रविवार, 2 फ़रवरी 2025

Jobs


 

DRK Consulting


 

Tarun Bhardwaj


 

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

 ग्रेटर नोएडा। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से सोने के जेवरात, पासपोर्ट, विदेशी मुद्रा समेत चोरी का अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों ने ही सेक्टर गामा दो स्थित एक जज के घर को भी निशाना बनाया था। आरोपियों की पहचान विंशु निवासी जमिया फतेहपुर, राशिद निवासी सैमरी संभल, सचिन व अशोक कुमार निवासी ग्राम बैर हमीरपुर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना विंशु है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया हैं।


एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि गामा-2 स्थित एक बंद मकान से चोरों ने लाखों रुपये का सामान चोरी किया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन कोई सबूत नहीं मिले। उसके बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई। जिसमें गिरफ्तार आरोपी दिखे। संदिग्ध होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया। आरोपी राज मिस्त्री या मजदूर बनकर सोसाइटियों और सेक्टरों में रेकी करते है। उसके बाद बंद घरों को अपना निशाना बनाते थे। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अब तक 6 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुके है। गामा-2 में एक जज के घर पर चोरी की थी।

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

 

धर्मपरिवर्तन का बनाया दबाव

कानपुर में बजरिया निवासी युवक ने धर्म छिपाकर छात्रा से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद गाली गलौज कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। मामले की शिकायत लेकर युवक के घर पहुंची, तो उसे बड़े भाई ने भी छेड़खानी करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
मूलरूप से छत्तीसगढ़ के सरगुजा निवासी युवती काकादेव में रहकर पढ़ाई करती है। युवती ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसकी पहचान बजरिया के कंघीमोहाल निवासी सूरज से हुई थी। युवक ने उसे प्रेमजाल में फांस लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा।
सूरज का असल नाम जुबैर अहमद है
कुछ समय बाद जब युवती ने शादी के लिए कहा, तो सूरज ने गाली गलौज कर मारपीट की। युवती एक दिन उसके घर पहुंची, तो पता चला कि सूरज का असल नाम जुबैर अहमद है। गैर समुदाय होने के बाद भी जब उसने शादी की बात कही तो जुबैर ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

बुरी नीयत से हाथ पकड़कर कमरे में खींचा
मना पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जुबैर की शिकायत लेकर जब वह उसके बड़े भाई फुजेल अहमद के पास पहुंची, तो उसे बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर अपने कमरे में खींच लिया। कमरे में बदसलूकी की। विरोध पर धक्के मारकर घर से निकाल दिया।

पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
इसके बाद छात्रा ने बजरिया थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की तहरीर पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न, धर्मपरिवर्तन समेत अन्य गंभीर धारओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

 टीपीनगर में कक्षा पांच की छात्रा से घर के पास दूसरे मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। परिजन और मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग के लिए हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। टीपीनगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड स्थित एक कालोनी में 12 वर्षीय छात्रा रहती है। वह कक्षा पांच में पढ़ती है। बृहस्पतिवार को घर से स्कूल के लिए निकली लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। दोपहर में वह वापस घर पहुंची। शनिवार को परिजनों को कुछ शक हुआ तो मां ने पूछताछ की। मां को बताया कि घर के पास दूसरे मोहल्ले में रहने वाला एक युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया।

Good Morning


 

गोरखपुर: अवैध निर्माण कर चल रहा था होटल व हुक्का बार, बिल्डिंग सीज

 शाहपुर क्षेत्र में एक बिल्डिंग में अवैध निर्माण कर फ्लाई इन होटल व रेस्टोरेंट/हुक्का बार जीनस बॉटल चल रहा था, जिसे शनिवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने सील कर दिया। शाहपुर में गीता वाटिका के पास अनुराग सिंह के फ्लाई इन होटल के ऊपरी तल पर हुक्का बार का संचालन हो रहा था। अनिरुद्ध ओझा की ओर से इसका संचालन किया जा रहा था। 10 जनवरी को छापा मारकर पुलिस ने इसे पकड़ा था।

भदोही मुठभेड़: 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

 देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में भदोही पुलिस को सफलता मिली है जिसमें 25 हजार का इनामियां हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस अब इस अपराधी से इसके पूरे नेटवर्क का राजफाश करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात शाम पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बसही नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे और फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें जिबराईल के बाएं पैर में गोली लगी।

उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे (315 बोर) और चार कारतूस (दो जिंदा, दो खोखा) बरामद किए। वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। अभियुक्त जिबराईल थाना गोपीगंज का हिस्ट्रीशीटर है और कई मामलों में वांछित था। वह वाहन चोरी के बाद चोरी के वाहनों से पशु तस्करी करता था। पुलिस दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

