सोमवार, 19 अगस्त 2024
गुरुवार, 15 अगस्त 2024
सेक्टर 112 आर डब्लू ए ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
नोएडा। नोएडा में लगभग सभी आर डब्लू ए ने स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सेक्टर 112 में भी 15 अगस्त के दिन ध्वजा रोहन कर मिठाईया बांटी व् बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक तरुण भरद्वाज व् आर डब्लू ए अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने ध्वजा रोहन किया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक तरुण भरद्वाज ने सभी सेक्टर वासियो को सम्बोधित करते हुए देश की आजादी के वीर बलिदानी सपूतो को याद किया व् कहा कि आजादी का मतलब कुछ लोग गलत ले रहे है आजादी का सही अर्थ है कर्तव्य और जिम्मेदारी। उन्होंने कहा कि हमें इतिहास से सीख लेते हुए देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक तरुण भरद्वाज व् आर डब्लू ए अध्यक्ष नागेंद्र यादव और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और टीम में शामिल मोहित यादव, अमित यादव, अनिल यादव, आर के शर्मा, धीरेन्द्र वर्मा, दीपक दत्ता भरद्वाज, विकास चौधरी, अरविन्द आदि सभी सेक्टर वासिओ को बधाई देते हुए सफल कार्यक्रम सेक्टर की भलाई के लिए प्रयासों की तारीफ की।
नॉएडा प्राधिकरण के CEO ने ध्वजारोहण किया
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सैक्टर 6 स्थित इंदिरा गाँधी कला केंद्र के परिसर में नौएडा प्राधिकरण द्वारा ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
थाना इंचार्ज की कुर्सी पर बैठ गया बंदर, पुलिसकर्मी ने दी सलामी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामनगरी में एक ऐसा दृश्य नजर आया जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर राम जन्म भूमि थाने की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें राम जन्मभूमि थाना इंचार्ज की कुर्सी पर अचानक बंदर आकर बैठ गया है। इस पर एसओ रामजन्म भूमि देवेंद्र पांडे बंदर को सलामी देते नजर आ रहे हैं। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
उन्होंने कहा कि बंदर हनुमान जी का प्रतिरूप है इसीलिए उनको सलामी दी है। इस पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि पुलिसकर्मी ने अपने सीनियर की कुर्सी का सम्मान किया तो कुछ ने कहा कि पुलिसकर्मी ने हनुमान जी को सलामी दी। #Hinduism
UP: लड्डू खाकर बेहोश हुईं महिला जज, दुकान मालिक-कर्मचारियों पर केस
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित नीलकंठ स्वीट्स के मालिक व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि यहां से खरीदे बूंदी के लड्डू खाने से लखनऊ जिला न्यायालय में तैनात एडिशनल जिला जज (एडीजे) कु. मंजुला सरकार, उनकी बहन व नौकरानी बीमार हो गई। एडीजे को तो अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। पुलिस से की शिकायत के मुताबिक गोमतीनगर विस्तार निवासी एडीजे मंजुला सरकार ने 31 जुलाई को शाम साढ़े विजयखंड स्थित मिठाई की दुकान से 250 ग्राम बूंदी के लड्डू और अन्य मिठाई खरीदी थी। घर पहुंचकर उन्होंने, उनकी बहन मधुलिका और नौकरानी अनीता ने लड्डू खाए। तीनों की तबियत बिगड़ गई।
ईरान ने दी शुभकामनाएं
ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान मित्र राष्ट्र और भारत गणराज्य की सरकार को उनके स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देता है। सर्वांगीण संबंधों को मजबूत करना दोनों देशों के आपसी एजेंडे में है।'
अमेरिका ने दी भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
अमेरिका के राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन ने दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों के उज्ज्वल भविष्य की भविष्यवाणी की। साथ ही कहा कि दोनों देश एक गहरा रिश्ता साझा करते हैं, जो लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानव गरिमा के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है।
मंगलवार, 13 अगस्त 2024
शुक्रवार, 9 अगस्त 2024
ठगों : बड़ी कंपनियों के नाम पर करते वसूली, 15 आरोपी गिरफ्तार
अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने खुलासा किया है। सेक्टर 59 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर के संचालक समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले मास्टरमाइंड मुंबई निवासी निखिल राणा समेत 15 आरोपियों को दबोच लिया है। यह जालसाज अमेरिकी नागरिकों को टारगेट कर उनके कंप्यूटर लैपटॉप पर पॉप अप मैसेज भेजते थे और सिस्टम को हैक कर देते थे। इसके बाद तकनीकी सहायता के नाम पर माइक्रोसॉफ्ट या अन्य बड़ी कंपनियों के नाम पर वसूली करते थे। अमेरिकी नागरिकों से जालसाज क्रिप्टो करेंसी में रकम लेते थे और बाद में उसे कैश करते थे। पुलिस पूछताछ में मास्टरमाइंड ने बताया कि वह एक महीने से नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था और इसके पहले वह मुंबई में इसी तरह का काम कर रहा था।
