आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर मौत

तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों में हुई। पुलिस ने दोनों ही मामलों पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को अस्पताल लाकर पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार पहली घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बैरिहा गांव में हुई, जहां 28 वर्षीय महिला मीना नापित मवेशियों के लिए चारा काटने जंगल की ओर गई थी, तभी तेज बारिश हुई और आसमान में गड़गड़हट शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए महिला वहां से दौड़ी और कुछ ही दूर स्थित एक महुआ के पेड़ के नीची जा कर खड़ी हो गई। 

तभी आकाशीय बिजली महुआ के पेड़ के समीप गिर गई, जिसकी चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जंगल में और भी लोग मौजूद थे, लेकिन महिला से काफी दूर थे। बिजली गिरने के बाद जंगल में अन्य मौजूद लोग घटनास्थल पहुंचे, जहां महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज