नोएडा। नोएडा के पार्क चाहे वह औद्योगिक क्षेत्र के हो या आवासीय सेक्टरों के दिन ढलते ही मय खानों में तब्दील हो जाते हैं। सभी आवासीय सेक्टर में पार्क अय्याशी का अड्डा बने हुए हैं चुकि सेक्टर में ज्यादातर पार्क अंदर की और बने हुए हैं, शाम होते ही प्रेमी जोड़े वहां आने शुरू हो जाते हैं और वहीं पर बैठकर अश्लील हरकतें शुरू कर देते हैं नजारा देखकर पार्कों में टहलने निकालने लोग धीरे-धीरे वहां से खिसकने जाते हैं और प्रेमी जोड़ों के अलावा इन पार्कों में कोई भी नहीं रह जाता। इसके अलावा पार्कों में शराबी श्याम से ही आने शुरू हो जाते है और रात में मयखानो में तब्दील इन पार्को का इस्तेमाल करते है। सेक्टर 27, 26, 19, 20, 11, 12 आदि इनमे शामिल है। सेक्टर 27 में आई ब्लॉक व् डी ब्लॉक के पार्क हर सुबह खाली बोतले व् कैन देखकर इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि रात में पार्को का इस्तेमाल मयखानो के तोर पर किया जा रहा है। वही आसपास रहने वाले लोग पार्को में इस प्रकार शराबी व् असामाजिक तत्वों के आने से परेशान है और पुलिस प्रशाशन और RWA से इसकी शिकायत के रहे है।