मारपीट कर तीन तलाक दे विवाहिता को घर से निकाला
थाना कोतवाली छर्रा के मोहल्ला किला निवासी एक विवाहिता को ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। थाना क्वार्सी के पटवारी नगला निवासी जाहिद पुत्र शम्मी ने अपनी पुत्री रेशमा बेगम की शादी लगभग तीन माह पूर्व कस्बा छर्रा के मोहल्ला किला निवासी अंसार पुत्र समसुद्दीन के साथ की थी। शादी के लगभग एक माह बाद से ही ससुरालीजनों ने दहेज की मांग करते हुए विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग की तिथियां जारी, 20 अगस्त से शुरू होगा पंजीकरण
UP NEET UG 2024: यूपी के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। पंजीकरण प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होने वाली है। उम्मीदवार विस्तृत कार्यक्रम नीचे जान सकते हैं। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (DMET), उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातक (UP NEET UG 2024) काउंसलिंग के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। शेड्यूल के अनुसार, यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 20 अगस्त को खुलेगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in. के माध्यम से काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। शेड्यूल के मुताबिक, यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 अगस्त तक जारी रहेगी। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटे की 85 फीसदी सीटों और निजी मेडिकल कॉलेजों में सभी एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर प्रवेश नीट यूजी मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
UP News: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को मुस्लिम जमात का खुला समर्थन
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड को लेकर एक बिल सांसद में लाई है। इस बिल से भूमाफिया से मिलकर वक्फ की संपत्ति को बेचने व लीज पर देने के कारोबार पर लगाम लगेगी। केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड से संबंधित एक कानून बनाने की प्रक्रिया में वक्फ संशोधन बिल पेश किया है। जिसका सुन्नी सूफी बरेलवी मुसलमानों के संगठन मुस्लिम जमात ने खुला समर्थन देने का एलान किया। कहा गया है कि ये वक्फ बोर्ड संशोधन बिल मुसलमानों की आर्थिक तंगी को दूर करेगा। बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की बैठक शुक्रवार को ग्रांड मुफ्ती हाउस में हुई। इसमें वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड को लेकर एक बिल सांसद में लाई है। इस बिल से भू माफिया से मिलकर वक्फ की संपत्ति को बेचने व लीज पर देने के कारोबार पर लगाम लगेगी।
सीएए के तहत नागरिकता के आवेदकों को आ रहीं दिक्कतें
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि केंद्र या राज्य सरकारों या भारत में अर्ध न्यायिक निकाय की ओर से जारी जारी ऐसा कोई भी दस्तावेज स्वीकार किया जाएगा, जो यह साबित करता है कि माता-पिता, दादा-दादी या परदादा- परदादी तीन देशों में से किसी एक के नागरिक हैं या थे। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के तहत जारी नियमों पर स्पष्टीकरण जारी किया। सीएए के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश या पाकिस्तान से आने वाले उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने घोषणा की कि केंद्र या राज्य सरकारों या भारत में अर्ध न्यायिक निकाय की ओर से जारी जारी ऐसा कोई भी दस्तावेज स्वीकार किया जाएगा, जो यह साबित करता है कि माता-पिता, दादा-दादी या परदादा- परदादी तीनों देशों में से किसी एक के नागरिक हैं या थे।
धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। संविधान के अनुच्छेद 67 के तहत विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा।
लोकसभा ने भारतीय वायुयान विधेयक को दी मंजूरी
