राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का निधन
बंगलुरु। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 38 वर्षीय कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। अभिनेता आईसीयू में भर्ती थे। संसारी ने 2011 में कन्नड़ फील्ड रंगप्पा हॉगबिटना से फिल्मों में शुरुआत की थी. फिल्म नानू अवनाला अवलु ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारो में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिलाया।
टिप्पणियाँ