भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर पंजाब में नया शीशमहल बनवाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने सैटेलाइट तस्वीर शेयर कर दावा किया कि चंडीगढ़ के सेक्टर दो में उन्हें आलीशान सरकारी कोठी मिली है, जबकि आम आदमी पार्टी ने इसे फर्जी बताया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भारतीय जनता पार्टी ने एक और 'शीशमहल' बनवाने का आरोप लगाया है। दिल्ली भाजपा ने 'गूगल अर्थ' वाली एक सैटेलाइट तस्वीर शेयर करते हुए आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने अब पंजाब में शीशमहल तैयार करवा लिया है।
भाजपा के दावों को आम आदमी पार्टी ने फर्जी बताया है। इतना ही नहीं आप ने भाजपा से अलॉटमेंट लेटर दिखाने की चुनौती दी है। दिल्ली आप के एक्स हैंडल पर लिखा गया है कि, 'जब से प्रधानमंत्री की फर्जी यमुना की कहानी पकड़ी गई है, बीजेपी बौखला सी गई है। और बौखलाहट में बीजेपी आजकल सबकुछ फर्जी कर रही है।
फर्जी यमुना, फर्जी प्रदूषण के आंकड़े, फर्जी बारिश के दावे, और अब फर्जी 7 स्टार दावा। बीजेपी का फर्जी दावा है कि चंडीगढ़ में 7 स्टार घर बनवा दिया, लेकिन चंडीगढ़ का एडमिनिस्ट्रेशन तो बीजेपी के पास है। वही कुछ बनवा सकते हैं कोई और नहीं। बीजेपी का फर्जी दावा है कि केजरीवाल जी को कोई घर अलॉट हो गया है, तो कहां है अलॉटमेंट लेटर? सीएम के कैंप ऑफिस की तस्वीर साझा करके कुछ भी फर्जी दावा कर रही है बौखलायी हुई बीजेपी।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें