स्थानांतरण के बाद भी वर्षों से तैनात अधिकारी-कर्मचारी होंगे निलंबित : नंदी

 नोएडा। स्थानांतरण के बाद भी नोएडा में जमे अधिकारी-कर्मचारी निलंबित होंगे। विभागीय कार्रवाई के बाद उनकी बर्खास्तगी की संस्तुति भी की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री ने पिकअप भवन सभागार लखनऊ में नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में सीधे तौर पर यह बात कहीं। उन्होंने कहा, कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए ही स्थानांतरण की प्रक्रिया निर्धारित की गई है, जो भी अधिकारी व कर्मचारी स्थानांतरण के नियमों का पालन नहीं करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

मंत्री ने कहा, अगर महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों-कर्मचारियों की कमी है तो प्रतिनियुक्ति के आधार पर भर्ती के लिए नोएडा प्राधिकरण विज्ञापन निकाले।  बैठक में औद्योगिक विकास के प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर, प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, एसीईओ वंदना त्रिपाठी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज