सहारनपुर में आय से अधिक संपत्ति मामले में सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर रडार पर हैं। ब्रिजेश नगर में चार-चार मकान और 12 बीघे में फार्म हाउस है। पुलिस में रहते हुए प्रेमवीर सिंह राणा ने अकूत संपत्ति इकट्ठा की। यह खुलासा मेरठ की विजिलेंस टीम की जांच में हुआ है।
सात घंटे तक टीम ने एक-एक दस्तावेज खंगाला। सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर प्रेम सिंह राणा बागपत क्षेत्र के निरपुड़ा गांव के रहने वाले हैं। यह विवाद नया नहीं है, बल्कि वर्ष 2021 में प्रधानी का चुनाव होते ही शुरू हो गया था।
वह सहारनपुर, मेरठ, नोएडा और शामली जिले के कई थाना में प्रभारी निरीक्षक रह चुके हैं। इस दौरान उन पर अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे। प्रेमवीर पर जांच में 2.92 करोड़ रुपये की संपत्ति सामने आई थी। विजिलेंस एसपी डॉ. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा के आवास और फार्म हाउस पर विभाग के 31 सदस्य, पुलिस, चार भवन मूल्यांकन कर्ता ने कार्रवाई की है। शेखपुरा कदीम गांव स्थित एक फार्म हाउस, तीन संबंधित जमीन व गोशाला मिली। करीब 9.60 लाख का सामान मिला। फार्म हाउस की वर्तमान कीमत करीब 10.50 करोड़ रुपये है। 23 बैनामे कृषि एवं आवासीय प्लॉटों के पाए गए। एक-एक स्कार्पियो, डिजायर और बाइक मिली। छापे की कार्रवाई के दौरान करीब 14.38 करोड़ रुपये की संपत्ति पाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें