वाहन बनाने वाली कंपनियों के हितों को साध रहा है NGT: तरुण भारद्वाज

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज  ने भूतल परिवहन मंत्री नितीश गडकरी को पत्र लिखकर कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल वाहनों के लिए क्रमशः 10 व 15 साल के नियम किसी भी प्रकार से ना तो देश हित में है और ना ही जनता के हित में। भारत जैसा विकासशील देश में वाहनों की उमर 10 साल व पेट्रोल वाहन की 15 साल से करना, कोई भी देशवासी उचित नहीं समझता है, और ना ही मानने को तैयार है। ऐसा प्रतीत होता है कि एनजीटी ने जनता की भावना के विरुद्ध व वाहन बनाने वाली कंपनियों के हितों को साधने की कोशिश की है। 

उन्होंने कहा दुनिया के किसी भी देश में ऐसे नियम नहीं है अगर वाहन फिट है और प्रदूषण नहीं कर रहा है तो उसे सड़कों पर चलने की इजाजत मिलती है और इसके लिए सरकार फिटनेस चेक करवाने का नियम बना सकती है ना कि वाहन को स्क्रब करने का।  एनजीटी का यह नियम ना केवल आम जनता की जेब पर भारी पड़ रहा है बलिक लाखों की तादाद में स्क्रैप किए गए वाहनों का कबाड़ करने व् डिस्पोज़ कराना भी बहुत बड़ी समस्या बन जाएगा।  

एक-एक पैसा जोड़कर आम व्यक्ति अपने व अपने परिवार के लिए वाहन खरीदना है और एनसीटी बिना जांचे परखे अपने हिसाब से आदेश पारित कर करोड़ों अरबों के वाहनों को कबाड़ घोषित कर रहा है, एनसीटी को जनता के हित मैं कार्य अथवा आदेश पारित करने चाहिए, ना की कार बनाने वाले या कारोबार करने वालों के लिए। 

प्रदूषण का बहाना लेकर एनजीटी ने आदेश पारित किया है कि एनसीआर में 10 और 15 वर्ष के बाद वाहन नहीं चलेंगे लेकिन ये ही वाहन बाहर जाते हैं तो वाहन प्रदूषण करना बंद कर देंगे और वहां चलाए जा सकते हैं,  एनजीटी का निर्णय एनसीआर क्षेत्र में रहने वाले 20 लाख परिवारों के प्रति अन्याय हैं और सीधे सादे तरीके से लोगो की कमाई पर लूट है। साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार से इस तुगलकी फरमान लेने को कहा अन्यथा जनता इस अन्याय पूर्ण नियम का विरोध करेगी और सरकार को इस काले कानून को वापसी के लिए बाध्य करेगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

सूरज बन जुबैर ने छात्रा से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जज के घर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

मेरठ में कक्षा 5 की छात्रा से दुष्कर्म

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज