित सक्सेना (20) के साथ बाइक से हरदोई आ रहा था। मोहित सैतियापुर में शराब के ठेके के पास कैंटीन चलाता था। हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर बिसकुला और समुदा के बीच किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार सिर के बल सड़क पर जा गिरे। हेलमेट न लगाए होने के कारण सिर में गंभीर चोटें आईं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...