लोकसभा ने शुक्रवार को 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने और विमानन क्षेत्र में कारोबार को और आसान बनाने के लिए एक विधेयक पारित किया। भारतीय वायुयान विधेयक 2024 में अनावश्यकताओं को दूर करने और विमान अधिनियम, 1934 को बदलने का प्रावधान है - जिसे 21 बार संशोधित किया गया है। निचले सदन में विधेयक को पारित करने के लिए पेश करते हुए, नागरिक विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि मंत्रालय हवाई किराए में बढ़ोत्तरी समेत लोगों की शिकायतों को दूर करने और समय पर प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए एक बेहतर ऑनलाइन तंत्र स्थापित करेगा।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर विपक्ष की चुप्पी 'दुर्भाग्यपूर्ण'- अनुराग ठाकुर
भाजपा सांसदों ने शुक्रवार को विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति पर उनकी चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण है। बांग्लादेश में सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद से हिंसा में कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यवसायों में तोड़फोड़ की गई है, जिससे नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर उनकी सरकार के खिलाफ घातक विरोध प्रदर्शनों के बाद देश में उथल-पुथल मच गई है। लोकसभा के शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर यह आरोप लगाकर हमला करने की कोशिश की कि उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा, जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कार्यभार संभाला था, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी थी, लेकिन साथ ही उन्होंने उनसे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा था।
लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। संसद का मौजूदा सत्र 12 अगस्त को समाप्त होने वाला था, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। वहीं आज ही राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले ओम बिरला ने कहा कि सदन की उत्पादकता 130 प्रतिशत से अधिक रही। इस सत्र के दौरान सदन ने वित्त विधेयक, 2024 और विनियोग विधेयक, 2024 सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए - जो केंद्रीय बजट के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसके अतिरिक्त, जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक, 2024 और भारतीय विमान विधेयक, 2024 पारित किए गए चार विधेयकों में से थे। सत्र में वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन के लिए एक विधेयक भी पेश किया गया, जिसे बाद में इसके प्रावधानों पर विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच संसद की एक संयुक्त समिति को भेज दिया गया।
ट्रम्प ने हैरिस की बुद्धिमत्ता पर सवाल उठाए
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने मार-ए-लागो एस्टेट में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्होंने उनके साथ तीन बहसों के लिए सहमति जताई है; एबीसी ने पुष्टि की है कि वह 10 सितंबर को एक बहस की मेजबानी करेगा।
रूस-यूक्रेन युद्ध : सुपरमार्केट हमले में मरने वालों की संख्या 12 हुई
यूक्रेन का कहना है कि रूसी तोपखाने ने पूर्वी शहर कोस्टियनटिनिव्का में एक सुपरमार्केट और डाकघर पर हमला किया, जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और 44 घायल हो गए।पेंटागन का कहना है कि यूक्रेन का रूस में प्रवेश, कीव द्वारा अमेरिकी हथियारों के उपयोग के संबंध में अमेरिकी नीति के अनुरूप है।रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने यूक्रेनी सैनिकों द्वारा क्षेत्र पर हमला करने के कारण कुर्स्क में संघीय आपातकाल की घोषणा कर दी है। यूक्रेन ने अग्रिम मोर्चे से सैकड़ों किलोमीटर पीछे लिपेत्स्क स्थित रूसी हवाई अड्डे पर बड़ा हवाई हमला किया है ।
गुरुवार, 8 अगस्त 2024
मिडिल ईस्ट में हालात बिगड़े तो गंभीर परिणाम होंगे: अमेरिका
मिडिल ईस्ट में जंग के हालात बने हुए हैं. ईरान और इजरायल के बीच जहां भारी तनाव देखा जा रहा है, वहीं लेबनान के हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच कभी भी लड़ाई छिड़ सकती है. ऐसे में अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के लेकर चेतावानी दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि ईरान और इजरायल को और इजरायल को सूचित किया गया है कि उनके बीच संघर्ष नहीं बढ़ना चाहिए ये किसी के भी हित में नहीं हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ''हम मध्य पूर्व में तनाव कम करने और संघर्ष को फैलने से रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में हम इस के भागीदारों के साथ लगातार संपर्क में हैं. उनसे बातचीत में हमने एक आम सहमति सुनी है. किसी को भी इस संघर्ष को नहीं बढ़ाना चाहिए. हम सहयोगियों और भागीदारों के साथ गहन कूटनीति में लगे हुए हैं. ईरान और इजराइल को संघर्ष रोकने का संदेश दिया है.''