यूपी के एमएसएमई सेक्टर को मिली तवज्जो, खुलेंगी 2100 नई इकाइयां

 अर्थव्यवस्था विकास के दूसरे इंजन के रूप में 5.7 करोड़ एमएसएमई पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इनमें एक करोड़ से अधिक पंजीकृत एमएसएमई यूपी में हैं, जो 7.5 करोड़ लोगों को रोजगार दे रही हैं। ये उद्यमी हमारी जीडीपी में 36% योगदान दे रहे हैं। आम बजट में एमएसएमई सेक्टर पर की गई घोषणाओं से यूपी में 2000 से ज्यादा बड़ी इकाइयों का जन्म होगा। वहीं, सुरक्षा दायरा बढ़ने से 40 लाख इकाइयों की राह आसान होगा। 10 लाख युवाओं के लिए रोजगार पैदा होंगे और 50 हजार महिलाओं को उद्यमी बनने का मौका मिलेगा।

निवेश सीमा में 2.5 गुना वृद्धि और टर्नओवर सीमा में दो गुना वृद्धि से एमएसएमई क्षेत्र में निवेश और रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही तकनीक व नवाचार को अपनाने को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे यूपी में छोटी इकाइयों का आकार बढ़ेगा। मध्यम उद्यम की टर्नओवर सीमा 250 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये होने से यूपी में ही इस साइज की 2,100 से ज्यादा इकाइयां बढ़ने का अनुमान है।

उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (यूआरसी) पोर्टल पर पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमों को 5 लाख रुपये की सीमा के साथ कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। पिरामिड के निचले स्तर के उद्यमों को परेशानी मुक्त ऋण का प्रावधान यूपी में 10 लाख युवाओं के लिए रोजगार की नई राह खोलेगा। वहीं, पहली बार उद्यम करने वाली पांच लाख महिलाओं और एससी/एसटी उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये के टर्म लोन के प्रावधान से प्रदेश की 50 हजार ऐसी महिलाएं उद्यमी के रूप में सामने आएंगी, जिन्हें कदम-कदम पर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

महाकुंभ: भगदड़ के दर्द से कराहते लोग, इलाहाबादियों को शर्म न आई; यूं ठगते रहे, "आपदा में अवसर ": मोदी के मन्त्र को सार्थक कर दिया सनातनियो ने

 जिनकी लोग सराहना कर रहे थे, उन्हें आशीष दे रहे थे। मन से दुआ दे रहे थे। इसी बीच 29 जनवरी को शाम से कुछ ऐसे तत्व सक्रिय हुए, जो आपदा में अवसर ढूंढ रहे थे। वह परेशान, हतप्रभ श्रद्धालुओं पर गिद्ध नजरें गड़ाए बैठे थे, कि कैसे उनकी मजबूरी का फायदा उठाया जाए और कैसे उन्हें लूटा जाए। वह भारत की आत्मा 'अतिथि देवो भव:' के संकल्प को भूल चुके थे। ठीक उसी प्रकार जैसे जब कोरोना महामारी आई तो कुछ पैसों के भेड़िए रेमिडीसिवर और अन्य जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी करने में जुट गए थे। उसी प्रकार जब तीर्थराज कहे जाने वाले प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लोग परेशान हुए, हतप्रभ हुए, अपनों से बिछड़ गए, बेहाल थे, तो कुछ तत्व इन्हें लूटने के लिए सड़कों पर उतरे। इन दृश्यों को देखकर एक बार फिर कोरोना के दौरान के लोगों को लूटे जा रहे दृश्य ताजा हो गए। 

कैमरे में कुछ ऐसे दृश्य कैद हुए, जिन्हें देखकर मानवता शर्मसार हो गई। ऐसा महसूस हुआ कि इन पैसों के भूखे भेड़ियों को वाकई संवेदनाएं मर चुकी हैं। यह सच्चाई हैरान करने वाली थी, लेकिन थी तो सच्चाई ही। भगदड़ के बाद परेशान लोग अपनों को ढूंढ रहे थे। पैदल चलकर थक चुके थे। थकावट की वजह से कई यात्री इस हाल में थे कि एक कदम भी चलना दूभर था। ऐसे में कुछ तत्व उन यात्रियों को बाइक पर उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ने की बात कहते। फिर इनसे सौदा तय करते। एक हजार से लेकर दो हजार तक प्रति व्यक्ति उनसे वसूल कर रहे थे। 

