अचानक सैलाब आया और परिवार के पांच लोग बह गए
लोनावाला में एक बांध के झरने में बहाव अचानक तेज़ होने से एक ही परिवार के पांच लोग बह गए.
इसके बाद के दृश्य बेहद विचलित करने वाले हैं, इसलिए बीबीसी इन्हें दिखा नहीं रहा.
तेज़ बहाव में फंसे दस में से पांच लोगों को बचा लिया गया, जबकि पांच अन्य बह गए. इनमें से चार लोग पुणे के थे, जबकि बाकी लोग आगरा के रहने वाले थे और घूमने के लिए आए हुए थे.
टिप्पणियाँ