जाम से निजात के लिए डीएनडी लूप रोड में होगा बदलाव
नोएडा। जाम की समस्या को दूर करने के लिए डीएनडी लूप रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा। नोएडा से दिल्ली के बीच लिंक रोड व डीएनडी लूप रोड पर क्षमता से करीब साढ़े छह गुना अधिक वाहनों का दबाव है। इसके कारण आए दिन इस मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा चिल्ला से सेक्टर-18 फ्लाईओवर तक लिंक रोड के भी चौड़ीकरण का प्रस्ताव नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने प्राधिकरण को भेजा है। इससे करीब पांच लाख से अधिक वाहन चालकों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
दरअसल, डीएनडी लूप रोड और महामाया से चिल्ला बॉर्डर के बीच वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए करीब 70 हजार वाहनों की क्षमता वाली सड़क बनाई गई है। समय के साथ इन सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ता गया। मौजूदा समय में रोज करीब पांच लाख से अधिक वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। वाहनों की क्षमता इससे अधिक होने या किसी वाहन के खराब होने की हालत में स्थिति और खराब हो जाती है। डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद का कहना है कि वाहनों के अधिक दबाव को कम करने के लिए शहर के व्यस्ततम सड़कों का सर्वे कराया गया। इसमें डीएनडी लूप से नोएडा दिल्ली लिंक रोड पर सर्वाधिक दबाव है। कई स्थानों पर बॉटलनेक की स्थिति बन रही है। इसे दूर करने के लिए नोएडा प्राधिकरण डीएनडी लूप रोड को और चौैड़ा कराएगा।
100 करोड़ से ऊपर के बकाएदारों के विरुद्ध हो कार्रवाई
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने मंत्री नंदी के सामने नोएडा प्राधिकरण के बड़े बकायेदारों की सूची रखी। जिसमें 100 करोड़ से अधिक के बकाएदारों की संख्या अधिक होने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बड़े बकाएदारों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इसमें ग्रुप हाउसिंग और वाणिज्यिक बिल्डरों के अलावा दूसरे अन्य विभागों के आवंटी शामिल हैं।
स्थानांतरण के बाद भी वर्षों से तैनात अधिकारी-कर्मचारी होंगे निलंबित : नंदी
नोएडा। स्थानांतरण के बाद भी नोएडा में जमे अधिकारी-कर्मचारी निलंबित होंगे। विभागीय कार्रवाई के बाद उनकी बर्खास्तगी की संस्तुति भी की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री ने पिकअप भवन सभागार लखनऊ में नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में सीधे तौर पर यह बात कहीं। उन्होंने कहा, कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए ही स्थानांतरण की प्रक्रिया निर्धारित की गई है, जो भी अधिकारी व कर्मचारी स्थानांतरण के नियमों का पालन नहीं करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करे सरकार, हालात पर जताया दुख
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिंदुओं के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार पर पद्य विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने गहरा दुख जताया है। सरकार से अपील की कि बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के उपाय किए जाएं। इसके लिए सभी को एकजुट होना चाहिए। जगदगुरु ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार को बांग्लादेश के हिंदुओं की चिंता करनी चाहिए। अभी तक सरकार ने इस दिशा में जो कदम उठाए हैं, वह संतोषजनक हैं। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद कुछ ताकतें हिंदुओं को नुकसान पहुंंचा रही हैं। सरकार से अपील की कि हिंदुओं की चिंता करें। आह्वान किया है कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए देश की सभी ताकतें एकजुट हों। जगद्गुरु ने कहा कि जो बांग्लादेश में घटित हुआ वह दुखद है। बांग्लादेश में हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं। बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