चूंकि अधिकतर जगहों पर बाइक जाने की अनुमति नहीं थी, इसके बाद भी यह असामाजिक तत्व लोगों को मौके तक पहुंचाने की बात कहकर पैसे की उगाही कर रहे थे। सौदा तय करने के बाद उन्हें 1-2 किमी तक ले जाकर छोड़ देते और कहते बस आगे ही संगम है, या आगे ही स्टेशन है, या अस्पताल है। यानी जिसको जहां जाना होता था, उनकी मंजिल बताकर रफू चक्कर हो जाते। जब वह परेशान लोग वहां मौजूद लोगों से बात करके अपना पता पूछते, तब उन्हें पता चलता कि वह तो अपनी मंजिल से काफी दूर हैं। वास्तव में इनके साथ ठगी की गई है। 

इस तरह की लूट की घटनाएं जब बढ़ीं तो इसकी शिकायत अधिकारियों से हुई। इसके बाद चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों तक यह संदेश आया कि ऐसे लोगों की पहचान करें और कार्रवाई करें। बालशन चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ऐसे कई बाइक सवारों को पकड़ा जो बाइक पर 2-2, 3-3 सवारियां ढो रहे थे। यहां अचंभित करने वाली बात यह रही कि उन्होंने श्रद्धालुओं से पैसे के साथ एक बात यह भी तय कर ली थी कि कोई पुलिसकर्मी पकड़े और पूछे तो यह बताना कि यह हमें फ्री में छोड़ने जा रहे हैं। यह सेवा कर रहे हैं। पूछताछ में यह बात सामने आई तो लोग इन शातिरों के दिभागी चाल को सोचकर अचंभित रह गए। यानी यह श्रद्धालुओं को ठग भी रहे थे और समाजसेवी भी कहलाना चाहते थे। 


रामनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, चार पहिया वाहनों को किया गया प्रतिबंधित

 वसंत पंचमी के अवसर पर रामनगरी में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। 10 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं और सरयू में डुबकी लगाकर मठ मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं के जय घोष से रामनगरी गूंजने लगी थी।

हनुमानगढ़ी में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। करीब डेढ़ किलोमीटर तक कतार लगी हुई है। वहीं रामलला के दरबार में भी जयकारे गूंज रहे हैं। राम मंदिर सुबह 5:00 बजे से ही खोल दिया गया था ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकें। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या धाम में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।


प्रयागराज महाकुंभ के श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह रामनगरी में निरंतर जारी है। शुक्रवार को भी आठ लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे और सरयू स्नान कर मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। वसंत पंचमी के दिन अयोध्या में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। सुरक्षा कड़ी करते हुए अयोध्याधाम में यातायात डायवर्जन लागू है।


देश के हर राज्य से आ रहे हैं श्रद्धालु
अयोध्या में पूरा देश उमड़ रहा है। प्रयागराज से अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं में तकरीबन देश के हर राज्य के श्रद्धालु शामिल होते हैं। कुछ विदेशी व एनआरआई श्रद्धालु भी आ रहे हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्था के चलते सरयू घाट, राम मंदिर व हनुमानगढ़ी में स्नान, दर्शन-पूजन करने के लिए पांच से आठ किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। रामलला के दरबार में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोग प्रसाद भी वितरित किया जा रहा है। प्रसाद पाकर भक्त तृप्त नजर आते हैं।

भगदड़: सीएम योगी ने कहा हादसे के जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज

 मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर हादसे के जिम्मेदार और शिथिलता बरतने वाले अफसरों व कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय है। इसमें ज्यादातर पुलिसकर्मियों के होने की बात कही जा रही है। सीएम योगी ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन सेक्टरों से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं, वहां वरिष्ठ अधिकारी खुद जाएं। वरिष्ठ अधिकारियों को टीम के साथ ड्यूटी पर लगाएं। उनके लिए वहीं टेंट और खाने-पीने की व्यवस्था करें। कहीं भी भीड़ एक-दूसरे को क्रॉस करती नजर न आए। दो अधिकारी कंट्रोल रूम से निगरानी करें। बाकी सीमा, शहर और मेला क्षेत्र में व्यवस्था दुरुस्त करें। दो और तीन फरवरी हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगी। प्रमुख स्नान पर्वों और उसके पहले व बाद में कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं लागू होगा।

सीएम ने कहा, वसंत पंचमी पर पूर्वी यूपी, बिहार और नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसे देखते हुए व्यवस्थाएं की जाएं। वहीं, उन्होंने झूंसी क्षेत्र के आसपास रहने वाले संदिग्ध लोगों के पुलिस सत्यापन पर भी जोर दिया। कहा कि अतिक्रमण भी दुर्घटना का कारण बनता है। ऐसे में स्ट्रीट वेंडर्स सड़क पर न दिखाई दें।

Limiting the Gandhi Family's Role

India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...