बांग्लादेश में अव्यवस्था, अराजकता जारी
बांग्लादेश में अराजकता और अव्यवस्था इस कदर हावी हो गई है कि कई इलाकों में लोग खुद सड़कों पर उतरकर पहरा दे रहे हैं। राजधानी ढाका में कई घरों में लूट की घटनाएं हुई हैं, जिसके बाद लोग अपने-अपने इलाकों में खुद रातभर पहरेदारी कर रहे हैं। पुलिसकर्मी गायब हैं और कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। हालांकि सेना के जवान कुछ जगहों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। वहीं राजधानी ढाका की सड़कों से ट्रैफिक पुलिसकर्मी गायब हैं।
बांग्लादेश में जारी हिंसा और सरकार गिरने के बाद आई अस्थिरता का असर पश्चिम बंगाल के हावड़ा के मछली बाजार पर भी पड़ा है। दरअसल आयात-निर्यात बंद होने की वजह से बांग्लादेश से हावड़ा के मछली बाजार में आने वाली मछलियां कम हो गई हैं। इसके चलते मछली बाजार के व्यापारियों को रोजाना करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। हावड़ा के मछली बाजार में हिल्सा मछली की बहुत मांग है और बांग्लादेश से मछलियों के आयात में कमी से परेशानी बढ़ी है।
बांग्लादेश की सेना के प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने सेना मुख्यालय से मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि आज रात आठ बजे (बांग्लादेश के समय अनुसार) मोहम्मद यूनुस का अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ ग्रहण हो सकता है। शपथ ग्रहण समारोह में 400 लोग शामिल हो सकते हैं। जनरल वकार उज जमां ने उम्मीद जताई कि अगले तीन से चार दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि बीते कुछ दिनों में जिन लोगों ने हिंसा की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बांग्लादेश में स्थित भारतीय वीजा केंद्रों को अगले आदेश तक बंद रहेंगे। एक बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश में अस्थिर हालात को देखते हुए यह फैसला किया गया है। आवेदन की अगली तारीख की जानकारी जल्द ही मैसेज के जरिए दे दी जाएगी।
विनेश को राज्यसभा भेजना केवल राजनीतिक स्टंट: महावीर फोगाट
पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में आए हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है। इसके साथ उन्होंने सवाल उठाने हुए कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि विनेश फोगट को अयोग्य ठहराने का क्या कारण था। पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में खिलाड़ियों के साथ-साथ नेता भी आने लगे हैं। इस कड़ी में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि विनेश फोगट को अयोग्य ठहराने का क्या कारण था। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में एक राज्यसभा सीट खाली है। अगर मेरे पास बहुमत होता तो मैं उन्हें राज्यसभा भेज देता।
वही कांग्रेस के ही एक बड़े नेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्यों न इन्हे कांग्रेस से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोसित क्र दिया जाये... ताकि हुडा को भी प्रसशांता हो जाये।
बुधवार, 7 अगस्त 2024
नोएडा समेत कई इलाकों में तेज बारिश
दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। आसमान में घने बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़, द्वारका, आईजीआई हवाई अड्डे, जाफरपुर के अलावा एनसीआर के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान पहले से ही जारी कर दिया है।
नोएडा प्राधिकरण की कार्यवाही: अवैध बिल्डिंग पर चलाए बुलडोजर
दर्पण संवाददाता
नोएडा। नोएडा क्षेत्र में तकरीबन सभी ग्रामीण (गांव) में अवैध निर्माण जारी है। हरौला, नयावास, अट्टा, निठारी, चौड़ा -रघुनाथपुर, छालेरा, बरौला, बिशनपुर, सलारपुर सहित दर्जन भर गांव में अवैध रूप से निर्माण हो रहा है। ग्राम वासियों ने किराएदारी के लालच में सात -सात -8-8 मंजिल तक बना दी है। इसी पर सख्ती दिखाते हुए प्राधिकरण के सीईओ ने सख्त कार्रवाई कर इन्हें ध्वस्त करना शुरू कर दिया।
इसी कड़ी में प्राधिकरण में फेस वन के गांव को बक्श कर सीधा सलारपुर में खसरा नंबर 780 पर अवैध रूप से बनी ऊंची बिल्डिंग पर बुलडोजर कार्रवाई कर तोड़ दिया है। प्राधिकरण के अनुसार कई बार नोटिस भेजने के बावजूद जब अवैध निर्माण नहीं रोका गया, तब इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
वहीं सलारपुर निवासियों ने प्राधिकरण पर खास लोगों पर कार्रवाई का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि क्या केवल सलारपुर गांव में ही अवैध निर्माण किया जा रहा है। सलारपुर से पहले एक दर्जन से ज्यादा अन्य गांव मौजूद हैं जहां पर प्राधिकरण की जमीन पर भी कब्जा कर अवैध निर्माण है, वहां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने गांव निठारी का उदाहरण देकर बताया कि ग्राम वासियों ने मुआवजा उठाने के बाद भी कब्जा कर अवैध निर्माण किया हुआ है और करोड़ रूपया कमा रहे हैं, इनसे रिकवरी की जानी चाहिए, लेकिन प्राधिकरण कर्मियों के साथ मिली भगत होने के कारण उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती।
कुछ दिन पहले सीईओ ने अन्य गांव में भी दौरा किया व काफी बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे और निर्माण पाया गया। सलारपुर गांव में खसरा नंबर 595, 596 है 599, 595, 596, 601 से 609, 723 से 752, 779, 780 पर अवैध निर्माण भंगेल की खसरा नंबर 217, 221, 223, 225, 226 हाजीपुर गांव में खसरा नंबर 412 पर अवैध निर्माण किया हुआ है। जिसके ध्वस्तीकरण के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं सलारपुर वासियों ने हरौला गांव से मुहिम छेड़ने की मांग की है।
बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए सेना भेजें भारत: तरुण भारद्वाज
दर्पण संवाददाता
बांग्लादेश में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार को तत्वरित कार्रवाई करते हुए हिंदुओं व उनकी जान माल की रक्षा के लिए तुरंत सेना को भेजा जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज ने देश के प्रधानमंत्री से मांग की है कि बांग्लादेश में प्रधानमंत्री के हटने के बाद बड़ी भयानक स्थिति पैदा हो गई है। कट्टरपंथी, हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं और उन पर हमला कर रहे हैं, हिंदुओं की हत्याएं की जा रही है, उनके घरों को जलाया जा रहा है। इसके अलावा हिंदू मंदिरों पर भी हमला कर उन्हें तोड़ा गया है, आने वाले समय में संभावना यह भी है कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को पर बड़े पैमाने पर मुस्लिम कट्टरपंथी हमलावर हो जाए और व्यापक नरसंहार की स्थिति बन सकती है ऐसे में भारत की मौजूदा सरकार को हिंदुओं की रक्षा के लिए न केवल बांग्लादेश की सेना व सरकार पर दबाव बनाना चाहिए बल्कि अपनी सेना को भी बांग्लादेश भेजा जाना चाहिए।
देश की सेना केवल आतंकवाद की घटनाओं को रोकने के लिए नहीं बल्कि दुनिया भर में जहां कहीं भी हिंदू है को नुकसान व हितों का नुकसान की संभावना हो भेजा जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के नेता तरुण भारद्वाज ने कहा कि जो भी बांग्लादेशी हिंदू भारत आना चाहे उन्हें देश की नागरिकता भी तत्काल दी जाए।
Limiting the Gandhi Family's Role
India's political system is democratic, with no constitutional bar on family involvement in politics. However, the Gandhi family's d...
-
धर्मपरिवर्तन का बनाया दबाव कानपुर में बजरिया निवासी युवक ने धर्म छिपाकर छात्रा से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बा...



.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)
.jpg)









